{"_id":"68ca0fc15275cef7f407eecd","slug":"ias-anamika-singh-is-the-new-divisional-commissioner-of-bareilly-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: आईएएस अनामिका सिंह बरेली की नई मंडलायुक्त, सौम्या अग्रवाल का हुआ तबादला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: आईएएस अनामिका सिंह बरेली की नई मंडलायुक्त, सौम्या अग्रवाल का हुआ तबादला
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 17 Sep 2025 07:03 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली से आईएएस सौम्या अग्रवाल का मंगलवार को तबादला हो गया। अब उनकी जगह आईएएस अनामिका सिंह नई मंडलायुक्त होंगी। अनामिका सिंह 2004 बैच की आईएएस हैं।

आईएएस अनामिका सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आईएएस अनामिका सिंह बरेली मंडल की नई मंडलायुक्त होंगी। वह फतेहपुर की रहने वाली हैं। इससे पहले वह बरेली में सीडीओ के पद पर भी कार्यरत रही हैं। मंडलायुक्त आईएएस सौम्या अग्रवाल का तबादला इसी पद पर प्रयागराज मंडल के लिए किया गया है।

Trending Videos
2004 बैच की आईएएस अनामिका सिंह वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में सचिव पद पर कार्यरत रहीं हैं। अपने प्रशासनिक करियर में उन्होंने अलग-अलग विभागों में महत्वपूर्ण कार्य किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मार्च 2023 से बरेली की मंडलायुक्त थीं सौम्या अग्रवाल
बरेली में तैनात सौम्या अग्रवाल ने दो मार्च 2023 को बरेली मंडल की मंडलायुक्त के रुप में कार्यभार संभाला था। अपने कार्यकाल में उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और अन्य कामों को प्राथमिकता दी। मंगलवार को सौम्या अग्रवाल का तबादला कर दिया गया।