सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Chandrashekhar Azad said UP is on the path of destruction the government has lost its sensitivity

बरेली में गरजे चंद्रशेखर आजाद: कहा- यूपी विनाश के रास्ते पर... खत्म हो चुकी हैं सरकार की संवेदनाएं

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 17 Sep 2025 05:04 PM IST
विज्ञापन
सार

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को बरेली के संजय कम्युनिटी हाल में प्रबुद्धजन सम्मलेन को संबोधित किया। इस दौरान चंद्रशेखर ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
 

Chandrashekhar Azad said UP is on the path of destruction the government has lost its sensitivity
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यूपी विकास के रास्ते पर नहीं, विनाश के रास्ते पर है। वाराणसी में जन्म के दो घंटे बाद नवजात और उसकी मां को अस्पताल से निकाल दिया गया। इस सरकार में संवेदनाएं खत्म हो चुकी हैं। मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है। कमजोर वर्ग के लोगों के अधिकारों को छीनने का काम किया जा रहा है। देश में नेपाल जैसे हालात हो रहे हैं। लोगों का सरकार से भरोसा उठ रहा है।

loader


बरेली में प्रबुद्धजन सम्मलेन को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि देश में सरकार कहती है हम चांद पर जा रहे हैं, जबकि हकीकत कुछ और है। जातिगत जनगणना में आर्थिक गणना भी की जाए। जातिगत जनगणना 1931 के बाद से संपूर्ण जनगणना नहीं हुई है। समय आ गया है कि धन धरती में बंटवारा होना चाहिए। मंडल कमीशन की सारी सिफारिशें लागू होनी चाहिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- E-Challan: बरेली मंडल के 32 हजार से अधिक लोगों को राहत, इस अवधि के सभी ई-चालान होंगे निरस्त

उन्होंने कहा कि संविधान पर खतरा मंडरा रहा है। हम लोग संविधान की वजह से सुरक्षित हैं। ये संविधान ही है कि हेडमास्टर का बेटा आज आपके सामने खड़ा है। आगे कहा कि लगातार सरकारी विभागों को बेचा जा रहा है। सरकारी विभागों में नौकरियों खत्म की जा रही है। इस निकम्मी सरकारी व्यवस्था ने बेड़ियां डाल रखी है।  

बैलेट पेपर से होना चाहिए चुनाव- आजाद 
नगीना सांसद ने कहा कि ईवीएम से लंबे समय से चुनाव हो रहे हैं। जनता का भरोसा कम हो रहा है। बैलेट पेपर से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों पर कुदरत की मार है। न जमीन बची न फसल, फिर छुट्टा पशुओं ने फसल को बर्बाद किया। अब गुलदार की वजह से किसान खेत में नहीं जा पा रहा है। बिजनौर में आठ साल के बालक का गुलदार ने मार दिया। अगले दिन नौ साल के बच्चे को, अगले दिन एक महिला को मार दिया। क्या गरीब, मजदूर, किसान की जान अहमियत नहीं रखती।

उन्होंने कहा कि देश का एक बड़ा हिसा गांव में रहता है। इन सरकारों को गरीबों के खून से सनी दीवारें नहीं दिखाई देती है। चारों तरफ से किसानों की आफत आ गई। यूरिया की व्यवस्था भी सरकार नहीं करा पा रही है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमें बाबा साहब की वजह से वोट का अधिकार मिला है। बेटियों को भी बेटों जितना मौका देना चाहिए। बेटियां पढ़ेंगी तो तीन पीढ़ियां सुधरेगी। 

संत पर साधा निशाना 
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मेरठ में एक कथा चल रही है। जो अपने आपको संत कहते हैं। मेरठ में आकर कहते हैं मिनी पाकिस्तान में आ गए हैं। पहले तो उनको दिखता नहीं है। वो खुद कहते हैं बचपन से मेरी आंखें नहीं हैं। जनता को उनसे ज्ञान लेना पड़ रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed