Meerut: सरधना के सलावा में साम्प्रदायिक तनाव, खूनी संघर्ष के बाद भारी पुलिस-बल तैनात, नौ घायल, DM-SSP पहुंचे
मेरठ के सरधना क्षेत्र के सलावा गांव में मछली पकड़ने को लेकर दो समुदायों में खूनी संघर्ष हो गया। नौ लोग घायल हुए, आठ की हालत गंभीर है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

विस्तार
मेरठ जनपद के थाना सरधना क्षेत्र के गांव सलावा में मंगलवार देर रात मछली पकड़ने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। धारदार हथियारों से हुए हमले में राजपूत समाज के नौ लोग घायल हो गए। इनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें: Murder: रिश्ते के ताऊ के बेटे से की थी शादी, भाइयों ने बहन को दी खौफनाक सजा, मासूम भांजे की सांसें छीन लीं
तनाव को देखते हुए एसपी देहात राकेश मिश्रा और एसडीएम उदित नारायण सिंह मौके पर डटे हुए हैं। प्रशासन ने गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
घटना के बाद मुस्लिम पक्ष के घरों में सिर्फ महिलाएं और बच्चे रह गए हैं। पुलिस ने आठ आरोपितों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
राजपूत पक्ष का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय ने तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना रखे हैं और गांव में बने मदरसे की भी जांच की मांग की गई है। वहीं, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि विवाद की शुरुआत कहासुनी से हुई और इसके बाद हिंदू पक्ष की भीड़ ने उनके घरों पर पथराव किया तथा महिलाओं के साथ अभद्रता की।
यह भी पढ़ें: सौरभ हत्याकांड: दवा विक्रेता ने दिया बयान, बुजुर्ग के साथ नींद की दवा खरीदने आई थी मुस्कान, जानें कौन था वो
घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए डीएम डॉ. वी.के. सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा गांव पहुंचे और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि शाम पांच बजे पूर्व विधायक संगीत सोम भी गांव का दौरा करेंगे।