सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   World Athletics Championships LIVE: Neeraj Chopra Qualifies for Final in First Attempt vs Arshad Nadeem

World Athletics Championship: अरशद नदीम ने पहले प्रयास में 76.99 मीटर थ्रो किया, नीरज चोपड़ा फाइनल में पहुंचे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 17 Sep 2025 05:20 PM IST
विज्ञापन
सार

नीरज का लक्ष्य लगातार दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने का है। वह ऐसा करने वाले इतिहास के सिर्फ तीसरे पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी बनेंगे।

World Athletics Championships LIVE: Neeraj Chopra Qualifies for Final in First Attempt vs Arshad Nadeem
नीरज और अरशद - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल फाइनल के लिए क्वालिफिकेशन का दौर जारी है। क्वालिफिकेशन राउंड के शीर्ष 12 एथलीट्स फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे। ग्रुप ए में शामिल नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 84.85 मीटर का शानदार थ्रो फेंककर गुरुवार को होने वाले भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। भारतीय स्टार एथलीट इस प्रतियोगिता के डिफेंडिंग चैंपियन हैं और खिताब का बचाव करना चाहेंगे। ग्रुप बी का क्वालिफिकेशन राउंड शुरू हो चुका है। पाकिस्तान के अरशद नदीम पर सभी की नजरें हैं।
loader
-->


ग्रुप बी का क्वालिफिकेशन राउंड जारी
अरशद नदीम ने पहले प्रयास में 76.99 मीटर थ्रो किया। वह दूसरे प्रयास में सुधार करना चाहेंगे। केन्या के जूलियस येगो ने 85.96 मीटर थ्रो के साथ पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

फाइनल के लिए कैसे करेंगे क्वालिफाई?
दोनों ग्रुप से एथलीट्स को तीन-तीन प्रयास मिलेंगे। या तो एथलीट्स को 84.50 मीटर का क्वालिफिकेशन मार्क पार करना होगा या फिर जितने एथलीट्स क्वालिफिकेशन मार्क पार करते हैं, उसके बाद उन्हें शीर्ष-12 में रहना होगा। उदाहरण के तौर पर अगर दोनों ग्रुप्स को मिलाकर पांच एथलीट क्वालिफिकेशन मार्क पार कर लेते हैं। तो फिर बाकी बचे एथलीट्स का सर्वश्रेष्ठ देखा जाएगा और उसमें से शीर्ष सात थ्रो वाले को फाइनल में एंट्री मिलेगी।

World Athletics Championships LIVE: Neeraj Chopra Qualifies for Final in First Attempt vs Arshad Nadeem
नीरज चोपड़ा - फोटो : PTI
नीरज ने इसके बाद कोई थ्रो नहीं किया
नीरज ने इसके बाद दूसरा और तीसरा प्रयास नहीं किया। क्वालिफिकेशन दौर में ग्रुप-ए में बाकी एथलीट्स के तीनों प्रयास के बाद नीरज तीसरे स्थान पर रहे। जूलियन वेबर ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रहे। वेबर ने अपने पहले प्रयास में 87.21 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। इसके बाद उनका दूसरा प्रयास 82.29 मीटर का रहा।

वहीं, पोलैंड के डेविड वेगनेर ने तीसरे प्रयास में 85.67 मीटर का थ्रो कर क्वालिफिकेशन मार्क पार किया और ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहे। भारत के सचिन यादव का पहला प्रयास 83.67 मीटर का और दूसरा प्रयास 80.16 मीटर का रहा। वह फिलहाल ग्रुप-ए में छठे स्थान पर हैं। उनके फाइनल की उम्मीदें ग्रुप-बी में प्रदर्शन करने वाले अन्य एथलीट्स पर टिकी हैं। ग्रुप-ए से तीन एथलीट्स ने क्वालिफिकेशन मार्क पार किया।

नदीम भी प्रतियोगिता का हिस्सा
पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा हैं और वह लंबे आराम के बाद कोई टूर्नामेंट खेल रहे हैं। वह ग्रुप बी में पूर्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स के साथ उतरेंगे। नीरज और अरशद की भिड़ंत गुरुवार को फाइनल में होने की उम्मीद है। यह दोनों का 2024 पेरिस ओलंपिक के बाद पहला आमना-सामना होगा। पेरिस ओलंपिक के मुकाबले में अरशद ने 92.97 मीटर का थ्रो कर गोल्ड जीता था, जबकि नीरज 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर पर रुके थे।

World Athletics Championships LIVE: Neeraj Chopra Qualifies for Final in First Attempt vs Arshad Nadeem
अरशद नदीम-नीरज चोपड़ा - फोटो : ANI
क्वालिफिकेशन में नीरज-नदीम अलग-अलग ग्रुप में
नीरज क्वालिफिकेशन के दौर में ग्रुप ए में हैं। उनके अलावा इसमें जूलियन वेबर, केशोर्न वॉलकॉट, जाकुब वादलेच और भारत के सचिन यादव भी शामिल हैं। कुल 19 खिलाड़ियों के इस ग्रुप में नीरज ने दबदबे के साथ पहला प्रयास ही फाइनल के लिए पक्का कर लिया। वहीं ,ग्रुप बी में अरशद नदीम के साथ एंडरसन पीटर्स, यशवीर सिंह, रोहित यादव, दा सिल्वा, और श्रीलंका के उभरते खिलाड़ी रुमेश थरंगा पथिराजे शामिल हैं। इसका मुकाबला फिलहाल जारी है।

फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा
जो खिलाड़ी 84.50 मीटर का ऑटोमैटिक क्वालिफिकेशन मार्क पार करेंगे या फिर शीर्ष 12 में रहेंगे, वे गुरुवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाएंगे। पिछले संस्करण में नीरज ने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता था, जबकि अरशद 87.82 मीटर के साथ सिल्वर और वादलेच 86.67 मीटर के साथ ब्रॉन्ज जीत पाए थे।

World Athletics Championships LIVE: Neeraj Chopra Qualifies for Final in First Attempt vs Arshad Nadeem
जेलेज्नी और नीरज चोपड़ा - फोटो : PTI
अपने कोच और पीटर्स की बराबरी करेंगे
नीरज का लक्ष्य लगातार दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने का है। वह ऐसा करने वाले इतिहास के सिर्फ तीसरे पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी बनेंगे। अगर नीरज इस बार भी गोल्ड जीतते हैं, तो वह चेक लीजेंड और अपने कोच यान जेलेज्नी (1993, 1995) और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (2019, 2022) के बाद लगातार दो वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीतने वाले तीसरे पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी बन जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed