{"_id":"68c9a507caf753f9120613ac","slug":"india-s-young-women-wresters-struggled-in-world-wrestling-championship-priya-malik-stay-in-bronze-race-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"World Wrestling: विश्व चैंपियनशिप में संघर्ष करती नजर आईं महिला पहलवान, सिर्फ प्रिया कांस्य की दौड़ में शामिल","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
World Wrestling: विश्व चैंपियनशिप में संघर्ष करती नजर आईं महिला पहलवान, सिर्फ प्रिया कांस्य की दौड़ में शामिल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जागरेब
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
सार
वैष्णवी पाटिल (65 किलो) ने लाटविया की एल्मा जेडलेरे को 3-1 से हराया लेकिन मंगोलिया की दुनिया की पांचवें नंबर की पहलवान एंखजिन टी से क्वार्टर फाइनल में हार गईं। वहीं, 76 किलोवर्ग में प्रिया को इक्वाडोर की पांचवीं रैंकिंग वाली जेनेसिस रीसको वालदेज ने 4-2 से हराया।

कुश्ती
- फोटो : Adobe
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय महिला पहलवानों ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में निराश किया और वे संघर्ष करती नजर आईं। तीन पहलवान हारकर बाहर हो गई हैं, जबकि प्रिया मलिक (76 किग्रा) ही रेपचेज दौर के जरिये कांस्य पदक की दौड़ में बनी हुई हैं। अंकुश (50 किलो) को क्वालिफिकेशन दौर में नतालिया वराकिना ने 6-5 से हराया, जबकि तपस्या को मैक्सिको की बर्था रोजास चावेज ने 4-2 से शिकस्त दी।
वराकिना और चावेज अपने अगले मुकाबले हार गईं जिससे भारतीय पहलवानों के लिए भी दरवाजे बंद हो गए। वैष्णवी पाटिल (65 किलो) ने लाटविया की एल्मा जेडलेरे को 3-1 से हराया लेकिन मंगोलिया की दुनिया की पांचवें नंबर की पहलवान एंखजिन टी से क्वार्टर फाइनल में हार गईं। वहीं, 76 किलोवर्ग में प्रिया को इक्वाडोर की पांचवीं रैंकिंग वाली जेनेसिस रीसको वालदेज ने 4-2 से हराया। वालदेज ने इसके बाद क्यूबा की मिलयाइमी डे ला कोरिडाड मारिन पोट्राइल को सेमीफाइनल में हरा दिया जिससे प्रिया को रेपचेज में जगह बनाने का मौका मिला।
पुरुषों के फ्रीस्टाइल वर्ग में सुजीत कलकल (65 किलो) और विकी (97 किलो) रेपचेज का फायदा नहीं उठा सके। सुजीत को अमेरिका के रीयल मार्शल रे वुड्स ने 7-5 से हराया, जबकि विकी बुल्गारिया के अखमद मागामाएव के खिलाफ चित होकर हार गए ।

Trending Videos
वराकिना और चावेज अपने अगले मुकाबले हार गईं जिससे भारतीय पहलवानों के लिए भी दरवाजे बंद हो गए। वैष्णवी पाटिल (65 किलो) ने लाटविया की एल्मा जेडलेरे को 3-1 से हराया लेकिन मंगोलिया की दुनिया की पांचवें नंबर की पहलवान एंखजिन टी से क्वार्टर फाइनल में हार गईं। वहीं, 76 किलोवर्ग में प्रिया को इक्वाडोर की पांचवीं रैंकिंग वाली जेनेसिस रीसको वालदेज ने 4-2 से हराया। वालदेज ने इसके बाद क्यूबा की मिलयाइमी डे ला कोरिडाड मारिन पोट्राइल को सेमीफाइनल में हरा दिया जिससे प्रिया को रेपचेज में जगह बनाने का मौका मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुरुषों के फ्रीस्टाइल वर्ग में सुजीत कलकल (65 किलो) और विकी (97 किलो) रेपचेज का फायदा नहीं उठा सके। सुजीत को अमेरिका के रीयल मार्शल रे वुड्स ने 7-5 से हराया, जबकि विकी बुल्गारिया के अखमद मागामाएव के खिलाफ चित होकर हार गए ।