Bareilly News: हाईवे के किनारे मिला संविदा बिजली कर्मचारी का शव, नाक-मुंह से निकल रहा था खून, हत्या की आशंका
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में रहपुरा अंडरपास से कुछ दूरी पर मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी बाइक 50 मीटर दूरी पर पड़ी मिली। युवक बिजली निगम में संविदा कर्मी था। सोमवार रात से लापता था।

विस्तार
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में रहपुरा अंडरपास से कुछ दूरी पर मंगलवार शाम लिंक रोड के किनारे बिजली उपकेंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर हिमांशु मिश्रा (28) का शव संदिग्ध हालात में मिला। वह सोमवार रात से लापता था। उसकी नाक व मुंह से खून निकल रहा था। हत्या की आशंका के बीच पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह साफ न होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, शव की पहचान होने के बाद पता लगा कि हिमांशु सोमवार रात नौ बजे से गायब थे। हालांकि, परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी। पिता श्रीराम मिश्रा ने थाना प्रभारी अभिषेक सिंह को बताया कि हिमांशु उनका इकलौता बेटा था। वह जुन्हाई बिजली उपकेंद्र पर कंप्यूटर ऑपरेटर था। सोमवार शाम वह बाइक से बरेली अपने चाचा रामनिवास मिश्रा के यहां श्राद्ध की दावत में शामिल होने गया था। रात नौ बजे पत्नी वंदना से फोन पर बातचीत के दौरान घर आने की बात कही। इसके बाद नंबर स्विच ऑफ आने लगा।
अंडरपास के पास पड़ी थी बाइक
सुबह स्कूल जा रहे छात्रों ने रहपुरा अंडरपास के पास बाइक लावारिस हालात में पड़ी देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बाइक थाने पर खड़ी करा दी। काफी तलाश करने पर जब हिमांशु नहीं मिले तो परिजन थाने पहुंचे। तब उन्हें थाने में बाइक होने का पता लगा। उसके बाद वह लोग पुलिस के साथ उसी जगह पहुंचे जहां बाइक मिली थी। तलाश करने पर खाई में शव भी मिल गया।
पचास मीटर दूर सुरक्षित मिली बाइक
इस घटनाक्रम को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। बाइक बिल्कुल सुरक्षित थी। चर्चा थी कि युवक का शव से बाइक 50 मीटर दूर क्यों मिला। एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने बताया कि हिमांशु ने रात में दो बार पत्नी को कॉल की थी। अब जहर से मौत जैसे लक्षण मिले हैं। हिमांशु ने खुद जहर खाया या किसी ने उसके साथ साजिश की, इसकी जांच होनी है। मोबाइल की जांच व परिवार के बयान से स्थिति साफ होगी।