Hindi News
›
Video
›
India News
›
Indore Truck Accident News: Police-Minister on Indore truck accident, how did the accident happen, how many pe
{"_id":"68c885f1e9483951a40a32d3","slug":"indore-truck-accident-news-police-minister-on-indore-truck-accident-how-did-the-accident-happen-how-many-pe-2025-09-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Indore Truck Accident News: इंदौर हादसे पर पुलिस- मंत्री ने बताया कैसे हुआ हादसा, कितनों की हुई मौत!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Indore Truck Accident News: इंदौर हादसे पर पुलिस- मंत्री ने बताया कैसे हुआ हादसा, कितनों की हुई मौत!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 16 Sep 2025 03:02 AM IST
इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 5 से 7 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने तीन की मौत की पुष्टि कर दी है। हादसे में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया गया कि ट्रक एक किमी तक लोगों को घसीटता हुआ गया है। ट्रक की चपेट में कई रिक्शा और वाहन भी आ गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई है। जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। एसीपी अमित सिंह ने अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। ट्रक का नंबर MP09 ZP 4069 है। ट्रक खाली था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक नशे में था और हादसे के बाद भी बात करने की स्थिति में नहीं था। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। DCP ज़ोन-1 कृष्ण लालचंदानी ने कहा, "ड्राइवर बहुत ज़्यादा नशे में था और उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। एक बाइक भी इसकी चपेट में आ गई और घिसटती चली गई। अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। 9 लोग घायल हैं, जिनमें से 3 गंभीर रूप से घायल हैं...प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि बाइक के नीचे आने से ट्रक के अगले हिस्से में आग लग गई। ट्रक ड्राइवर पुलिस हिरासत में है और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.
मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.घायलों का इलाज हमारी प्राथमिकता है। जिन लोगों का भी नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.मैंने पुलिस कमिश्नर और राजस्व कमिश्नर से बात की है कि इसे छोटी घटना न समझें। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। अपराधी को सजा जरूर मिलेगी। इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है, कुल 13 घायल हैं जिनमें 3-4 लोगों की हालत गंभीर है.सबका इलाज किया जा रहा है।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।