{"_id":"68cbef7957e39790a40e7642","slug":"gold-price-aaj-ka-today-sone-aur-chandi-ka-bhav-gold-and-silver-price-news-gold-and-silver-price-today-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold Silver Price: कमजोर मांग के कारण सोना 600 रुपये गिरकर 113200 रुपये पर, चांदी 300 रुपये चढ़ी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Gold Silver Price: कमजोर मांग के कारण सोना 600 रुपये गिरकर 113200 रुपये पर, चांदी 300 रुपये चढ़ी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Thu, 18 Sep 2025 05:09 PM IST
विज्ञापन
सार
Gold Silver Price: कारोबारी मांग में कमी आने के कारण दिल्ली में गुरुवार को सोने का भाव 600 रुपये घटकर 1,13,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। बुधवार की गिरावट के बाद चांदी की कीमतों में भी सुधार आया और यह 300 रुपये बढ़कर 1,31,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई।

सोने-चांदी का भाव
- फोटो : amarujala.com
विज्ञापन
विस्तार
कारोबारी मांग में कमी आने के कारण दिल्ली में गुरुवार को सोने का भाव 600 रुपये घटकर 1,13,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है। पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,13,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 500 रुपए घटकर 1,12,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी कर सहित) रह गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 1,13,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।

दूसरी ओर, बुधवार की गिरावट के बाद चांदी की कीमतों में भी सुधार आया और यह 300 रुपये बढ़कर 1,31,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 1,670 रुपये गिरकर 1,31,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विदेशी बाजार में, हाजिर सोना 0.23 प्रतिशत बढ़कर 3,668.33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो बुधवार को 3,707.70 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था। हाजिर चांदी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 41.90 डॉलर प्रति औंस हो गई।