सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   New rules for online gaming will come into effect from October 1, IT Minister Vaishnav informed

Online Gaming Bill: 1 अक्तूबर से लागू होंगे ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े नए नियम, बदलावों पर अश्विनी वैष्णव ये बोले

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 18 Sep 2025 06:15 PM IST
विज्ञापन
सार

केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग पर नए नियम 1 अक्तूबर से प्रभावी होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का रुख पूरी तरह परामर्श-आधारित है और नियम लागू करने से पहले उद्योग जगत के साथ एक और बैठक की जाएगी।

New rules for online gaming will come into effect from October 1, IT Minister Vaishnav informed
अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर नए नियम लागू करने की घोषणा कर दी है। केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को बताया कि ये नियम 1 अक्तूबर से प्रभावी होंगे।

loader

नियम लागू करने से पहले उद्योग जगत से की जाएगी चर्चा

मंत्री ने कहा कि सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों और अन्य हितधारकों के साथ कई बार चर्चा की हैं। कानून पारित होने के बाद भी उनसे लगातार संवाद जारी है। इस प्रक्रिया में बैंकों और अन्य संबंधित पक्षों से भी परामर्श लिया गया है। वैष्णव ने स्पष्ट किया कि सरकार का रुख पूरी तरह परामर्श-आधारित है और नियम लागू करने से पहले उद्योग जगत के साथ एक और बैठक की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Online Gaming Act 2025: राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ऑनलाइन गेमिंग विधेयक बना कानून, रियल मनी गेम्स के दिन लदे

ऑनलाइन गेमिंग बिल

22 अगस्त को, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक, 2025 को अपनी मंजूरी दे दी। यह कानून ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेम्स को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ हानिकारक ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवाओं, विज्ञापनों और उनसे संबंधित वित्तीय लेन-देन पर प्रतिबंध लगाने के लिए लाया गया था।


सूत्रों ने पहले बताया था कि ऑनलाइन पैसे वाले गेम खेलने वालों को कोई सजा नहीं होगी, केवल सेवा प्रदाताओं, विज्ञापनदाताओं, प्रमोटरों और ऐसे खेलों को आर्थिक रूप से समर्थन देने वालों को ही परिणाम भुगतने होंगे। इस विधेयक के जरिए सरकार का उद्देश्य ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना और उन्हें कानूनी मान्यता दिलाना है। यह विधेयक ई-स्पोर्ट्स को कानूनी सहायता प्रदान करने में मदद करेगा।

यह अधिनियम दांव पर लगाए गए ऑनलाइन खेलों पर देशव्यापी प्रतिबंध लगाता है। यह ऐसे खेलों की पेशकश या उनमें भाग लेने को अपराध मानता है, चाहे वे कौशल के खेल हों या संयोग के, और ये अपराध संज्ञेय और गैर-जमानती होंगे। यह कानून ऑनलाइन मनी गेम्स और उससे संबंधित बैंक सेवाओं, विज्ञापनों आदि की पेशकश पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास करता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed