Hindi News
›
Video
›
India News
›
The picture of the people who fired at Disha Patni's house was captured in CCTV
{"_id":"68c90878430b38083b0d1c7f","slug":"the-picture-of-the-people-who-fired-at-disha-patni-s-house-was-captured-in-cctv-2025-09-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वालों की तस्वीर CCTV में कैद","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वालों की तस्वीर CCTV में कैद
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Tue, 16 Sep 2025 12:19 PM IST
Link Copied
हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग ने पूरे उत्तर प्रदेश को हिला दिया है। 11 और 12 सितंबर की रात चौपुला के पास स्थित पाटनी परिवार के आवास पर गोलियों की बौछार की गई। इस घटना की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने सोशल मीडिया पर ली। जैसे ही यह नाम सामने आए, इलाके में सनसनी फैल गई।
फायरिंग के बाद से बरेली पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर व्यापक जांच अभियान चलाया। करीब 2500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा चुकी है। जिले और आसपास के जिलों के टोल प्लाजा से 48 घंटे का डेटा भी सुरक्षित किया गया है। कई फुटेज में हमलावरों की बाइक नजर आई, लेकिन नंबर प्लेट साफ नहीं है।
पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती रात का अंधेरा बन रहा है। आगे बैठा बाइक सवार हेलमेट से पूरी तरह ढका है, जबकि पीछे बैठे शूटर का चेहरा खुला होने के बावजूद कैमरों में स्पष्ट नहीं दिख रहा।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि हमलावरों ने वारदात को अपाचे बाइक से अंजाम दिया। इस बाइक की पहचान मुश्किल हो रही है क्योंकि जिले में बड़ी संख्या में अपाचे मोटरसाइकिलें रजिस्टर्ड हैं। आरटीओ से डिटेल मंगाई गई है और इनका सत्यापन आई ट्रिपलसी कैमरों से कराया जा रहा है।
फायरिंग की गंभीरता को देखते हुए बरेली पुलिस ने छह विशेष जांच टीमें बनाई हैं। इनकी मदद के लिए एसटीएफ की बरेली, मेरठ और लखनऊ यूनिट भी सक्रिय हैं। पुलिस दूसरे राज्यों तक अपने नेटवर्क के जरिए छानबीन कर रही है।
घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यक्तिगत रूप से दिशा पाटनी के पिता जगदीश चंद्र पाटनी से फोन पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि “पूरा उत्तर प्रदेश आपके साथ खड़ा है। परिवार की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”
जगदीश चंद्र पाटनी ने एक वीडियो बयान जारी कर पुष्टि की कि मुख्यमंत्री ने उन्हें फोन कर हर संभव मदद और सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
फायरिंग की खबर के बाद अभिनेत्री दिशा पाटनी, जो विदेश में शूटिंग कर रही थीं, सोमवार को मुंबई लौट आईं। इस बीच एसएसपी अनुराग आर्य ने दिशा पाटनी के पिता से मुलाकात की और परिवार की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की।
बरेली के एसएसपी ने मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर से फोन पर बात की। उन्हें बरेली की घटना और पाटनी परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की जानकारी दी गई। मुंबई पुलिस ने भी दिशा पाटनी की सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
फायरिंग की घटना के बाद पाटनी परिवार दहशत में है। स्थानीय लोगों में भी डर का माहौल है। चौपुला इलाके में पुलिस की गश्त और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि गैंगस्टरों का मनोबल तोड़ने के लिए लगातार कार्रवाई होगी।
गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग का नाम सामने आने के बाद इस मामले को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। दोनों गैंग लंबे समय से पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सक्रिय रहे हैं। कई मामलों में यह दोनों गैंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए जाते हैं।
हालांकि फिलहाल पुलिस के हाथ ठोस सबूत नहीं लगे हैं, लेकिन अधिकारियों का दावा है कि फुटेज और तकनीकी जांच से जल्द ही हमलावरों की पहचान कर ली जाएगी।
दिशा पाटनी जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचानी जाने वाली अभिनेत्री के परिवार को इस तरह निशाना बनाया जाना कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। पुलिस के लिए यह न केवल प्रतिष्ठा का सवाल है बल्कि जनता के भरोसे की कसौटी भी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।