दून घाटी में आई आपदा के दौरान लापता हुए पांच और लोगों के शव मिले हैं। इनमें से तीन शव देहरादून में और दो शव सहारनपुर के मिर्जापुर में यमुना नदी से बरामद किए गए। इसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। वहीं अब भी 23 लोग लापता हैं। इनमें सहारनपुर के छह मजदूर भी शामिल हैं, जो फुलेत गांव में काम कर रहे थे।
एसडीआरएफ की टीमें फुलेत और आसपास के कई गांवों में बुधवार सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
दूसरी ओर, तूफान और बारिश से टूटी सड़कों और पुलों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग और अन्य विभागों के कर्मचारी दिनभर काम में जुटे रहे। मसूरी जाने वाले दोनों रास्ते दूसरे दिन भी बंद रहे।
Next Article
Followed