Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Patna High Court strict on AI video made on PM Modi's mother, NDA gave this reply!
{"_id":"68cb2afcc8244afb190ed6e3","slug":"bihar-election-2025-patna-high-court-strict-on-ai-video-made-on-pm-modi-s-mother-nda-gave-this-reply-2025-09-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025:PM मोदी की मां पर बने AI वीडियो पर पटना हाईकोर्ट सख्त, NDA ने दिया ये जवाब!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025:PM मोदी की मां पर बने AI वीडियो पर पटना हाईकोर्ट सख्त, NDA ने दिया ये जवाब!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 18 Sep 2025 03:11 AM IST
Link Copied
प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां को लेकर बनाए गए एआई (AI) वीडियो को लेकर पटना हाईकोर्ट की ओर से सख्त आदेश जारी हुआ है. हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया से इस वीडियो को हटाने के लिए कहा है. बिहार कांग्रेस ने कुछ दिनों पहले एक्स हैंडल से इस वीडियो को जारी किया था. जारी आदेश के बाद एक्स से वीडियो को हटा लिया गया है.
कोर्ट के आदेश के बाद जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, "जो वीडियो कांग्रेस ने डाला था वो सामाजिक और नैतिक अपराध था. आज माननीय उच्च न्यायालय ने हटाने का निर्देश दिया इसका मतलब यह कानूनी अपराध भी था. राजनीति को निचले स्तर पर ले जाना साथ ही साथ संविधान खतरे की बात कहना और देश के प्रधानमंत्री की दिवंगत मां को अपमानित करना बताता है कि राजनीति ईर्ष्या में कानून की धज्जियां उड़ना कांग्रेस का संस्कार है."
बता दें कि बिहार कांग्रेस के एक्स हैंडल से 10 सितंबर, 2025 को एक एआई वाला वीडियो शेयर किया गया था. इस पोस्ट में लिखा गया था- "साहब के सपनों में आईं मां, देखिए रोचक संवाद." वीडियो पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर बनाया गया था. वीडियो में बिहार के कई मुद्दों पर पीएम मोदी की मां प्रधानमंत्री को सुनाती हैं. इस वीडियो पर सियासी गलियारे में जमकर बवाल हुआ था.
एक तरफ जहां इस एआई वीडियो पर सियासत तेज हुई थी तो दूसरी ओर शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. दिल्ली पुलिस ने शिकायत के बाद 13 सितंबर, 2025 को बिहार कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बुधवार (10 सितंबर, 2025) को एआई/डीपफेक वीडियो शेयर करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 18(2), 336(3), 336(4), 340(2), 352, 356(2) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
कांग्रेस का कहना थाकि प्रधानमंत्री या उनकी मां के प्रति कोई अनादर नहीं दिखाया गया है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा था, ‘‘उन्हें क्या आपत्ति है? सिर्फ इसलिए कि एक मां अपने बेटे को कुछ सही करने की सीख देने की कोशिश कर रही है, इसमें अनादर कहां है? यह न तो उस मां का अनादर है, जिनका हम बहुत सम्मान करते हैं, और न ही बेटे का.’’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।