Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Tejashwi Yadav calls CM Nitish a 'cheat minister', makes these big promises to the public
{"_id":"68cb36b50dfe0648330df363","slug":"bihar-election-2025-tejashwi-yadav-calls-cm-nitish-a-cheat-minister-makes-these-big-promises-to-the-public-2025-09-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने CM नीतीश को बताया 'चीट मिनिस्टर', जनता से किए ये बड़ा वादे!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने CM नीतीश को बताया 'चीट मिनिस्टर', जनता से किए ये बड़ा वादे!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 18 Sep 2025 04:01 AM IST
Link Copied
बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी ' बिहार अधिकार यात्रा ' के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने उन्हें 'चीट मिनिस्टर' बताया। तेजस्वी ने राज्य की जनता से वादा किया कि वे उन्हें ऐसा बिहार देंगे जो रोजगार, सम्मान और सुरक्षा देगा। यह यात्रा 16 सितंबर को जहानाबाद से शुरू हुई है और पांच दिनों तक चलेगी। इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव कई जिलों में रैलियां और रोड शो करेंगे। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बख्तियारपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वे उनकी जनसभाओं में घोषित कल्याणकारी योजनाओं के विचारों की नकल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार उनकी योजनाओं को चुरा रहे हैं। जनता सरकार से परेशान हो गई। कहीं बिना घूस दिए काम नहीं होता है। पढ़ाई-दवाई इस राज में चौपट हो गया है। कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। अपराधी बेलगाम हो गए है। लोग गरीबी महंगाई से परेशान हैं। अगले चुनाव में NDA की हार निश्चित है
तेजस्वी यादव ने कहा, "जो भी योजनाएं मैं लोगों के कल्याण के लिए घोषित करता हूं, वे उन्हें अपना लेते हैं।" उन्होंने 'माई बहन मान योजना' की घोषणा की थी। इसके तहत बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद हर महिला को उसके बैंक खाते में हर महीने 2,500 रुपये मिलेंगे। नीतीश कुमार ने अब महिलाओं के लिए 10,000 रुपये का एकमुश्त लोन देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ महिलाओं के वोट पाने के लिए ऐसी योजनाएं लेकर आते हैं। इसलिए वे उन्हें मुख्यमंत्री नहीं, 'चीट मिनिस्टर' कहते हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं है। वे सिर्फ आरजेडी के वादों की नकल कर रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने विधवाओं, बुजुर्गों और विकलांग व्यक्तियों के लिए 1,500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था। नीतीश कुमार ने इसे केवल 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दिया। उन्होंने सवाल किया कि नीतीश कुमार ने यह काम पिछले 20 साल में क्यों नहीं किया। बिजली पर तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने हर घर को 200 यूनिट मुफ्त देने का वादा किया था। नीतीश कुमार ने केवल 125 यूनिट दिए हैं। परीक्षा शुल्क पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने बिहार सरकार के तहत सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शून्य शुल्क का वादा किया था। नीतीश कुमार ने इसे 100 रुपये तय किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।