Kangana vs Alagiri: तमिलनाडु कांग्रेस नेता का कंगना पर विवादित बयान, भाजपा सांसद बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता
तमिलनाडु कांग्रेस नेता केएस अलागिरी ने कहा कि भाजपा सांसद कंगना रनौत जब भी तमिलनाडु आएं तो उनके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाए जो हवाई अड्डे पर पुलिस अधिकारी ने किया था। इस पर भाजपा सांसद ने पलटवार किया।

विस्तार

#WATCH | Cuddalore, Tamil Nadu | Regarding his controversial remark against BJP MP Kangana Ranaut, Congress leader KS Alagiri says, "Yesterday, 10-15 agriculturists came to me and reported that during a press conference, Kangana Ranaut once said about agricultural women that they… pic.twitter.com/lE4X1K1M73
— ANI (@ANI) September 18, 2025
कांग्रेस नेता केएस अलागिरी ने कहा कि कल 10-15 किसान मेरे पास आए और बताया कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंगना रनौत ने खेती करने वाली महिलाओं के बारे में कहा था कि वे कमजोर जमीन पर काम कर रही हैं, लेकिन वे क्रांतिकारी महिलाएं हैं। एक पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि भले ही वे महिलाएं खेतों में काम कर रही हैं, वे बहुत फुर्तीली और बहादुर हैं और कुछ भी हासिल करने में सक्षम हैं।
इस पर कंगना रनौत ने तुरंत जवाब दिया कि अगर उन्हें 100 रुपये दिए जाएं, तो वे कहीं भी आ जा सकती हैं। किसानों ने कल मुझे इसकी जानकारी दी। मैं हैरान था। एक महिला और मौजूदा सांसद खेती करने वाली महिलाओं की आलोचना क्यों कर रही है? वे ग्रामीण भारत से आती हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि कंगना कुछ महीने पहले जब वह एक हवाई अड्डे पर गई थीं, तो एक महिला पुलिस अधिकारी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। पुलिस अधिकारी ने एक कारण दिया कि वह जहां भी जाती हैं, सभी को गालियां देती हैं। मैंने खेतिहर मज़दूरों से कहा कि अगर वह हमारे क्षेत्र में आती हैं, तो वही करें जो हवाई अड्डे पर पुलिस अधिकारी ने किया था। आपको भी हवाई अड्डे पर पुलिस अधिकारी जैसा ही करना चाहिए। तभी वह अपनी गलती मानेंगीं।
#WATCH | Kullu, Himachal Pradesh: On Congress leader KS Alagiri's reported remarks on her, BJP MP Kangana Ranaut says, "We can go wherever we want. No one can stop anyone. If there are people who hate me, there are more people who love me. People in Tamil Nadu have always… pic.twitter.com/luJK0OKQnf
— ANI (@ANI) September 18, 2025
भाजपा सांसद ने दिया जवाब
कांग्रेस नेता केएस अलागिरी के बयान पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि हम जहां चाहें जा सकते हैं। कोई किसी को रोक नहीं सकता। अगर कुछ लोग मुझसे नफरत करते हैं, तो मुझसे प्यार करने वाले भी ज्यादा लोग हैं। तमिलनाडु के लोगों ने हमेशा मुझ पर प्यार बरसाया है। एक व्यक्ति के कुछ कहने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.