{"_id":"68ce2e2fa64288d86801c570","slug":"former-ias-probationer-puja-khedkar-s-driver-arrested-in-connection-with-navi-mumbai-road-rage-case-police-2025-09-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"नवी मुंबई रोड रेज मामला: पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेड़कर का ड्राइवर गिरफ्तार, अपहरण में था शामिल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
नवी मुंबई रोड रेज मामला: पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेड़कर का ड्राइवर गिरफ्तार, अपहरण में था शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: राहुल कुमार
Updated Sat, 20 Sep 2025 10:01 AM IST
सार
नवी मुंबई पुलिस ने पूर्व आईएएस प्रशिक्षु पूजा खेडकर के पिता के ड्राइवर को पिछले हफ्ते हुए रोड रेज मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर अभी भी फरार हैं।
विज्ञापन
पूजा खेडकर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
मुंबई पुलिस ने पूर्व प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेड़कर के ड्राइवर को रोड रेज मामले में गिरफ्तार किया है। 13 सितंबर को नवी मुंबई में रोड रेज की घटना के बाद एसयूवी में सवार दो लोगों ने कथित तौर पर ट्रक चालक को अगवा कर लिया।। वह शख्स पुलिस को बाद में पूजा खेड़कर के घर से मिला था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में वांछित पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर अभी भी फरार हैं।
Trending Videos
पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान ड्राइवर की संलिप्तता सामने आने पर उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस ने सोमवार को बताया था कि पुणे पुलिस ने पूजा खेड़कर की मां मनोरमा खेड़कर के खिलाफ रविवार को चालक की तलाश में घर में घुसने की कोशिश कर रही पुलिस को कथित तौर पर बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया था। इसके अलावा, नवी मुंबई पुलिस ने एसयूवी सवार लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूजा खेड़कर पर सिविल सेवा परीक्षा में धोखाधड़ी और ओबीसी व दिव्यांग कोटे का गलत लाभ उठाने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि कथित अपहरण शनिवार शाम को मुंबई से सटे नवी मुंबई टाउनशिप में मुलुंड-ऐरोली रोड पर उस समय हुआ, जब प्रह्लाद कुमार (22) यहां अपना कंक्रीट मिक्सर ट्रक लेकर जा रहे थे। रबाले पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन से टकरा गया, जिसके बाद कुमार और एसयूवी में सवार दो लोगों के बीच बहस हो गई। इसके बाद एसयूवी सवार लोगों ने चालक को पुलिस थाने ले जाने के बहाने जबरन अपनी गाड़ी में बिठा लिया और मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: Asia Cup: सुपर 4 चरण से पहले भारत ने बल्लेबाजी क्रम में किया प्रयोग, बुमराह के बिना कमजोर दिखा गेंदबाजी आक्रमण
पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने गाड़ी का पीछा किया और पीड़ित को पूजा खेड़कर के बंगले से खोज निकाला। शुरुआत में खेड़कर की मां ने कथित तौर पर पुलिस को घर में घुसने से रोका और उनसे झगड़ा किया। हालांकि, बाद में पुलिस टीम घर में घुसने में कामयाब रही। उन्होंने कुमार को वहां से बचाया और उन्हें वापस नवी मुंबई ले आए।