सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   West Bengal ›   Governor Jagdeep Dhankhar says Law and order situation in Bengal after elections is very dangerous

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल धनखड़ बोले- चुनाव बाद कानून व्यवस्था की स्थिति खतरनाक

एजेंसी, कोलकाता Published by: Kuldeep Singh Updated Mon, 07 Jun 2021 03:38 AM IST
सार

  • राजनीतिक विरोधियों की हत्याओं और दुष्कर्म के कई मामले सामने आए 
  • बंगाल पुलिस राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हिंसा में सत्तारूढ़ दल के पक्ष में खड़ी
  • चुनाव बाद प्रदेश में लाखों लोगों को डर की वजह से पलायन करना पड़ा
  • प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही भयावह है। सुरक्षा से समझौता किया जा रहा है।

विज्ञापन
Governor Jagdeep Dhankhar says Law and order situation in Bengal after elections is very dangerous
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही खतरनाक हो गई है।

Trending Videos


राज्यपाल ने मुख्य सचिव को किया तलब, कहा-राजनीतिक विरोधियों को बनाया जा रहा निशाना
राजनीतिक विरोधियों की हत्याओं और दुष्कर्म के कई मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि वह मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को तलब कर प्रतिशोधात्मक हिंसा को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी लेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


राज्यपाल ने ट्वीट में यह भी दावा किया कि प्रदेश पुलिस राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हिंसा में सत्तारूढ़ दल के पक्ष में खड़ी है। चुनाव बाद प्रदेश में लाखों लोगों को डर की वजह से पलायन करना पड़ा और करोड़ों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही भयावह है। सुरक्षा से समझौता किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसी गंभीर परिस्थिति में मुख्य सचिव को कानून व्यवस्था की स्थिति पर जानकारी देने के लिए सोमवार तलब किया है और उनके चुनाव बाद हिंसा को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी लूंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ मतदान किया, उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।   

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के विरोधी दलों को वोट देने वाले लोगों के सामाजिक बहिष्कार और सुविधाओं से वंचित किए जाने की घटनाओं की निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को अपने ही घरों में रहने या अपना कारोबार चलाने के लिए जबरन फिरौती देनी पड़ रही है। सत्तारूढ़ दल ने लोकतांत्रिक मूल्यों को खुले तौर पर कुचल दिया है। लोग पुलिस और सत्तारूढ़ दल के गुंडों के भय में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है और इसे रोकने के लिए कदम नहीं उठा रही है।

बंगाल में भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद, दो दबोचे
पश्चिम बंगाल में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है। जिले के एसपी नागेंद्र त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सूरी में एक ट्रक को जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर उसमें से पांच उन्नत 7 एमएम की पिस्टल, 10 मैगजीन, 30 कारतूस और 20 किलो विस्फोटक पदार्थ जब्त किए। उन्होंने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed