Bengaluru: शख्स ने तूफान की रफ्तार से सड़क पर दौड़ाई लैम्बॉर्गिनी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर; जब्त हुई कार
भारत में स्पोर्ट्स कार का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। अरबपतियों से लेकर कई बड़ी हस्तियों के पास ऐसी सुपरकार देखी जा सकती है। वहीं बंगलूरू पुलिस ने दोहराया है कि महंगी गाड़ियों के मालिक यातायात नियमों का पालन करने से मुक्त नहीं हैं और इस तरह की स्टंटबाजी की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी तेज कर दी गई है।
-
- 1
-
Link Copied
विस्तार
पुलिस के मुताबिक बंगलूरू की व्यस्त मैसूरु रोड पर केंगेरी मेट्रो स्टेशन के पास एक हरी लैम्बॉर्गिनी कार तेज गति से सड़क पर दौड़ती दिखी। घटना का वीडियो ऑनलाइन वायरल होने पर बंगलूरू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: Owaisi: क्या इस देश में सपने देखना भी गुनाह है? जानिए ओवैसी ने पाकिस्तान का जिक्र कर क्यों कही ये बात
लैम्बॉर्गिनी के ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने वाहन मालिक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें सार्वजनिक सड़कों पर लापरवाही से वाहन चलाना/सवारी करना शामिल है जिससे मानव जीवन को खतरा हो सकता है, साथ ही भारतीय मोटर वाहन अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। वाहन को भी अधिकारियों ने जब्त कर लिया है।
#Kengeri 🚨⚠️
— Dave (Road Safety: City & Highways) (@motordave2) January 19, 2026
Indians more often #confused b/w Road & Race tracks incl. Residential Areas.
Kari Motor Speedway, 6 hour drive from Bengaluru…burns fat & rubber/lap…@DriveSmart_IN @dabir
VC @sanatan_kannada
pic.twitter.com/KKkKdqxLQO
पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक, पश्चिम) अनूप ए शेट्टी ने बताया, 'हमने वायरल फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज की है। वाहन को जिस तरह से चलाया जा रहा था, उससे जन सुरक्षा को गंभीर खतरा था।' उन्होंने आगे कहा कि टीमें फिलहाल चालक की पहचान और वाहन के पंजीकरण विवरण का पता लगाने में लगी हैं।
ये भी पढ़ें: BMC Mayor: भाजपा-शिवसेना में जारी खींचतान, एक साल महापौर पद के लिए अड़े शिंदे; दिल्ली में फैसला
इंटरनेट यूजर्स ड्राइविंग पर भड़के
व्यस्त सड़क पर गाड़ियों के बीच स्पोर्ट्स कार को लापरवाही से चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने इस पर गुस्सा जताया है। एक यूजर ने लिखा, 'यह सड़क है, रेसिंग ट्रैक नहीं।' एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, 'उसकी आरसी को छह महीने के लिए निलंबित कर दो।'
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.