सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   National News Updates 21 Jan North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News

Updates: कर्नाटक में बड़ा सड़क हादसा, 4 की मौत;दमन में दुकान से 8 घंटे बाद तेंदुए का रेस्क्यू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Wed, 21 Jan 2026 11:10 AM IST
विज्ञापन
National News Updates 21 Jan North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News
आज की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कर्नाटक के रायचूर में बड़ा हादसा हो गया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को रायचूर जिले के सिंदनूर तालुक में बूडीवाल क्रॉस के पास एक ट्रक और दो पिकअप गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मरने वाले दो पिकअप में यात्रा कर रहे थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
Trending Videos


पुलिस के मुताबिक, दोनों पिकअप गाड़ियां एक के पीछे एक चल रही थीं और उनमें भेड़ें भरी हुई थीं, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। पिकअप गाड़ियां सिंदनूर से बल्लारी की ओर जा रही थीं। हादसे में दोनों पिकअप गाड़ियों में ले जाई जा रही भेड़ों की भी मौत हो गई, जिससे दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन


दमन में मिठाई की दुकान से 8 घंटे बाद तेंदुए को बचाया गया
वन अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को नानी दमन क्षेत्र में एक मिठाई की दुकान से आठ घंटे के कठिन अभियान के बाद एक तेंदुए को बचाया गया। वन विभाग को सुबह करीब 11:30 बजे सूचना मिली कि तेंदुआ दुकान में घुस गया है, जिसके बाद पुलिस और वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके को घेर लिया।

बचाव अभियान के दौरान पता चला कि तेंदुआ इमारत की तीसरी मंजिल की सीढ़ियों पर बैठा था। बचाव दल ने बेहोश करने वाली दवाइयों, जालों का इस्तेमाल किया और एक पिंजरा लगाया। हालांकि, अधिकारी ने बताया कि जानवर आक्रामक बना रहा और उसने कई बार वनकर्मियों पर हमला करने की कोशिश की।
 

वन विभाग के एक कर्मचारी को ऑपरेशन के दौरान मामूली चोटें आईं और उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, वलसाड वन विभाग को सूचित किया गया और महाराष्ट्र के दहानू से त्वरित बचाव दल को बुलाया गया। दहानू की टीम ने बाद में तेंदुए को बेहोश करने के लिए बेहोशी की दवा दी, जिसे एक पिंजरे में डालकर अज्ञात स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। पिछले दो दिनों में दमन के शहरी इलाकों में तेंदुए को देखा गया था। 

एसआईआर: बंगाल के कई जिलों में सड़कें जाम, टायर जलाए
पश्चिम बंगाल में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के दौरान लोगों को परेशान किए जाने के आरोपों को लेकर मंगलवार को राज्य के कई जिलों में प्रदर्शन हुए। इस दौरान जगह-जगह सड़कों को जाम किया गया और टायर जलाए गए। पुलिस के अनुसार, स्थिति को देखते हुए प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, झारग्राम और पूर्व मेदिनीपुर जिलों में प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ये प्रदर्शन एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी के बाद हुए, जिसमें शीर्ष अदालत ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए और इससे आम लोगों को असुविधा नहीं होनी चाहिए। अदालत ने चुनाव आयोग को यह भी निर्देश दिया था कि तार्किक विसंगतियों की सूची में शामिल लोगों के नाम ग्राम पंचायत भवनों और प्रखंड कार्यालयों में प्रदर्शित किए जाएं, जहां संबंधित दस्तावेज और आपत्तियां जमा की जानी हैं। 

गर्भावस्था में पैरासिटामोल का सीमित उपयोग सुरक्षित ऑटिज्म का खतरा नहीं
गर्भावस्था के दौरान पैरासिटामोल को लेकर फैली आशंकाओं के बीच यूरोपीय अध्ययन ने गर्भवती महिलाओं को राहत दी है। अध्ययन के मुताबिक डॉक्टर की सलाह और सही मात्रा में लिया गया पैरासिटामोल न तो ऑटिज्म, न एडीएचडी और न ही बौद्धिक अक्षमता के जोखिम को बढ़ाता है। अध्ययन मेडिकल जर्नल द लैंसेट ऑब्स्टेट्रिक्स, गायनेकोलॉजी एंड विमेंस हेल्थ में प्रकाशित हुआ है। 

यूरोपीय शोधकर्ताओं ने स्पष्ट किया है कि गर्भावस्था में दर्द या बुखार के इलाज के लिए पेरासिटामोल का सीमित और नियंत्रित उपयोग सुरक्षित है। अध्ययन में कहा गया है कि अब तक उपलब्ध उच्च गुणवत्ता वाले वैज्ञानिक प्रमाणों में पेरासिटामोल और बच्चों में न्यूरो-डेवलपमेंटल समस्याओं के बीच कोई सीधा संबंध सामने नहीं आया है। शोध का नेतृत्व लंदन की सिटी सेंट जॉर्ज यूनिवर्सिटी से जुड़ी प्रोफेसर असमा खलील ने किया।

वंदे भारत स्लीपर कामाख्या–हावड़ा रूट के टिकट कुछ ही घंटों में फुल
कामाख्या और हावड़ा के बीच शुरू होने जा रही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली व्यावसायिक सेवा को यात्रियों का जबर्दस्त समर्थन मिला है। इस प्रीमियम सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के टिकट बुकिंग खुलते ही कुछ ही घंटों में बिक गए। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सभी बुकिंग रिकॉर्ड समय में भर गईं। प्रधानमंत्री ने 17 जनवरी को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन किया था। आधुनिक कोच, बेहतर सुरक्षा व्यवस्था, तेज रफ्तार और आरामदायक रात्रिकालीन यात्रा की सुविधा ने इस ट्रेन को खास बना दिया है, जिसका सीधा असर टिकटों की मांग में देखने को मिला।

ट्रेन संख्या 27576 अपनी पहली व्यावसायिक यात्रा कामाख्या से 22 जनवरी और हावड़ा से 23 जनवरी, 2026 से शुरू करेगी। टिकटों की बुकिंग 19 जनवरी को सुबह आठ बजे खोली गई थी और 24 घंटे के भीतर सभी वर्गों के टिकट पूरी तरह बुक हो गए। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कामाख्या-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर सेवा पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के बीच रेल संपर्क को नई मजबूती देगी। 

ईडी ने तमिलनाडु के मंत्री केएन नेहरू को 366 करोड़ के रिश्वतखोरी रैकेट से जोड़ा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु नगर प्रशासन शहरी एवं जल आपूर्ति विभाग (एमएडब्ल्यूएस) में अधिकारियों और अभियंताओं के तबादलों व नियुक्तियों में 366 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार रैकेट के संबंध में नए खुलासे किए हैं। ईडी ने राज्य के मंत्री केएन नेहरू व कुछ अन्य के नाम इस रिश्वतखोरी रैकेट से जोड़े हैं।

ईडी के चेन्नई क्षेत्रीय कार्यालय ने इस संदर्भ में राज्य के मुख्य सचिव और सतर्कता एवं भ्रष्टाचार विरोधी निदेशालय (डीवीएसी) को पत्र भेजकर मंत्री केएन नेहरू और उनसे जुड़े कुछ अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है। ईडी ने पिछले साल अक्तूबर और दिसंबर में राज्य सरकार के अधिकारियों को दो अलग-अलग पत्र भी लिखे थे। इनमें एमएडब्ल्यूएस के टेंडरों और भर्तियों में व्यापक भ्रष्टाचार का दावा किया गया था और नेहरू को इन आरोपों से जोड़ा गया था। तब मंत्री ने अपना बचाव करते हुए कहा था कि ईडी उन्हें बदनाम करने के लिए लगातार निशाना बना रहा है और वे कानूनी तौर पर आरोपों का सामना करेंगे। 

सीएम ममता के डीएम को निर्देश, SIR पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से हो पालन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेटों को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा और इस बात पर जोर दिया कि लोगों को "तार्किक विसंगतियों" के नाम पर परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

एक अधिकारी ने बताया कि बनर्जी दोपहर में राज्य सचिवालय नबन्ना में मुख्य सचिव नंदिनी चक्रवर्ती की अध्यक्षता में जिला मजिस्ट्रेटों के साथ हो रही एक बैठक में अप्रत्याशित रूप से शामिल हुईं। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआईआर से संबंधित सभी सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार ही की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिया कि तार्किक विसंगतियों के बहाने लोगों को असुविधा न हो।

ओडिशा: बीजेडी नेताओं ने की गौ रक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
विपक्षी बीजद ने मंगलवार को ओडिशा के बालासोर जिले में गौ रक्षकों द्वारा कथित तौर पर मारे गए व्यक्ति के परिवार से मुलाकात की और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अस्तिया गांव के रहने वाले 35 वर्षीय एसके मकांदर मोहम्मद 14 जनवरी की सुबह मवेशियों को ले जा रही एक पिकअप वैन में सहायक के रूप में काम कर रहे थे, तभी गौ रक्षकों ने उन्हें रोक लिया। पुलिस के अनुसार कथित तौर पर उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं। सांसद सुलता देव के नेतृत्व में बीजेडी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्याय की लड़ाई में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी (पूर्वी रेंज) पिनाक मिश्रा से भी मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है, "बीजेडी शेख मकांदर मोहम्मद की जघन्य लिंचिंग में शामिल सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करती है।"

एआईएडीएमके के पूर्व मंत्री आर वैथिलिंगम डीएमके में शामिल
एआईएडीएमके के पूर्व मंत्री आर वैथिलिंगम ने बुधवार को डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन से मुलाकात की और औपचारिक रूप से सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए। एआईएडीएमके के निष्कासित नेता ओ पन्नीरसेल्वम के कट्टर समर्थक और तंजावुर जिले के ओरथानाड निर्वाचन क्षेत्र से विधायक वैथिलिंगम ने स्टालिन से उनकी पार्टी के मुख्यालय अन्ना अरिवलयम में मुलाकात की। उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, केएन नेहरू, टीकेएस एलंगोवन सहित अन्य वरिष्ठ डीएमके नेताओं की उपस्थिति में वैथिलिंगम ने स्टालिन को शॉल भेंट की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed