{"_id":"62b5ce2d011a1a0700664906","slug":"gujarat-over-500-children-rescued-after-blaze-erupts-at-vadodara-school","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gujarat: वडोदरा की बहुमंजिला स्कूल की इमारत पर लगी आग, 500 से ज्यादा बच्चे सुरक्षित निकाले गए","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gujarat: वडोदरा की बहुमंजिला स्कूल की इमारत पर लगी आग, 500 से ज्यादा बच्चे सुरक्षित निकाले गए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वडोदरा
Published by: निर्मल कांत
Updated Fri, 24 Jun 2022 08:16 PM IST
विज्ञापन
सार
वडोदरा शहर में शुक्रवार को एक स्कूल की बहुमंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने के बाद 500 से ज्यादा बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

वडोदरा की स्कूल में आग लगने के बाद फंसे 500 से ज्यादा छात्रों को किया गया रेस्क्यू
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात के वडोदरा शहर में शुक्रवार को एक स्कूल की बहुमंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने के बाद 500 से ज्यादा बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मकरपुरा दमकल केंद्र के उप अग्निशमन अधिकारी जयदीप गढ़वी ने बताया कि शहर के मकरपुरा इलाके में स्थित फॉनिक्स स्कूल में सुबह उस समय आग लग गई थी जब माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के छात्र अपनी कक्षाओं में थे।
सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे गढ़वी ने बताया कि स्कूल ग्राउंड सहित चार मंजिला था और प्रत्येक मंजिल पर चार वातानुकूलित कक्षाएं थीं।
अधिकारी ने बताया, हमें जल्दी ही एहसास हुआ कि तीसरी मंजिल पर एमसीबी स्विचबोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। हालांकि आग मामूली थी लेकिन घने धुएं ने पूरी तीसरी मंजिल को ढक लिया था। पहली और दूसरी मंजिल के छात्र समय पर बाहर आने में सफल रहे, वहीं तीसरी और चौथी मंजिल के छात्र फंस गए थे क्योंकि धुएं के चलते कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
उन्होंने बताया कि सांस लेने के उपकरण सेट का इस्तेमाल करते हुए दो दमकलकर्मी इमारत में दाखिल हुए और उन्होंने तीसरी मंजिल पर लगी आग को बुझायी और फिर धुएं को साफ करने के लिए खिड़कियां खोलीं।
गढ़वी ने बताया, "धुआं साफ होने के बाद हमने सीढ़ी का उपयोग करके इमारत के मुख्य और आपातकालीन निकास से 500 से अधिक बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। पूरे ऑपरेशन में केवल एक छात्र को घुटने में मामूली चोट लगी है।"

Trending Videos
मकरपुरा दमकल केंद्र के उप अग्निशमन अधिकारी जयदीप गढ़वी ने बताया कि शहर के मकरपुरा इलाके में स्थित फॉनिक्स स्कूल में सुबह उस समय आग लग गई थी जब माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के छात्र अपनी कक्षाओं में थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे गढ़वी ने बताया कि स्कूल ग्राउंड सहित चार मंजिला था और प्रत्येक मंजिल पर चार वातानुकूलित कक्षाएं थीं।
अधिकारी ने बताया, हमें जल्दी ही एहसास हुआ कि तीसरी मंजिल पर एमसीबी स्विचबोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। हालांकि आग मामूली थी लेकिन घने धुएं ने पूरी तीसरी मंजिल को ढक लिया था। पहली और दूसरी मंजिल के छात्र समय पर बाहर आने में सफल रहे, वहीं तीसरी और चौथी मंजिल के छात्र फंस गए थे क्योंकि धुएं के चलते कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
उन्होंने बताया कि सांस लेने के उपकरण सेट का इस्तेमाल करते हुए दो दमकलकर्मी इमारत में दाखिल हुए और उन्होंने तीसरी मंजिल पर लगी आग को बुझायी और फिर धुएं को साफ करने के लिए खिड़कियां खोलीं।
गढ़वी ने बताया, "धुआं साफ होने के बाद हमने सीढ़ी का उपयोग करके इमारत के मुख्य और आपातकालीन निकास से 500 से अधिक बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। पूरे ऑपरेशन में केवल एक छात्र को घुटने में मामूली चोट लगी है।"