{"_id":"697e3f4791ec669664023b68","slug":"guwahati-airport-ruckus-air-india-flight-passengers-angry-on-delay-chaos-erupts-at-airport-terminal-building-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुवाहाटी एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा: एअर इंडिया विमान के टेकऑफ में हुई देरी, हवाईअड्डे पर मची अफरा-तफरी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
गुवाहाटी एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा: एअर इंडिया विमान के टेकऑफ में हुई देरी, हवाईअड्डे पर मची अफरा-तफरी
अमर उजाला ब्यूरो, गुवाहाटी।
Published by: एन अर्जुन
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:13 PM IST
विज्ञापन
सार
असम में एक हवाईअड्डे पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में देरी के बाद यात्रियों ने जमकर बवाल काटा। गुवाहाटी एयरपोर्ट पर यात्रियों ने उड़ान में देरी और एयरलाइन प्रबंधन पर सूचना देने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जानिए क्या है पूरा मामला
गुवाहाटी से रवाना होने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में देरी (सांकेतिक)
- फोटो : अमर उजाला वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
एअर इंडिया एक्सप्रेस के यात्रियों ने गुवाहाटी एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। खबरों के मुताबिक उड़ान संख्या आईएक्स 1520 गुवाहाटी से कोलकाता जाने वाली थी। हालांकि, परिचालन संबंधी कारणों से उड़ान के टेकऑफ में देरी हुई और हवाईअड्डे पर अफरा-तफरी मच गई। उड़ान में हुई देरी के कारण गुवाहाटी एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। यात्रियों के मुताबिक एअर इंडिया विमान के टेकऑफ में हुई देरी को लेकर कंपनी की तरफ से समुचित सूचना मुहैया नहीं कराई गई। फिलहाल एअर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से इस मामले में आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
उड़ान में दो घंटे से अधिक देरी
यात्रियों ने आरोप लगाया कि विमान के रवाना होने का समय शनिवार रात 8:35 बजे था। हालांकि, उड़ान में देरी हुई और एयरपोर्ट प्रबंधन ने प्रस्थान का समय को 10 बजे बताया। इसके बाद उड़ान का समय 10 मिनट और आगे बढ़ाया गया। 10 बजे के बाद 10.10 और 10.35.बजे का समय बताकर उड़ान को दो और बार रिशेड्यूल किया गया। रात 10.50 बजे तक फ्लाइट रवाना नहीं हुई थी। अव्यवस्था और ठोस सूचना नहीं देने का आरोप लगाते हुए यात्रियों ने हवाईअड्डा प्रबंधन के साथ जमकर बहस भी की।
ये भी पढ़ें- यूपी: दिल्ली में मौसम खराब होने से लखनऊ डायवर्ट किए गए तीन विमान, विदेशी महिला के पास मिला प्रतिबंधित फोन
Trending Videos
उड़ान में दो घंटे से अधिक देरी
यात्रियों ने आरोप लगाया कि विमान के रवाना होने का समय शनिवार रात 8:35 बजे था। हालांकि, उड़ान में देरी हुई और एयरपोर्ट प्रबंधन ने प्रस्थान का समय को 10 बजे बताया। इसके बाद उड़ान का समय 10 मिनट और आगे बढ़ाया गया। 10 बजे के बाद 10.10 और 10.35.बजे का समय बताकर उड़ान को दो और बार रिशेड्यूल किया गया। रात 10.50 बजे तक फ्लाइट रवाना नहीं हुई थी। अव्यवस्था और ठोस सूचना नहीं देने का आरोप लगाते हुए यात्रियों ने हवाईअड्डा प्रबंधन के साथ जमकर बहस भी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- यूपी: दिल्ली में मौसम खराब होने से लखनऊ डायवर्ट किए गए तीन विमान, विदेशी महिला के पास मिला प्रतिबंधित फोन
