Updates: कूचबिहार में ढह गया पुल, कोई हताहत नहीं; केरल के कोट्टायम में फंदे से लटके मिले दो शव
#WATCH | West Bengal | A bridge collapses in Debnathpara area of Sitalkuchi block in Cooch Behar. No casualties reported. Further details are awaited. pic.twitter.com/WDxvy9NYWQ
विज्ञापन— ANI (@ANI) January 31, 2026विज्ञापन
केरल: कोट्टायम में होटल के कमरे में दो लोग फंदे से लटके मिले
केरल के कोट्टायम में एक होटल के कमरे में एक युवक और एक युवती मृत पाए गए। घटना को लेकर आत्महत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। क्योंकि उनके परिवारों ने कथित तौर पर उनके शादी के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी थी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पुथुपल्ली के नंदकुमार (22) और वरिसरी, परुम्बैकडु की आसिया थानम्मा (19) के रूप में हुई है, जो शुक्रवार शाम को कोट्टायम के शास्त्री रोड स्थित होटल के एक कमरे में फंदे से लटके मिले।
कोट्टायम वेस्ट पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के अनुसार दोनों पिछले कुछ साल से रिलेशनशिप में थे। पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार वालों को अपने रिश्ते और शादी करने की योजना के बारे में बताया था, लेकिन कथित तौर पर इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया। दोनों गुरुवार को होटल में चेक-इन हुए थे। हालांकि, जब वे चेक-आउट के समय के बाद भी कमरा खाली नहीं कर पाए, तो होटल स्टाफ ने दरवाजा तोड़ा और शुक्रवार शाम को उन्हें मृत पाया।
करिमनगर में BRS विधायक के विवादित बयान पर बवाल, MLA ने मांगी माफी
करिमनगर जिले के हुजूराबाद से BRS विधायक पादी कौशिक रेड्डी अपने विवादित बयान की वजह से बवाल में फंस गए। विधायक ने करिमनगर के पुलिस कमिश्नर गौश आलम के खिलाफ बिना किसी ठोस आधार के आरोप लगाते हुए उनकी धर्म पहचान का जिक्र किया। इस पर तेलंगाना आईपीएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने उन्हें बेसिर और दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाने के लिए माफी मांगने को कहा। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने विधायक के बयान को इस्लाम विरोधी भाषण करार दिया और कहा कि सार्वजनिक अधिकारियों के कर्तव्यों को साम्प्रदायिक और राजनीतिक रंग देना पूरी तरह अस्वीकार्य है।
विधायक ने मांगी माफी
हालांकि विधायक ने बाद में माफी मांगते हुए कहा कि उनके बयान जानबूझकर नहीं थे और वह 'सम्मक्का जातरा' जाते समय दबाव में थे। पुलिस ने बताया कि विधायक और उनके समर्थक जातरा के दौरान रास्ता अवरुद्ध कर रहे थे, इसलिए उन्हें रोकने के लिए रोकथाम हिरासत में लेने की कोशिश की गई थी।
आईपीएस एसोसिएशन ने कहा कि स्थानीय पुलिस अपने कर्तव्य का पालन कर रही थी और विधायक ने बिना किसी कारण के गलत आरोप लगाकर कमिश्नर के धर्म का नाम लिया। ओवैसी ने ट्वीट किया कि यह व्यवहार गंभीर है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
पीयूष पांडे बने बंगाल के कार्यवाहक डीजीपी
दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे अमित शाह
- यह बैठक करीब एक घंटे तक चली, जिसमें वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव, सुनील बंसल, बिप्लब देब, सामिक भट्टाचार्य, सुकांत मजूमदार और सुवेंदु अधिकारी सहित अन्य लोग शामिल हुए। बैठक में नेताओं से बंगाल की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई, जिसमें नेताओं की भी राय मांगी गई।
- शाह शुक्रवार रात करीब 9:45 बजे असम से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे और उनका स्वागत अधिकारी, राज्य इकाई के अध्यक्ष सामिक भट्टाचार्य और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार जैसे वरिष्ठ राज्य नेताओं ने किया।
- राज्य भाजपा नेताओं ने बताया कि अमित शाह शनिवार को सुबह 11 बजे बैरकपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे, और फिर दोपहर करीब 2 बजे उत्तर बंगाल के लिए उड़ान भरेंगे, जहां उन्हें एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम में शामिल होना है।
- वह दिल्ली रवाना होने से पहले AAI मैदान में एक बंद कमरे में संगठनात्मक बैठक में शामिल होने वाले हैं।
- एक महीने के अंदर शाह का यह राज्य का दूसरा दौरा है। वह इससे पहले पिछले साल 30 और 31 दिसंबर को संगठनात्मक और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए कोलकाता में थे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव कुछ महीनों में होने वाले हैं।
पीयूष गोयल ने पिता वेदप्रकाश गोयल को जन्म शताब्दी पर याद किया
Celebrating a Century of Compassion: Papa’s Enduring Legacy
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 31, 2026
In loving memory of papa, Shri Vedprakash Goyal, who would have turned a hundred today, I remember a noble soul whose life was guided by faith and dedicated entirely to the service of others. Simple and pious in spirit,… pic.twitter.com/PCl1Qv0Ofk
बता दें कि वेदप्रकाश गोयल बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी थे। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।
भारत की दो आर्द्रभूमि को मिला रामसर टैग, पीएम मोदी ने की सराहना
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एटा में पटना पक्षी अभ्यारण्य और कच्छ में छारी-ढांड को रामसर साइट्स के रूप में नामित किए जाने पर स्थानीय लोगों और आर्द्रभूमि संरक्षण के प्रति उत्साही लोगों को बधाई दी। ऐसे में अब इन दो स्थलों को नामित किए जाने से भारत में आर्द्रभूमियों की कुल संख्या 98 हो गई है।
Delighted that the Patna Bird Sanctuary in Etah (Uttar Pradesh) and Chhari-Dhand in Kutch (Gujarat) are Ramsar sites. Congratulations to the local population there as well as all those passionate about wetland conservation. These recognitions reaffirm our commitment to preserving… https://t.co/0O3R5TBqbJ
— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2026
असम: सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल को 'यौन शोषण' के आरोप में गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया, "घटना के बाद लड़की स्कूल जाने से डर रही थी, इसलिए उसने अपनी मां को सब बताया। परिवार वालों ने मिसामारी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर गुरुवार को प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया।" आरोपी, मिसामारी हायर सेकेंडरी स्कूल का प्रिंसिपल है और वह ऑल असम हायर सेकेंडरी स्कूल्स प्रिंसिपल्स एसोसिएशन का अध्यक्ष भी है।
