Maharashtra: सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने पर सस्पेंस? सुनील तटकरे बोले- CM फडणवीस लेंगे पद पर फैसला
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने साफ कहा है कि डिप्टी सीएम पद पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही करेंगे। बता दें कि आज एनसीपी की अहम बैठक होने वाली है।
विस्तार
यह भी पढ़ें - NCP Merger: 'पूरी होनी चाहिए अजित की इच्छा', एनसीपी के विलय पर शरद पवार का बड़ा बयान; 12 फरवरी को होना था एलान
आज होगी एनसीपी की अहम बैठक
एनसीपी की बैठक शनिवार दोपहर होने वाली है। इस बैठक के बाद पार्टी डिप्टी सीएम पद के लिए अपना नाम मुख्यमंत्री को सौंपेगी। यह पद अजित पवार के निधन के बाद खाली हुआ है।
शरद पवार बोले- मुझे कोई जानकारी नहीं
इस बीच शरद पवार ने कहा कि उन्हें सुनेत्रा पवार के नाम को लेकर कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, 'यह फैसला उनकी पार्टी ने लिया होगा। मैंने आज अखबार में कुछ नाम देखे, जैसे प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे, जो फैसलों की पहल कर रहे हैं। इस पर मेरी कोई चर्चा नहीं हुई है।'
राजनीतिक फैसलों की जल्दबाजी पर उठे सवाल
जब अजित पवार के निधन के तुरंत बाद राजनीतिक फैसलों की जल्दी को लेकर सवाल पूछा गया, तो शरद पवार ने इशारों में कहा कि ये फैसले मुंबई में महायुति सरकार के नेता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे।
सुनेत्रा पवार के नाम का प्रस्ताव
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि पार्टी ने सुनेत्रा पवार का नाम डिप्टी सीएम पद के लिए आगे बढ़ाया है और मुख्यमंत्री से पूछा गया है कि क्या आज ही शपथ ग्रहण हो सकता है।
यह भी पढ़ें - Phone Tapping Case: पूर्व सीएम केसीआर के घर रात में चिपकाया नोटिस, भड़के बेटे KTR; रेवंत रेड्डी पर जमकर बरसे
आज शपथ ले सकती हैं सुनेत्रा पवार
एनसीपी की प्रवक्ता रूपाली पाटिल ठोंबरे ने दावा किया है कि सुनेत्रा पवार शनिवार को ही महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकती हैं। उन्होंने कहा, 'अजित दादा का जाना हम सबके लिए बहुत बड़ा सदमा है। सुनेत्रा वाहिनी दुख में हैं, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनसे अपील की कि वे अजित दादा के सपनों और काम को आगे बढ़ाएं। राजनीति में समय बहुत मायने रखता है। आज उन्होंने फैसला लिया।'
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: NCP spokesperson Rupali Patil Thombare says, "Ajit dada's death was very shocking...He is not with us anymore. Sunetra Vahini (Sunetra Pawar) is grieving much more than all of us. She lost her husband all of a sudden...This is the fourth day since… pic.twitter.com/diYWCghTyA
— ANI (@ANI) January 31, 2026
सुनेत्रा के शपथ ग्रहण पर राजनेताओं की प्रतिक्रिया
अजित पवार के निधन के बाद आज महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण करने की खबरों पर समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा, 'यह एनसीपी का आंतरिक मामला है। यह उनके परिवार और पार्टी का मामला है; वे जो भी फैसला लें, वह उनकी मर्जी है। दुख की इस घड़ी में वे जो भी निर्णय लें, हम उनका समर्थन करते हैं।' वहीं एनसीपी (एसपी) विधायक संदीप क्षीरसागर ने कहा, 'मुझे पहले इसकी जानकारी नहीं थी; मुझे आज ही पता चला है। अगर पवार परिवार का कोई सदस्य इस पद पर आसीन होता है, तो हमें खुशी होगी।'
|
|
संबंधित वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
