सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   'CM Fadnavis will make decision on Deputy CM post': NCP State chief Sunil Tatkare

Maharashtra: सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने पर सस्पेंस? सुनील तटकरे बोले- CM फडणवीस लेंगे पद पर फैसला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 31 Jan 2026 12:17 PM IST
विज्ञापन
सार

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने साफ कहा है कि डिप्टी सीएम पद पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही करेंगे। बता दें कि आज एनसीपी की अहम बैठक होने वाली है।

'CM Fadnavis will make decision on Deputy CM post': NCP State chief Sunil Tatkare
सुनील तटकरे, प्रदेश अध्यक्ष, एनसीपी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने शनिवार को एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार के उस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें एनसीपी सांसद और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री पद के लिए नामित किए जाने की कोई जानकारी नहीं है। मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए सुनील तटकरे ने कहा कि अजित पवार के निधन के बाद खाली हुए उपमुख्यमंत्री पद पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लेंगे।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - NCP Merger: 'पूरी होनी चाहिए अजित की इच्छा', एनसीपी के विलय पर शरद पवार का बड़ा बयान; 12 फरवरी को होना था एलान
विज्ञापन
विज्ञापन


आज होगी एनसीपी की अहम बैठक
एनसीपी की बैठक शनिवार दोपहर होने वाली है। इस बैठक के बाद पार्टी डिप्टी सीएम पद के लिए अपना नाम मुख्यमंत्री को सौंपेगी। यह पद अजित पवार के निधन के बाद खाली हुआ है।

शरद पवार बोले- मुझे कोई जानकारी नहीं
इस बीच शरद पवार ने कहा कि उन्हें सुनेत्रा पवार के नाम को लेकर कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, 'यह फैसला उनकी पार्टी ने लिया होगा। मैंने आज अखबार में कुछ नाम देखे, जैसे प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे, जो फैसलों की पहल कर रहे हैं। इस पर मेरी कोई चर्चा नहीं हुई है।'



राजनीतिक फैसलों की जल्दबाजी पर उठे सवाल
जब अजित पवार के निधन के तुरंत बाद राजनीतिक फैसलों की जल्दी को लेकर सवाल पूछा गया, तो शरद पवार ने इशारों में कहा कि ये फैसले मुंबई में महायुति सरकार के नेता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे।

सुनेत्रा पवार के नाम का प्रस्ताव
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि पार्टी ने सुनेत्रा पवार का नाम डिप्टी सीएम पद के लिए आगे बढ़ाया है और मुख्यमंत्री से पूछा गया है कि क्या आज ही शपथ ग्रहण हो सकता है।

यह भी पढ़ें - Phone Tapping Case: पूर्व सीएम केसीआर के घर रात में चिपकाया नोटिस, भड़के बेटे KTR; रेवंत रेड्डी पर जमकर बरसे

आज शपथ ले सकती हैं सुनेत्रा पवार
एनसीपी की प्रवक्ता रूपाली पाटिल ठोंबरे ने दावा किया है कि सुनेत्रा पवार शनिवार को ही महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकती हैं। उन्होंने कहा, 'अजित दादा का जाना हम सबके लिए बहुत बड़ा सदमा है। सुनेत्रा वाहिनी दुख में हैं, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनसे अपील की कि वे अजित दादा के सपनों और काम को आगे बढ़ाएं। राजनीति में समय बहुत मायने रखता है। आज उन्होंने फैसला लिया।'
 

सुनेत्रा के शपथ ग्रहण पर राजनेताओं की प्रतिक्रिया
अजित पवार के निधन के बाद आज महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण करने की खबरों पर समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा, 'यह एनसीपी का आंतरिक मामला है। यह उनके परिवार और पार्टी का मामला है; वे जो भी फैसला लें, वह उनकी मर्जी है। दुख की इस घड़ी में वे जो भी निर्णय लें, हम उनका समर्थन करते हैं।' वहीं एनसीपी (एसपी) विधायक संदीप क्षीरसागर ने कहा, 'मुझे पहले इसकी जानकारी नहीं थी; मुझे आज ही पता चला है। अगर पवार परिवार का कोई सदस्य इस पद पर आसीन होता है, तो हमें खुशी होगी।'
 

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed