सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   HD Deve Gowda lashed out Karnataka government conducting election through ballot praise Modi government

Karnataka: बैलेट से चुनाव कराने को लेकर सिद्धारमैया सरकार पर बरसे देवेगौड़ा, मोदी सरकार की विदेश नीति को सराहा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sat, 06 Sep 2025 09:26 PM IST
विज्ञापन
सार

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडी(एस) प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा ने सिद्धारमैया सरकार के बैलेट से चुनाव कराने के प्रस्ताव पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह केवल चुनाव आयोग और केंद्र की राय से ही संभव है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति की सराहना की और ट्रंप की टैरिफ नीति की आलोचना की।

HD Deve Gowda lashed out Karnataka government conducting election through ballot praise Modi government
पूर्व पीएम देवेगौड़ा। - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक की राजनीति में बैलेट से चुनाव कराने के प्रस्ताव ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री और जेडी(एस) प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा ने सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि चुनाव कराना पूरी तरह से चुनाव आयोग का काम है और इस तरह का फैसला राज्य सरकार अकेले नहीं ले सकती। देवेगौड़ा ने स्पष्ट कहा कि राजनीतिक दलों और केंद्र सरकार की राय लिए बिना इस तरह की योजना लोकतंत्र के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
loader
Trending Videos


देवेगौड़ा ने कहा कि उन्होंने समाचारों में पढ़ा है कि राज्य सरकार बैलेट से चुनाव कराने पर विचार कर रही है। उन्होंने इसे अनुचित ठहराते हुए कहा कि चुनाव की प्रक्रिया से जुड़े ऐसे बड़े फैसले केवल चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। उनका कहना है कि केंद्र की राय लेना भी अनिवार्य है और लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए पारदर्शिता जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मोदी सरकार की विदेश नीति की सराहना
जेडी(एस) प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति को सराहा। उन्होंने कहा कि मोदी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया है। देवेगौड़ा ने बताया कि चीन और रूस के साथ भारत ने मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति का मिलकर विरोध किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप ने बिना किसी विवेक के कई देशों पर भारी शुल्क थोप दिए थे, जिससे वैश्विक व्यापार प्रभावित हुआ।

ये भी पढ़ें- शनिवार शाम नई दिल्ली स्टेशन पर लगी यात्रियों की भीड़, क्या ठीक से काम नहीं कर रहीं लगेज स्कैनर मशीनें?

भाजपा नेताओं से मुलाकात
इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने शनिवार को एच.डी. देवेगौड़ा से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि मुलाकात का उद्देश्य उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानना था। विजयेंद्र ने यह भी कहा कि देवेगौड़ा ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को शंघाई शिखर सम्मेलन में शामिल होने पर बधाई पत्र लिखा था। उस पत्र में उन्होंने मोदी की साहसिक विदेश नीति की खुलकर तारीफ की थी।

देवेगौड़ा की राष्ट्रभक्ति पर चर्चा
विजयेंद्र ने कहा कि मुलाकात के दौरान देवेगौड़ा ने करीब आधे घंटे तक देश की राजनीति और अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल की चर्चा की। उन्होंने मौजूदा हालात पर अपने विचार साझा किए और प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया। भाजपा नेता ने कहा कि इतनी उम्र में भी देवेगौड़ा का राष्ट्र के प्रति समर्पण और मोदी सरकार पर विश्वास सभी के लिए प्रेरणादायी है।

ये भी पढ़ें- उत्तरकाशी में उफान पर नाला, घरों-दुकानों में घुसा पानी; लोगों ने खाली किए घर

कर्नाटक में बढ़ा बैलेट चुनाव विवाद
देवेगौड़ा के बयान के बाद कर्नाटक की राजनीति में बैलेट चुनाव का मुद्दा और गर्मा गया है। विपक्षी दल पहले से ही इस प्रस्ताव पर सवाल उठा रहे हैं। अब पूर्व प्रधानमंत्री का बयान इस बहस को और तेज कर सकता है। वहीं, भाजपा नेताओं के साथ उनकी मुलाकात को भी राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है।




 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed