{"_id":"6365c599da918b1a084c6565","slug":"heavy-snowfall-likely-on-mountains-due-to-western-disturbance-it-may-rain-here","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather News Today : पहाड़ों पर अब भारी बर्फबारी के आसार, पश्चिम विक्षोभ के असर से होगी वर्षा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather News Today : पहाड़ों पर अब भारी बर्फबारी के आसार, पश्चिम विक्षोभ के असर से होगी वर्षा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sat, 05 Nov 2022 07:38 AM IST
विज्ञापन
सार
पहाड़ों पर मौसम बिगड़ने का असर मैदानी इलाकों तक होगा और अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद व हिमाचल प्रदेश में रविवार तक बर्फबारी व बारिश हो सकती है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने पहाड़ों पर बर्फबारी व बारिश का अनुमान जताया है। जम्मू-कश्मीर व हिमाचल में कई फीट बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में भी हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है।

पहाड़ों पर मौसम बिगड़ने का असर मैदानी इलाकों तक होगा और अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद व हिमाचल प्रदेश में रविवार तक बर्फबारी व बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। पश्चिम विक्षोभ का असर उत्तराखंड से लेकर यूपी के कुछ इलाकों तक पड़ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चार फीट तक हो सकती है बर्फबारी
श्रीनगर स्थित क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के अनुसार जम्मू-कश्मीर में शनिवार से अगले 72 घंटे के दौरान कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 6 और 7 नवंबर को कुछ इलाकों में चार फुट तक बर्फबारी हो सकती है। मौसम बिगड़ने पर जम्मू-श्रीनगर, श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ राजोरी व शोपियां (कश्मीर) को जोड़ने वाला मुगल रोड प्रभावित हो सकता है। जम्मू और कश्मीर संभागों के प्रशासन को बर्फबारी से संभावित क्षेत्रों में होने वाली परेशानियों से निपटने के लिए सभी जरूरी प्रबंध करने को कहा गया है। लेह और कारगिल में रात का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है।
बंगाल की खाड़ी में चल रही चक्रवाती हवा से इन राज्यों में बारिश
उधर, निजी मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार दक्षिण तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अब भी बना हुआ है। वहीं, एक ट्रफ रेखा केरल से गुजरते हुए लक्षद्वीप तक जा रही है। यह समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैली हुई है। इससे आसपास के राज्यों की हवाओं में नमी कायम है। उधर, एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है।
इन मौसमी सिस्टमों की वजह से बीते 24 घंटों में तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिण ओडिशा में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हुई। दक्षिण असम, मणिपुर और तटीय कर्नाटक में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।
पंजाब, कर्नाटक, असम, मिजोरम में हल्की बारिश का अनुमान
स्कायमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, दक्षिण असम, मणिपुर, मिजोरम और तटीय कर्नाटक में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।