सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   I owe no debt despite decades of allegations: Ajit Pawar on 'vote for funds' remark

Vote For Funds: 'दशकों से आरोप लगने के बावजूद मुझ पर कोई कर्ज नहीं', विवादित टिप्पणी के बाद बोले अजित पवार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छत्रपति संभाजीनगर Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 24 Nov 2025 01:45 PM IST
सार

Vote For Funds: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने विवादित बयान 'आपके पास वोट है, मेरे पास फंड है' पर प्रतिक्रिया दी है। इस मामले को लेकर अजित पवार ने कहा कि दशकों के आरोपों के बावजूद मुझ पर कोई कर्ज नहीं है। पढ़ें उन्होंने और क्या कुछ कहा है...

विज्ञापन
I owe no debt despite decades of allegations: Ajit Pawar on 'vote for funds' remark
अजित पवार, डिप्टी सीएम, महाराष्ट्र - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने विवादित 'वोट दो, फंड मिलेगा' वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन पर भले ही 35 वर्षों से तरह-तरह के आरोप लगते रहे हों, लेकिन उनका 'किसी पर कोई कर्ज नहीं है' और वे कानून तथा आचार संहिता का सम्मान करते हैं। सोमवार को परभणी जिले के जिंतूर में 2 दिसंबर को होने वाले नगर परिषद चुनाव के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि मीडिया उनके हर शब्द पर नजर रखता है और किसी भी मुद्दे को तुरंत उनसे जोड़ दिया जाता है। उन्होंने माना कि काम के दौरान गलतियां हो सकती हैं, लेकिन उनकी नीयत हमेशा विकास की रही है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - BMC: 'मुंबई हमारे हाथ से छूट गई, तो ये लोग...', बीएमसी चुनाव से पहले मराठी समुदाय को लेकर ये बोले राज ठाकरे
विज्ञापन
विज्ञापन


अजित पवार के बयान पर विपक्ष हमलावर
पिछले हफ्ते पुणे जिले की मालेगांव नगर पंचायत के चुनाव प्रचार के दौरान अजित पवार ने कहा था कि अगर जनता उनके उम्मीदवारों को चुनेगी तो फंड की कमी नहीं होगी, लेकिन अगर उन्हें नकार दिया गया, तो वे भी नकार देंगे। इस बयान पर विपक्ष ने उन्हें घेरते हुए माफी की मांग की थी।

'मीडिया मेरे हर शब्द की कर रहा निगरानी'
सोमवार को स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा, 'मीडिया मेरे फंड से जुड़े हर शब्द की निगरानी कर रहा है। कोई भी बात होती है तो तुरंत उन्हें अजित पवार याद आते हैं। मैं आचार संहिता की पूरी इज्जत करता हूं। जिसने काम किया है उससे गलती हो सकती है, लेकिन 35 साल में बहुत आरोप झेले हैं, और फिर भी मैं किसी पर कोई कर्ज नहीं रखता।' जिंतूर नगर परिषद चुनाव के मद्देनजर उन्होंने क्षेत्र के विकास का आश्वासन दिया। अजित पवार ने कहा, 'यहां के विकास के लिए मैं हमेशा साथ खड़ा रहूंगा। जिन लोगों पर विकास कार्यों का असर पड़ेगा, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।'

चुनाव आयोग से निष्पक्ष कार्रवाई की भी मांग
उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्ष कार्रवाई की भी मांग की। अजित पवार ने आरोप लगाया कि कुछ गैर-सरकारी संगठन के लोग घर-घर जाकर मतदाताओं से उनके परिवार और कामकाज की जानकारी ले रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग इस पर ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने कहा, 'कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए। हर राजनीतिक दल को एक जैसे नियमों के आधार पर परखा जाना चाहिए।'

यह भी पढ़ें - Goa: गोवा में विवादास्पद इवेंट पर पुलिस की कार्रवाई, क्रिसमस को अश्लील सामग्री से जोड़ने पर संगठनों का विरोध

इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ कागजों में नहीं, बल्कि जमीन पर दिखाई देना चाहिए। उनका कहना था कि उपलब्ध संसाधनों को सही दिशा में इस्तेमाल कर क्षेत्र का विकास किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed