सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   India, Oman hold 3rd Army-to-Army Staff Talks in New Delhi to strengthen defence cooperation

India-Oman Ties: भारत-ओमान के सैन्य रिश्ते और हुए मजबूत, सेना प्रमुखों की तीसरी बैठक नई दिल्ली में संपन्न

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 23 Oct 2025 03:28 PM IST
विज्ञापन
सार

इस अभ्यास का समापन फ्लैग सेरेमनी, उपकरण प्रदर्शनीऔर दोनों देशों के सैनिकों के बीच सौहार्दपूर्ण संवादके साथ हुआ। इस पूरे आयोजन ने न केवल भारत और ओमान के बीच सैन्य रिश्तों को नई मजबूती दी, बल्कि वैश्विक शांति और सुरक्षा के प्रति दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित किया।

India, Oman hold 3rd Army-to-Army Staff Talks in New Delhi to strengthen defence cooperation
भारत और ओमान के बीच वार्ता - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय सेना और ओमान की रॉयल आर्मी के बीच रक्षा सहयोग और मजबूत हुआ है। नई दिल्ली में 22 से 23 अक्तूबर 2025 तक दोनों देशों के बीच तीसरी आर्मी-टू-आर्मी स्टाफ टॉक्स (एएएसटी) आयोजित हुई। भारतीय सेना के जन सूचना निदेशालय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'भारतीय सेना ने रॉयल आर्मी ऑफ ओमान के साथ रक्षा सहयोग को और मजबूत किया है। दोनों सेनाओं के बीच तीसरी आर्मी-टू-आर्मी स्टाफ टॉक्स नई दिल्ली में 22-23 अक्तूबर को आयोजित हुई।'
Trending Videos

 
भारत-ओमान के बीच चर्चा का मुख्य बिंदु
इस बैठक के दौरान दोनों देशों ने रक्षा सहयोग को और गहरा करने के उपायों पर चर्चा की। इसमें शामिल थे। इसमें संयुक्त सैन्य अभ्यासों का विस्तार, विशेष क्षेत्रों में विशेषज्ञों के आदान-प्रदान, प्रशिक्षण सहयोग को बढ़ाना और क्षमता विकास और सैन्य शिक्षा में नई साझेदारी के अवसर तलाशना शामिल हैं। यह सभी पहले डिफेंस कोऑपरेशन प्लान 2026 के तहत आगे बढ़ाई जाएंगी। एडीजी पीआई ने कहा कि यह बैठक 'सैन्य कूटनीतिट और 'भारत-ओमान रक्षा सहयोग' को नई दिशा देने वाला कदम है।

यह भी पढ़ें - DGCA: डीजीसीए ने निजी एयरोमेडिकल केंद्रों को सूचीबद्ध किया, पायलटों की मेडिकल जांच में होगी आसानी

यह सहयोग पिछले वर्ष सितंबर 2024 में आयोजित भारत-ओमान संयुक्त सैन्य अभ्यास 'अल नजाह' की सफलता पर आधारित है, जो ओमान के रबकूट ट्रेनिंग एरिया में हुआ था। उस अभ्यास में दोनों सेनाओं ने बेहतरीन तालमेल और संयुक्त ऑपरेशनल क्षमता दिखाई थी। अब इस वर्ष की स्टाफ टॉक्स के जरिए उस सहयोग को संस्थागत रूप देने और आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।

वार्ता में कौन से अधिकारी हुए शामिल?
इस वार्ता में दोनों देशों के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। भारत की ओर से अमित नारंग, भारत के ओमान में राजदूत, कैप्टन हरीश श्रीनिवासन, भारतीय रक्षा अताशे शामिल हुए। वहीं ओमान की ओर से ब्रिगेडियर जनरल अब्दुलकाधिम बिन इब्राहिम अल-अजमी, कमांडर, 11वीं इन्फेंट्री ब्रिगेड और  लेफ्टिनेंट कर्नल मसूद मुबारक अल-गाफरी, कमांडिंग ऑफिसर, फ्रंटियर फोर्स; ने शिरकत
की।

दोनों सेनाओं ने किया संयुक्त लाइव-फायर डेमो
इस वार्ता के बाद दोनों देशों की सेनाओं ने एक संयुक्त लाइव-फायर डेमो किया, जिसमें लगभग 60 सैनिकों ने हिस्सा लिया। इस अभ्यास में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन जैसी परिस्थितियों में मिलकर कार्रवाई का प्रदर्शन किया गया। इसमें रेगिस्तानी इलाके में एक गांव की घेराबंदी और सफाई की सिम्युलेटेड कार्रवाई, घर-घर जाकर बंधक मुक्त कराने की ड्रिल और दोनों सेनाओं के स्नाइपर्सद्वारा सटीक निशानेबाजी का प्रदर्शन शामिल है।

यह भी पढ़ें - Kerala: राष्ट्रपति मुर्मू ने केआर नारायणन की प्रतिमा का अनावरण किया, बोलीं- उनका जीवन प्रेरणा का प्रतीक

आधुनिक भारतीय उपकरणों का उपयोग
इस अभ्यास की एक खासियत थी कि इसमें भारतीय निर्मित उन्नत उपकरणों का इस्तेमाल किया गया, जैसे - ड्रोन, रियल-टाइम निगरानी के लिए, बैलिस्टिक शील्ड, कमरे में घुसकर कार्रवाई और बंधक सुरक्षा के लिए। इन तकनीकों ने दोनों देशों की सेनाओं की आधुनिक क्षमता और तैयारी को और मजबूत किया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed