सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   India will host Asia-Pacific region's aircraft accident investigators meeting for first time in Delhi

एपीएसी: भारत में पहली बार होगी विमान दुर्घटना जांचकर्ताओं की बैठक, बनेगी रणनीति

एजेंसी Published by: लव गौर Updated Mon, 27 Oct 2025 05:40 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत 28-31 अक्तूबर  तक राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार एशिया-प्रशांत क्षेत्र के विमान दुर्घटना जांचकर्ताओं की बैठक की मेजबानी करेगा। बैठक की मेजबानी नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा की जाएगी।

India will host Asia-Pacific region's aircraft accident investigators meeting for first time in Delhi
अहमदाबाद विमान हादसा (फाइल फोटो) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत पहली बार राजधानी दिल्ली में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के विमान दुर्घटना (एपीएसी) जांचकर्ताओं की बैठक होने जा रही। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (डीजीसीए) की तरफ से विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) इस बैठक की मेजबानी करेगा।


बैठक में बनेगी रणनीति
देश के नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू 28 अक्तूबर को इस बैठक का उद्घाटन करेंगे। एशिया-प्रशांत दुर्घटना जांच समूह (एपीएसी- एआईजी) की 28 से 31 अक्तूबर तक चलने वाली इस बैठक में लगभग 90 अंतरराष्ट्रीय विमान दुर्घटना जांचकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। इस बैठक में विमान दुर्घटना जांच के विभिन्न पहलुओं, प्रक्रियाओं और रिपोर्टिंग पर खुली बातचीत होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


विमान दुर्घटना जांच से जुड़ों विषयों पर चर्चा
इस दौरान 28 और 29 अक्तूबर को एक कार्यशाला में विमान दुर्घटना जांच से जुड़ों विषयों पर चर्चा होगी। इसमें एएआईबी, डीजीसीए के अधिकारी और अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी भाग लेंगे। वहीं, एशिया प्रशांत क्षेत्र में आईसीएओ के सदस्य देशों के प्रतिनिधि और एएआईबी के अधिकारी 30 और 31 अक्तूबर को चर्चा करेंगे।

एएआईबी भारतीय हवाई क्षेत्र में संचालित होने वाले विमानों से जुड़ी सुरक्षा घटनाओं को दुर्घटनाओं, गंभीर घटनाओं या हादसों के रूप में वर्गीकृत करने के लिए जिम्मेदार है। आम तौर पर इस बैठक की मेजबानी एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) का कोई देश ही करता है। एशिया-प्रशांत क्षेत्र के आईसीएओ के सदस्य देशों के प्रतिनिधि, कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ इस सालाना बैठक में भाग लेते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed