सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Indian Army Lieutenant General Seth says Wars are won not by machines but by the skills of soldiers

Indian Army: 'मशीनों से नहीं, सैनिको के कौशल से जीती जाती है जंग', CAATS परेड में बोले लेफ्टिनेंट जनरल सेठ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: हिमांशु चंदेल Updated Fri, 21 Nov 2025 05:38 PM IST
सार

Lieutenant General Seth on War: नासिक में आयोजित सीएएटीएस की पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने कहा कि युद्ध मशीनें नहीं, बल्कि सैनिकों के कौशल और साहस से जीते जाते हैं।

विज्ञापन
Indian Army Lieutenant General Seth says Wars are won not by machines but by the skills of soldiers
लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ। - फोटो : X- @PRODefRjsthn
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय सेना के साउदर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने साफ कहा कि असली युद्ध मशीनें नहीं, बल्कि उन्हें चलाने वाले सैनिकों के साहस, कौशल और फैसला लेने की क्षमता से जीते जाते हैं। नासिक के कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल (सीएएटीएस) में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान उन्होंने बदलती युद्ध परिस्थितियों और उसकी नई चुनौतियों पर गहरी बात रखी।

Trending Videos


लेफ्टिनेंट जनरल सेठ ने कहा कि युद्ध का स्वरूप तेजी से बदल रहा है, जिसमें प्रिसिशन अटैक, हाई-टेंपो ऑपरेशन, मल्टी-डोमेन इंटीग्रेशन और लगातार चुनौतीपूर्ण एयरस्पेस शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आर्मी एविएशन सेना को तीसरा और बेहद प्रभावी आयाम देता है, जो उसे तेज, सटीक और निर्णायक शक्तियों से लैस बनाता है। इसी क्षमता के कारण आज एविएशन फोर्स सेना का एक प्रमुख कॉम्बैट मल्टीप्लायर बन चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन


आर्मी एविएशन की भूमिका और नई तकनीकें
उन्होंने कहा कि मानव-संचालित और मानव-रहित प्लेटफॉर्म का संयुक्त उपयोग सेना को रिकॉनाइसेंस, सर्विलांस, लिफ्ट, अटैक और प्रिसिशन एंगेजमेंट जैसी क्षमताएं प्रदान करता है। लेफ्टिनेंट जनरल सेठ ने यह भी बताया कि नई तकनीकों के जल्द शामिल होने से आर्मी एविएशन और अधिक मजबूत हो जाएगा। उन्होंने आरपीए यानी रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सीएएटीएस को इसका केंद्र बनाने का फैसला बिल्कुल उचित है।

ये भी पढ़ें- पांच साल में विश्व का सबसे आधुनिक 'सीमा सुरक्षा बल' होगा बीएसएफ, 'ऑपरेशन सिंदूर' में PAK को दिया था करारा जवाब

कैडेट्स को अनुशासन
पासिंग आउट हो रहे कैडेट्स को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल सेठ ने साफ कहा कि हर धावे में पूरी सतर्कता, नियमों का पालन और मशीन के प्रति सम्मान जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि कॉम्बैट फ्लाइंग में चूक की गुंजाइश नहीं होती क्योंकि दांव बहुत बड़े होते हैं और गलती की कोई जगह नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि "रेड लाइन" को कभी पार न करें और मिशन की सुरक्षा से समझौता न करें।
 
दमदार डेमो और ताकत का प्रदर्शन
परेड की सबसे खास झलक कॉम्बैट एविएशन डेमो रहा, जिसमें हेलीकॉप्टर, आरपीए, हेक्साकॉप्टर, इन्फैंट्री यूनिट और आर्मर्ड एसेट्स का संयुक्त ऑपरेशन दिखाया गया। यह प्रदर्शन सेना की संयुक्त युद्ध क्षमता और आधुनिक तकनीक के साथ उसकी तैयारियों का स्पष्ट संदेश देता है। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने इस समन्वित ऑपरेशन की दक्षता और शक्ति की सराहना की।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed