सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Indian Coast Guard ship Amulya joins further strengthening the security of the eastern coast

समुद्र में भारत को मिली नई ताकत: तटरक्षक बल में शामिल हुआ जहाज 'अमूल्य', पूर्वी तट की सुरक्षा होगी और मजबूत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 19 Dec 2025 05:15 PM IST
सार

भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में एडम्या श्रेणी का तीसरा फास्ट पेट्रोल वेसल ‘अमूल्य’ शामिल हो गया है। यह आधुनिक जहाज निगरानी, खोज-बचाव, तस्करी रोकने और प्रदूषण नियंत्रण जैसे अहम कार्यों में तैनात रहेगा। गोवा शिपयार्ड में बने इस स्वदेशी जहाज में अत्याधुनिक इंजन और हथियार लगे हैं, जो पूर्वी तट की समुद्री सुरक्षा को और मजबूत बनाएंगे।

विज्ञापन
Indian Coast Guard ship Amulya joins further strengthening the security of the eastern coast
भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुआ जहाज 'अमुल्य' - फोटो : एक्स@IndiaCoastGuard
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय तटरक्षक बल की समुद्री ताकत में एक और आधुनिक जहाज जुड़ गया है। नए जमाने के एडम्या श्रेणी के तीसरे फास्ट पेट्रोल वेसल ‘अमूल्य’ को शुक्रवार को औपचारिक रूप से बेड़े में शामिल किया गया। अधिकारियों के अनुसार यह जहाज निगरानी, खोज और बचाव अभियान, तस्करी रोकने और समुद्री प्रदूषण से निपटने जैसे कई अहम मिशनों को अंजाम देगा। इससे भारत के पूर्वी तट (ईस्ट कोस्ट) की सुरक्षा और ज्यादा मजबूत होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह जहाज समुद्र को सुरक्षित, साफ और संरक्षित रखने के लिए तटरक्षक बल की मजबूत इच्छाशक्ति और प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

Trending Videos


बता दें कि 51 मीटर लंबा यह फास्ट पेट्रोल जहाज गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में डिजाइन और तैयार किया गया है। इसमें 60 प्रतिशत से ज्यादा स्वदेशी उपकरण लगे हैं। इससे रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता और ‘मेक इन इंडिया’ तथा ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान की सफलता साफ दिखाई देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Bengaluru: पीछे से आया शख्स और बच्चे को मारी फुटबॉल की तरह लात, CCTV से खुला राज; पुलिस ने किया गिरफ्तार
 

ताकत और रफ्तार से लैस
जानकारी के अनुसार ‘अमूल्य’ में दो अत्याधुनिक 3000 किलोवाट डीजल इंजन लगे हैं, जिनसे यह जहाज 27 नॉट्स की अधिकतम गति से चल सकता है। यह एक बार में 1500 समुद्री मील तक का सफर तय कर सकता है, जिससे लंबे समय तक समुद्र में मिशन संभव हो पाता है। इसके साथ ही जहाज में 30 मिमी की तोप 12.7 मिमी की दो रिमोट कंट्रोल गन लगाई गई हैं।

इसके अलावा, इसमें लक्ष्य पहचान और फायर कंट्रोल के आधुनिक सिस्टम भी हैं। साथ ही, इसमें इंटीग्रेटेड ब्रिज सिस्टम, मशीनरी कंट्रोल सिस्टम और ऑटोमैटिक पावर मैनेजमेंट सिस्टम लगे हैं, जो जहाज की कार्यक्षमता और सुरक्षा को और बेहतर बनाते हैं।

ये भी पढ़ें:- Sansad Diary: संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त; कई अहम विधेयक पारित, राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर किए तीखे हमले

ओडिशा के पारादीप में होगी तैनाती
गौरतलब है कि आईसीजीएस अमूल्य को ओडिशा के पारादीप में तैनात किया जाएगा। यह जहाज तटरक्षक बल के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के कमांडर के अधीन काम करेगा। जहाज की कमान कमांडेंट (जूनियर ग्रेड) अनुपम सिंह के पास है और इसमें 5 अधिकारी और 34 जवान तैनात रहेंगे। मामले में अधिकारियों ने कहा कि ‘अमूल्य’ के शामिल होने से तटरक्षक बल की ताकत और बढ़ेगी। यह जहाज तटीय सुरक्षा, समुद्री निगरानी और आपातकालीन राहत कार्यों में अहम भूमिका निभाएगा और देश की समुद्री सीमाओं को और ज्यादा सुरक्षित बनाएगा।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed