सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Indian woman crosses border for Facebook love marry in Pakistan High Court orders police not to harass

Pakistan: पाकिस्तान जाकर भारतीय महिला ने रचाई शादी, पुलिस ने किया परेशान, लाहौर हाईकोर्ट बोला- उनसे दूर रहो

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लाहौर Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Tue, 18 Nov 2025 06:01 PM IST
सार

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वह कहती है कि मैं हुसैन को फेसबुक के जरिए नौ साल से जानती हूं। वीडियो में वह कहती दिख रही हैं कि मैं तलाकशुदा हूं और हुसैन से निकाह करना चाहती हूं।

विज्ञापन
Indian woman crosses border for Facebook love marry in Pakistan High Court orders police not to harass
लाहौर हाईकोर्ट (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला प्रिंट / एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान की एक हाईकोर्ट ने मंगलवार को एक भारतीय सिख महिला की याचिका पर पुलिस को परेशान करना बंद करने का आदेश दिया। भारतीय सिख महिला ने सोशल मीडिया पर मुलाकात के बाद एक स्थानीय मुस्लिम शख्स से निकाह कर लिया था। महिला ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम भी कबूल कर लिया था।

Trending Videos


इस महीने की शुरुआत में गुरु नानक देव जी जन्मजयंती के मौके पर होने वाले उत्सव में शामिल होने करीब 2000 सिख श्रद्धालुओं का जत्था वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान में आया था। 48 वर्षीय सरबजीत कौर भी उन लोगों में शामिल थीं। श्रद्धालुओं का जत्था 13 नवंबर को वापस भारत लौट आया था, लेकिन सरबजीत कौर लापता हो गई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


लाहौर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सरबजीत कौर ने लाहौर से करीब 50 किमी दूर शेखपुरा जिले के रहने वाले नासिर हुसैन से निकाह कर लिया था। पाकिस्तान आने के एक दिन बाद ही 4 नवंबर को उसने शादी कर ली थी। उन्होंने बताया कि जिस दिन श्रद्धालुओं का जत्था ननकाना साहिब गया था, उसी दिन कौर वहां से हुसैन के साथ शेखपुरा आ गई थी।

सरबजीत कौर और नासिर हुसैन ने मंगलवार को लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर शिकायत की थी कि पुलिस ने उनके शेखपुरा स्थित घर पर अवैध छापेमारी की और उन पर शादी को खत्म करने का दबाव बनाया। लाहौर हाईकोर्ट के जज फारुक हैदर ने पुलिस को आदेश दिया कि याचिकाकर्ताओं को परेशान करना बंद किया जाए।

याचिका में कौर ने कहा कि पुलिस अधिकारी ने उन्हें गलत तरीके से परेशान किया और जोड़े पर शादी को खत्म करने का अनुचित दबाव बनाया। कौर ने कहा कि उनके शौहर पाकिस्तान के नागरिक हैं। उन्होंने भारतीय दूतावास से अपना वीजा बढ़ाने और पाकिस्तानी नागरिकता पाने के लिए संपर्क किया था।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वह कहती है कि मैं हुसैन को फेसबुक के जरिए नौ साल से जानती हूं। वीडियो में वह कहती दिख रही हैं कि मैं तलाकशुदा हूं और हुसैन से निकाह करना चाहती हूं। इसी वजह से मैं पाकिस्तान आई थी। धर्म परिवर्तन के बाद सरबजीत कौर का मुस्लिम नाम अब नूर हो गया है। 

सरबीजत कौर भारत के कपूरथला जिले के अमानीपुर गांव की रहने वाली हैं। पुलिस के मुताबिक भारत के पंजाब में उनके लापता होने की जांच की जा रही थी। जानकारी के अनुसार सरबजीत कौर के पति कई वर्षों से विदेश में रह रहे हैं. उनके दो बेटे भी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed