{"_id":"691c655e26151e9e360bf40c","slug":"indian-woman-crosses-border-for-facebook-love-marry-in-pakistan-high-court-orders-police-not-to-harass-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: पाकिस्तान जाकर भारतीय महिला ने रचाई शादी, पुलिस ने किया परेशान, लाहौर हाईकोर्ट बोला- उनसे दूर रहो","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Pakistan: पाकिस्तान जाकर भारतीय महिला ने रचाई शादी, पुलिस ने किया परेशान, लाहौर हाईकोर्ट बोला- उनसे दूर रहो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लाहौर
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Tue, 18 Nov 2025 06:01 PM IST
सार
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वह कहती है कि मैं हुसैन को फेसबुक के जरिए नौ साल से जानती हूं। वीडियो में वह कहती दिख रही हैं कि मैं तलाकशुदा हूं और हुसैन से निकाह करना चाहती हूं।
विज्ञापन
लाहौर हाईकोर्ट (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला प्रिंट / एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान की एक हाईकोर्ट ने मंगलवार को एक भारतीय सिख महिला की याचिका पर पुलिस को परेशान करना बंद करने का आदेश दिया। भारतीय सिख महिला ने सोशल मीडिया पर मुलाकात के बाद एक स्थानीय मुस्लिम शख्स से निकाह कर लिया था। महिला ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम भी कबूल कर लिया था।
Trending Videos
इस महीने की शुरुआत में गुरु नानक देव जी जन्मजयंती के मौके पर होने वाले उत्सव में शामिल होने करीब 2000 सिख श्रद्धालुओं का जत्था वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान में आया था। 48 वर्षीय सरबजीत कौर भी उन लोगों में शामिल थीं। श्रद्धालुओं का जत्था 13 नवंबर को वापस भारत लौट आया था, लेकिन सरबजीत कौर लापता हो गई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लाहौर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सरबजीत कौर ने लाहौर से करीब 50 किमी दूर शेखपुरा जिले के रहने वाले नासिर हुसैन से निकाह कर लिया था। पाकिस्तान आने के एक दिन बाद ही 4 नवंबर को उसने शादी कर ली थी। उन्होंने बताया कि जिस दिन श्रद्धालुओं का जत्था ननकाना साहिब गया था, उसी दिन कौर वहां से हुसैन के साथ शेखपुरा आ गई थी।
सरबजीत कौर और नासिर हुसैन ने मंगलवार को लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर शिकायत की थी कि पुलिस ने उनके शेखपुरा स्थित घर पर अवैध छापेमारी की और उन पर शादी को खत्म करने का दबाव बनाया। लाहौर हाईकोर्ट के जज फारुक हैदर ने पुलिस को आदेश दिया कि याचिकाकर्ताओं को परेशान करना बंद किया जाए।
याचिका में कौर ने कहा कि पुलिस अधिकारी ने उन्हें गलत तरीके से परेशान किया और जोड़े पर शादी को खत्म करने का अनुचित दबाव बनाया। कौर ने कहा कि उनके शौहर पाकिस्तान के नागरिक हैं। उन्होंने भारतीय दूतावास से अपना वीजा बढ़ाने और पाकिस्तानी नागरिकता पाने के लिए संपर्क किया था।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वह कहती है कि मैं हुसैन को फेसबुक के जरिए नौ साल से जानती हूं। वीडियो में वह कहती दिख रही हैं कि मैं तलाकशुदा हूं और हुसैन से निकाह करना चाहती हूं। इसी वजह से मैं पाकिस्तान आई थी। धर्म परिवर्तन के बाद सरबजीत कौर का मुस्लिम नाम अब नूर हो गया है।
सरबीजत कौर भारत के कपूरथला जिले के अमानीपुर गांव की रहने वाली हैं। पुलिस के मुताबिक भारत के पंजाब में उनके लापता होने की जांच की जा रही थी। जानकारी के अनुसार सरबजीत कौर के पति कई वर्षों से विदेश में रह रहे हैं. उनके दो बेटे भी हैं।