{"_id":"6865430e8cadae6c680020c6","slug":"infosys-employee-arrested-in-bengaluru-for-making-video-of-woman-in-office-toilet-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bengaluru: ऑफिस शौचालय में महिलाओं का वीडियो बनाता था इंफोसिस का कर्मचारी; ये करते हुए किया गया गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bengaluru: ऑफिस शौचालय में महिलाओं का वीडियो बनाता था इंफोसिस का कर्मचारी; ये करते हुए किया गया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेंगलूरू
Published by: शिव शुक्ला
Updated Wed, 02 Jul 2025 08:02 PM IST
सार
बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी इलाके में इंफोफिस कंपनी के परिसर में शौचालय में महिला सहकर्मी की वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस आरोप में बुधवार आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : adobe stock
विज्ञापन
विस्तार
बंगलूरू में दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के सीनियर एसोसिएट कंसल्टेंट को कार्यालय के शौचालय में महिला सहकर्मियों का वीडियो बनाने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया। महिला ने उसे संदिग्ध गतिविधि करते हुए पकड़ा और अन्य कर्मचारियों की मदद से पकड़ लिया। आरोपी के फोन में महिला का वीडियो भी मिला। आरोपी की पहचान महाराष्ट्र के सांगली के नागेश माली के रूप में हुई है।
Trending Videos
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय इंफोसिस कर्मचारी को कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक सिटी कैंपस में महिला शौचालय के अंदर एक महिला सहकर्मी का वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। घटना सोमवार की सुबह हुई, जब महिला ने शौचालय का उपयोग करते समय बगल में एक संदिग्ध प्रतिबिंब और हलचल देखी। उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी माली बगल के कमोड पर खड़ा होकर उसका वीडियो बना रहा था। उसके फोन की जांच करने पर एचआरकर्मियों को पीड़िता का एक वीडियो और एक अन्य महिला कर्मचारी का गुप्त रूप से रिकॉर्ड किया गया वीडियो मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, आरोपी के खिलाफ शिकायत के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।
इंफोसिस ने कहा- आरोपी अब कंपनी में नहीं
इंफोसिस ने कहा, आरोपी कर्मचारी अब कंपनी में नहीं है। इंफोसिस उत्पीड़न-मुक्त कार्य वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और शून्य सहिष्णुता की नीति का पालन करती है।