सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   karnataka bengaluru police arrest blinkit delivery agent for molesting brazilian model

Bengaluru: बंगलूरू में ब्राजीली मॉडल से घर में घुसकर छेड़छाड़, ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 28 Oct 2025 11:33 AM IST
विज्ञापन
सार

17 अक्तूबर को शाम करीब 3.20 बजे फ्लैट में रहने वाली एक मॉडल ने ब्लिंकिट एप से खाना मंगवाया। जब डिलीवरी एजेंट खाना लेकर आया तो पीड़ित ब्राजीली मॉडल एजेंट से खाना लेने गई। 

karnataka bengaluru police arrest blinkit delivery agent for molesting brazilian model
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बंगलूरू पुलिस ने सोमवार को ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि डिलीवरी एजेंट ने बंगलूरू के आरटी नगर इलाके में एक ब्राजीली मॉडल से घर में घुसकर छेड़छाड़ की। घटना 17 अक्तूबर की है, लेकिन 25 अक्तूबर को इसकी शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद आरोपी डिलीवरी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया। 


ब्लिंकिट पर ऑर्डर खाना देने आया था आरोपी
आरोपी की पहचान कुमार राव पवार के रूप में हुई है, जो आरटी नगर का निवासी है और बंगलूरू के एक निजी कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है। साथ ही वह पार्ट टाइम डिलीवरी एजेंट के तौर पर भी काम करता है। पीड़ित ब्राजीली मॉडल जिस नियोक्ता के लिए काम करती है, उसने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, पीड़िता दो अन्य मॉडल्स के साथ बंगलूरू के आरटी नगर इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में रह रही है। 17 अक्तूबर को शाम करीब 3.20 बजे फ्लैट में रहने वाली एक मॉडल ने ब्लिंकिट एप से खाना मंगवाया। जब डिलीवरी एजेंट खाना लेकर आया तो पीड़ित ब्राजीली मॉडल एजेंट से खाना लेने गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- SIR: एसआईआर की घोषणा पर विवाद, राजनीतिक पार्टियों की आपत्ति पर भाजपा बोली- ये देशहित की हर बात के विरोधी

शिकायत में बताया- कैसे हुई छेड़छाड़
शिकायत में कहा गया है कि उसी दौरान डिलीवरी एजेंट ने कथित तौर पर ब्राजीली मॉडल से दुर्व्यवहार किया और शारीरिक रूप से उसके साथ छेड़छाड़ की। घटना से हैरान महिला ने आरोपी को धक्का देकर दरवाजा बंद कर लिया। हालांकि उसने तुरंत इस घटना के बारे में नहीं बताया। बाद में उसने अपने साथ रहने वाली एक मॉडल को इसकी जानकारी दी और दोनों ने उनके नियोक्ता को इसके बारे में बताया। इसके बाद नियोक्ता ने सीसीटीवी फुटेज जांचने के बाद पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(1) और 76 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed