{"_id":"6288a6bd45c42e4eda51b23e","slug":"karnataka-cm-discusses-with-shah-over-phone-list-of-likely-candidates-for-rs-legislative-council-polls","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnataka News : दस दिन में दूसरी बार दिल्ली आए कर्नाटक के सीएम बोम्मई, गृहमंत्री शाह से फोन पर हुई बात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Karnataka News : दस दिन में दूसरी बार दिल्ली आए कर्नाटक के सीएम बोम्मई, गृहमंत्री शाह से फोन पर हुई बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sat, 21 May 2022 02:15 PM IST
विज्ञापन
सार
शनिवार को बोम्मई ने राज्य के प्रभारी भाजपा महासचिव अरुण सिंह से मुलाकात कर उनसे राज्यसभा व कर्नाटक विधान परिषद के प्रत्याशियों की सूची पर चर्चा की। सिंह से उनकी मुलाकात शाह के निर्देश पर हुई।

बसवराज बोम्मई
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई शुक्रवार को 10 दिन में दूसरी बार दिल्ली पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंचते ही गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की। शाह चूंकि किसी अन्य अत्यावश्यक बैठक में व्यस्त थे, इसलिए उनसे मुलाकात नहीं हो सकी।

Trending Videos
शनिवार को बोम्मई ने राज्य के प्रभारी भाजपा महासचिव अरुण सिंह से मुलाकात कर उनसे राज्यसभा व कर्नाटक विधान परिषद के प्रत्याशियों की सूची पर चर्चा की। सिंह से उनकी मुलाकात शाह के निर्देश पर हुई। बोम्मई ने अरुण सिंह से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मैंने गृह मंत्री शाह को भी प्रत्याशियों की सूची के बारे में अवगत कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोम्मई ने बताया कि उनकी बीती रात गृह मंत्री शाह से इसलिए मुलाकात नहीं हो सकी, क्योंकि वे किसी अर्जेंट मामले में व्यस्त थे, इसलिए उनसे फोन पर बात की गई। शाह की सलाह पर ही वे आज अरुण सिंह से मिले। बोम्मई ने बताया कि वह शुक्रवार शाम को दिल्ली आए थे। उनकी अमित शाह से मुलाकात की योजना थी। मैंने गृह मंत्री से फोन पर चर्चा में राज्यसभा के लिए राज्य से संभावित भाजपा प्रत्याशियों और विधान परिषद के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सिंह से मुलाकात की और उन्हें पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के दौरान लिए गए निर्णय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिंह ने कहा है कि वह जल्द ही प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देंगे।
कर्नाटक मंत्रिमंडल में फेरबदल पर चर्चा नहीं
मुख्यमंत्री बोम्मई ने यह भी कहा कि उनकी सरकार के विस्तार या फेरबदल पर न तो शाह के साथ और न ही सिंह के साथ कोई चर्चा हुई। इस बीच, बोम्मई ने यह भी उल्लेख किया कि वह आज बेंगलुरू लौटने के बाद राज्य में भारी बारिश की स्थिति की समीक्षा करेंगे। कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों के चुनाव 3 जून को और राज्य विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए दो-दो सीटों के चुनाव 10 और 13 जून को होंगे।