{"_id":"69676cd6ed8b50aa6904225a","slug":"karnataka-deputy-cm-dk-shivakumar-said-no-cm-change-talk-took-place-with-rahul-gandhi-meeting-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnataka: 'राहुल गांधी के साथ नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई बात नहीं हुई', कयासों के बीच शिवकुमार ने दी सफाई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Karnataka: 'राहुल गांधी के साथ नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई बात नहीं हुई', कयासों के बीच शिवकुमार ने दी सफाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: नितिन गौतम
Updated Wed, 14 Jan 2026 03:45 PM IST
विज्ञापन
सार
कांग्रेस में सीएम पद को लेकर जारी खींचतान और नेताओं की बयानबाजी से ऐसी लुगदी बन गई है कि कुछ भी स्पष्ट नहीं हो रहा है कि क्या सच में कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन होगा या नहीं? पहले खबर आई कि राहुल गांधी ने सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दिल्ली बुलाया है। अब डीके शिवकुमार ने साफ किया है कि मंगलवार को उनकी और राहुल गांधी की मुलाकात में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन उन्होंने दिल्ली जाने की बात स्वीकार की।
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार
- फोटो : ANI Photos
विज्ञापन
विस्तार
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बुधवार को साफ किया कि मंगलवार को जब उनकी राहुल गांधी के साथ बात हुई थी, उसमें कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। दरअसल राहुल गांधी, जब मंगलवार को कर्नाटक दौरे पर पहुंचे थे तो शिवकुमार उनसे अकेले में बातचीत करते नजर आए थे। जिसके बाद फिर से राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के कयास शुरू हो गए थे।
राहुल गांधी से मुलाकात को लेकर क्या बोले डीके शिवकुमार
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा, 'मैं कर्नाटक कांग्रेस का अध्यक्ष हूं और राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता, हमारी बातचीत प्रोटोकॉल के तहत हुई थी। ये सब बातें सार्वजनिक तौर पर नहीं की जा सकतीं। नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई बात नहीं हुई। राहुल गांधी ने हमें अच्छा काम करने के लिए कहा और हम उसी हिसाब से काम करेंगे।'
कांग्रेस विधायक के बयान ने बढ़ाई हलचल
हालांकि जब दिल्ली जाने को लेकर सवाल किया गया तो डीके शिवकुमार ने साफ कहा कि वे 16 जनवरी को दिल्ली जाएंगे। दरअसल हाल ही में कांग्रेस विधायक अशोक पत्तन ने कहा था कि राहुल गांधी ने दोनों नेताओं (सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार) को दिल्ली बुलाया है। अभी दिल्ली जाने की तारीख तय नहीं है, लेकिन संक्रांति के बाद दोनों नेता राहुल गांधी से मिलने दिल्ली जा सकते हैं। पत्तन ने ये भी कहा कि उन सभी की इच्छा है कि कैबिनेट विस्तार हो और वे खुद भी मंत्री पद के दावेदार हैं।
हालांकि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं को यह कहकर खारिज कर दिया कि ये सिर्फ मीडिया द्वारा गढ़ी गई कहानी है और उनके और डीके शिवकुमार के बीच नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई मतभेद नहीं हैं। हालांकि कांग्रेस के ही नेताओं की बयानबाजी और गाहे-बगाहे शिवकुमार और सिद्धारमैया की बैठकों से ऐसे स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि पर्दे के पीछे नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चा चल रही है।
ये भी पढ़ें- Bengal ED Raids Row: ईडी छापेमारी विवाद पर हाईकोर्ट में सुनवाई, पिछली बार भीड़ के कारण टालनी पड़ी थी तारीख
Trending Videos
राहुल गांधी से मुलाकात को लेकर क्या बोले डीके शिवकुमार
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा, 'मैं कर्नाटक कांग्रेस का अध्यक्ष हूं और राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता, हमारी बातचीत प्रोटोकॉल के तहत हुई थी। ये सब बातें सार्वजनिक तौर पर नहीं की जा सकतीं। नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई बात नहीं हुई। राहुल गांधी ने हमें अच्छा काम करने के लिए कहा और हम उसी हिसाब से काम करेंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस विधायक के बयान ने बढ़ाई हलचल
हालांकि जब दिल्ली जाने को लेकर सवाल किया गया तो डीके शिवकुमार ने साफ कहा कि वे 16 जनवरी को दिल्ली जाएंगे। दरअसल हाल ही में कांग्रेस विधायक अशोक पत्तन ने कहा था कि राहुल गांधी ने दोनों नेताओं (सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार) को दिल्ली बुलाया है। अभी दिल्ली जाने की तारीख तय नहीं है, लेकिन संक्रांति के बाद दोनों नेता राहुल गांधी से मिलने दिल्ली जा सकते हैं। पत्तन ने ये भी कहा कि उन सभी की इच्छा है कि कैबिनेट विस्तार हो और वे खुद भी मंत्री पद के दावेदार हैं।
हालांकि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं को यह कहकर खारिज कर दिया कि ये सिर्फ मीडिया द्वारा गढ़ी गई कहानी है और उनके और डीके शिवकुमार के बीच नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई मतभेद नहीं हैं। हालांकि कांग्रेस के ही नेताओं की बयानबाजी और गाहे-बगाहे शिवकुमार और सिद्धारमैया की बैठकों से ऐसे स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि पर्दे के पीछे नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चा चल रही है।
ये भी पढ़ें- Bengal ED Raids Row: ईडी छापेमारी विवाद पर हाईकोर्ट में सुनवाई, पिछली बार भीड़ के कारण टालनी पड़ी थी तारीख