{"_id":"696787d6db49475154045dfe","slug":"maharashtra-nanded-municipal-election-congress-candidate-husband-attacked-pre-election-violence-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: नगर निगम चुनाव से ठीक पहले नांदेड़ में तनाव, कांग्रेस उम्मीदवार के पति पर जानलेवा हमला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: नगर निगम चुनाव से ठीक पहले नांदेड़ में तनाव, कांग्रेस उम्मीदवार के पति पर जानलेवा हमला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नांदेड़
Published by: अमन तिवारी
Updated Wed, 14 Jan 2026 05:41 PM IST
विज्ञापन
सार
महाराष्ट्र के नांदेड़ में निगम चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस उम्मीदवार के पति पर घर के बाहर जानलेवा हमला हुआ। भारी पुलिस बल के बावजूद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। उम्मीदवार के पति इस हमले से प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में स्थानीय नगर निगम चुनाव से ठीक पहले हिंसा का मामला सामने आया है। मतदान शुरू होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं, लेकिन उससे पहले ही बुधवार को एक कांग्रेस उम्मीदवार के पति पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है।
Trending Videos
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम शिवाजी भालेराव है। उनकी पत्नी सारिका भालेराव 15 जनवरी को होने वाले चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं। घटना के वक्त शिवाजी वार्ड नंबर 1 में अपने घर के बाहर बैठे थे। तभी वहां मोटरसाइकिलों पर सवार होकर छह हमलावर आए। वे सभी हथियारों से लैस थे। उन्होंने बिना कुछ कहे शिवाजी पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से वहां अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़ें: क्या हैं बीएमसी चुनाव?: जानें मुंबई, महाराष्ट्र और देश के लिए यह कितने अहम, कैसे होता है मतदान और मुद्दे क्या
लोगों ने बचाई जान
हमला होते देख स्थानीय लोग और पड़ोसी मदद के लिए दौड़ पड़े। भीड़ को अपनी तरफ आता देख हमलावर वहां से भाग निकले। इस हमले में शिवाजी भालेराव को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और खतरे से बाहर है।
कड़ी सुरक्षा के बीच वारदात
यह घटना इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि चुनाव के चलते पूरे शहर में पुलिस का कड़ा पहरा है। भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद हथियारबंद बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इससे प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
सांसद ने की सुरक्षा की मांग
इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस सांसद रवींद्र चव्हाण ने हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि भालेराव परिवार को तुरंत पुलिस सुरक्षा दी जाए ताकि उन पर दोबारा हमला न हो सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
अन्य वीडियो-
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम शिवाजी भालेराव है। उनकी पत्नी सारिका भालेराव 15 जनवरी को होने वाले चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं। घटना के वक्त शिवाजी वार्ड नंबर 1 में अपने घर के बाहर बैठे थे। तभी वहां मोटरसाइकिलों पर सवार होकर छह हमलावर आए। वे सभी हथियारों से लैस थे। उन्होंने बिना कुछ कहे शिवाजी पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से वहां अफरा-तफरी मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: क्या हैं बीएमसी चुनाव?: जानें मुंबई, महाराष्ट्र और देश के लिए यह कितने अहम, कैसे होता है मतदान और मुद्दे क्या
लोगों ने बचाई जान
हमला होते देख स्थानीय लोग और पड़ोसी मदद के लिए दौड़ पड़े। भीड़ को अपनी तरफ आता देख हमलावर वहां से भाग निकले। इस हमले में शिवाजी भालेराव को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और खतरे से बाहर है।
कड़ी सुरक्षा के बीच वारदात
यह घटना इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि चुनाव के चलते पूरे शहर में पुलिस का कड़ा पहरा है। भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद हथियारबंद बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इससे प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
सांसद ने की सुरक्षा की मांग
इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस सांसद रवींद्र चव्हाण ने हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि भालेराव परिवार को तुरंत पुलिस सुरक्षा दी जाए ताकि उन पर दोबारा हमला न हो सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
अन्य वीडियो-