सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   karnataka Deputy CM Shivakumar says Don't read too much into my meeting with Rahul Gandhi

राहुल-डीके शिवकुमार की मुलाकात से क्यों उठा सियासी तूफान?: कांग्रेस नेता ने दी सफाई, कहा- इसे गंभीरता से न लें

डिजिटल ब्यूरो अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Thu, 15 Jan 2026 05:06 PM IST
विज्ञापन
karnataka Deputy CM Shivakumar says Don't read too much into my meeting with Rahul Gandhi
राहुल गांधी और डीके शिवकुमार - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी हाल की मुलाकात आम राजनीतिक बातचीत का हिस्सा थी और इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अलग-अलग मुद्दों पर पार्टी लीडरशिप के साथ बातचीत करते रहेंगे। 

Trending Videos


सियासी गलियारों में चल रही अटकलों को लेकर डीके शिवकुमार ने एक्स पर लिखा, कोशिश नाकाम हो सकती है लेकिन प्रार्थनाएं नहीं, मेरी प्रार्थनाओं की वजह से कावेरी मुद्दे ने कोर्ट में एक नया रूप ले लिया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि उसे मेकेदातु बैलेंसिंग रिजर्वॉयर मुद्दे पर फैसला लेना होगा।  उन्होंने पत्रकारों द्वारा लगाए जा रहे अलग-अलग मतलबों को खारिज कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


मंगलवार को मैसूरु में राहुल गांधी से मुलाकात के सवाल पर शिवकुमार ने कहा कि तमिलनाडु जाते समय ट्रांजिट के दौरान उनकी कांग्रेस नेता से बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा, मैं यह नहीं कहूंगा कि मेरी उनसे बात नहीं हुई। लेकिन हमने क्या चर्चा की, यह सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। यह मेरे और उनके बीच की बात है। 

उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार को दिल्ली जाएंगे, जहां राहुल गांधी से फिर मुलाकात होगी। शिवकुमार ने कहा, मैं कल दिल्ली जा रहा हूं। वहां राहुल गांधी से मुलाकात होगी। असम विधानसभा चुनाव को लेकर मेरी एक बैठक भी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के राज्य दौरे के दौरान उनका स्वागत करना केपीसीसी अध्यक्ष होने के नाते पार्टी प्रोटोकॉल का हिस्सा है।

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद समर्थकों में दिखी खुशी के सवाल पर शिवकुमार ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी प्रतिक्रिया की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी से मेरी मुलाकात कोई नई बात नहीं है। मुझे नहीं पता आपको किसने यह बताया। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य नेताओं से मेरी मुलाकातें सार्वजनिक चर्चा का विषय नहीं होतीं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने समर्थकों की आकांक्षाएं राहुल गांधी तक पहुंचाएंगे, तो शिवकुमार ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि वह पत्रकारों की आकांक्षाएं भी उनसे साझा कर देंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed