{"_id":"68fef1036c7036c78909bc27","slug":"karur-stampede-tvk-leader-vijay-meeting-with-victims-families-at-resort-near-chennai-news-and-updates-2025-10-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Karur Stampede: करूर हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलेंगे अभिनेता विजय, रिसॉर्ट में 50 कमरे बुक","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Karur Stampede: करूर हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलेंगे अभिनेता विजय, रिसॉर्ट में 50 कमरे बुक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Mon, 27 Oct 2025 09:41 AM IST
विज्ञापन
सार
टीवीके ने पीड़ितों के परिजनों के लिए रिसॉर्ट में 50 कमरे बुक किए हैं। अभिनेता से नेता बने विजय भी सुबह रिसॉर्ट पहुंचेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे।
फिल्म अभिनेता और टीवीके के अध्यक्ष विजय
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
तमिलनाडु के करूर में राजनीतिक दल तमिलगा वेत्री कझगम के संस्थापक विजय की रैली में हुई भगदड़ को लेकर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। इस बीच सोमवार को विजय महाबलीपुरम के एक रिसॉर्ट में उन परिवारों से मुलाकात करेंगे, जिनके अपनों की विजय की रैली के दौरान जान चली गई थी।
टीवीके ने पीड़ितों के परिजनों के लिए रिसॉर्ट में 50 कमरे बुक किए हैं। अभिनेता से नेता बने विजय भी सुबह रिसॉर्ट पहुंचेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे।
गौरतलब है कि करूर में 27 सितंबर को विजय की रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गई थी। वहीं, 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
टीवीके ने पीड़ितों के परिजनों के लिए रिसॉर्ट में 50 कमरे बुक किए हैं। अभिनेता से नेता बने विजय भी सुबह रिसॉर्ट पहुंचेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि करूर में 27 सितंबर को विजय की रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गई थी। वहीं, 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।