{"_id":"69565ce3cfcbf8379c0fa126","slug":"kerala-will-definitely-get-an-aiims-healthcare-union-minister-suresh-gopi-makes-big-statement-amit-shah-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kerala: केरल को जरूर मिलेगा एम्स, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी का दावा, एक और बड़ी परियोजना का भी संकेत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kerala: केरल को जरूर मिलेगा एम्स, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी का दावा, एक और बड़ी परियोजना का भी संकेत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, त्रिशूर
Published by: अमन तिवारी
Updated Thu, 01 Jan 2026 05:33 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी एम्स के अलावा राज्य को एक बड़ी परियोजना मिलने का संकेत दिया है। लेकिन इसे बाधित किए जाने के डर से उन्होंने कोई विवरण नहीं दिया। गोपी ने कहा कि अगर अलाप्पुझा में एम्स नहीं बनता, तो यह त्रिशूर में बनना चाहिए।
सुरेश गोपी
- फोटो : इंस्टाग्राम- सुरेश गोपी
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने गुरुवार को कहा कि केरल को 'अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान' (एम्स) जरूर मिलेगा। गुरुवायूर में मीडिया से बात करते हुए, गोपी ने एम्स के अतिरिक्त राज्य के लिए केंद्र सरकार की एक और बड़ी परियोजना आने का भी संकेत दिया।
ये भी पढ़ें: PM Modi: तिरुवनंतपुरम नगर निगम के महापौर वीवी रमेश को पीएम मोदी ने लिखा पत्र, केरल के भाजपा नेतृत्व को दी बधाई
मंत्री ने क्या कहा?
साल 2026 में आने वाली नई परियोजनाओं के विषय में पूछे जाने पर, गोपी ने कहा कि वे अभी विवरण साझा नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हें डर है कि इन योजनाओं को 'समाप्त' या बाधित किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "आपको एक परियोजना के बारे में पता है जिसे खत्म कर दिया गया था। मैं इसके दस्तावेज दिखाऊंगा," जो एक प्रस्तावित फोरेंसिक प्रयोगशाला की ओर इशारा कर रहा था। हालांकि, उन्होंने बताया कि जल्द ही राज्य को एक और बड़ी परियोजना आवंटित की जाएगी। उन्होंने कहा, "अमित शाह जी ने एक और बड़ी परियोजना दी है। अब देखना यह है कि इसके लिए भूमि आवंटित की जाएगी या नहीं।"
प्रधानमंत्री और स्मार्ट सिटी योजना
राजधानी के नगर निगम में भाजपा की जीत के बाद अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुवनंतपुरम आते हैं, तो क्या इस दौरान वे ऐलान करेंगे? इस सवाल पर गोपी ने कहा कि ऐसी कोई भी घोषणा प्रधानमंत्री स्वयं करेंगे। उन्होंने कहा, "वे केवल एम्स की घोषणा करने नहीं आएंगे। यदि उनकी पसंदीदा परियोजना, 'स्मार्ट सिटी', तिरुवनंतपुरम निगम में पूरी तरह से लागू नहीं होती है, तो वे इस पर बात करेंगे। यह मुख्य रूप से निगम के विषय में होगा।"
एम्स पर पुराना रुख कायम
एम्स पर पूछे गए सवालों का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से, एम्स केरल में आएगा।यह अपने स्वाभाविक तरीके से आएगा, न कि किसी के व्यक्तिगत कौशल के कारण।" गोपी ने कहा कि वे 2015 से एम्स पर एक जैसा रुख बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा, "अगर अलाप्पुझा में एम्स स्थापित नहीं होता है, तो यह त्रिशूर को मिलना चाहिए। मैंने अपने चुनाव अभियान के दौरान कहा था कि मैं केरल का सांसद बनूंगा।" उन्होंने याद दिलाया कि प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि त्रिशूर के लोगों के माध्यम से वे पूरे राज्य के प्रतिनिधि बनेंगे।
पृष्ठभूमि
ये भी पढ़ें: Sabarimala Row: एसआईटी की गिरफ्त में पूर्व TDB सदस्य; CM संग फोटो विवाद पर कांग्रेस नेता सुब्रमण्यम से पूछताछ
उल्लेखनीय है कि त्रिशूर में प्रचार शुरू करने के बाद से गोपी केरल में एम्स की स्थापना का वचन दे रहे हैं। राज्य सरकार ने भी एम्स के आवंटन के संबंध में केंद्र को कई बार पत्र लिखा है। पिछले संसदीय चुनाव के दौरान, गोपी ने कोच्चि मेट्रो को कोयंबटूर तक बढ़ाने की भी मांग की थी। फिल्म अभिनेता सुरेश गोपी 2024 में केरल से लोकसभा सीट जीतने वाले पहले भाजपा नेता बने हैं।
अन्य वीडियो-
Trending Videos
ये भी पढ़ें: PM Modi: तिरुवनंतपुरम नगर निगम के महापौर वीवी रमेश को पीएम मोदी ने लिखा पत्र, केरल के भाजपा नेतृत्व को दी बधाई
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री ने क्या कहा?
साल 2026 में आने वाली नई परियोजनाओं के विषय में पूछे जाने पर, गोपी ने कहा कि वे अभी विवरण साझा नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हें डर है कि इन योजनाओं को 'समाप्त' या बाधित किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "आपको एक परियोजना के बारे में पता है जिसे खत्म कर दिया गया था। मैं इसके दस्तावेज दिखाऊंगा," जो एक प्रस्तावित फोरेंसिक प्रयोगशाला की ओर इशारा कर रहा था। हालांकि, उन्होंने बताया कि जल्द ही राज्य को एक और बड़ी परियोजना आवंटित की जाएगी। उन्होंने कहा, "अमित शाह जी ने एक और बड़ी परियोजना दी है। अब देखना यह है कि इसके लिए भूमि आवंटित की जाएगी या नहीं।"
प्रधानमंत्री और स्मार्ट सिटी योजना
राजधानी के नगर निगम में भाजपा की जीत के बाद अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुवनंतपुरम आते हैं, तो क्या इस दौरान वे ऐलान करेंगे? इस सवाल पर गोपी ने कहा कि ऐसी कोई भी घोषणा प्रधानमंत्री स्वयं करेंगे। उन्होंने कहा, "वे केवल एम्स की घोषणा करने नहीं आएंगे। यदि उनकी पसंदीदा परियोजना, 'स्मार्ट सिटी', तिरुवनंतपुरम निगम में पूरी तरह से लागू नहीं होती है, तो वे इस पर बात करेंगे। यह मुख्य रूप से निगम के विषय में होगा।"
एम्स पर पुराना रुख कायम
एम्स पर पूछे गए सवालों का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से, एम्स केरल में आएगा।यह अपने स्वाभाविक तरीके से आएगा, न कि किसी के व्यक्तिगत कौशल के कारण।" गोपी ने कहा कि वे 2015 से एम्स पर एक जैसा रुख बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा, "अगर अलाप्पुझा में एम्स स्थापित नहीं होता है, तो यह त्रिशूर को मिलना चाहिए। मैंने अपने चुनाव अभियान के दौरान कहा था कि मैं केरल का सांसद बनूंगा।" उन्होंने याद दिलाया कि प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि त्रिशूर के लोगों के माध्यम से वे पूरे राज्य के प्रतिनिधि बनेंगे।
पृष्ठभूमि
ये भी पढ़ें: Sabarimala Row: एसआईटी की गिरफ्त में पूर्व TDB सदस्य; CM संग फोटो विवाद पर कांग्रेस नेता सुब्रमण्यम से पूछताछ
उल्लेखनीय है कि त्रिशूर में प्रचार शुरू करने के बाद से गोपी केरल में एम्स की स्थापना का वचन दे रहे हैं। राज्य सरकार ने भी एम्स के आवंटन के संबंध में केंद्र को कई बार पत्र लिखा है। पिछले संसदीय चुनाव के दौरान, गोपी ने कोच्चि मेट्रो को कोयंबटूर तक बढ़ाने की भी मांग की थी। फिल्म अभिनेता सुरेश गोपी 2024 में केरल से लोकसभा सीट जीतने वाले पहले भाजपा नेता बने हैं।
अन्य वीडियो-