{"_id":"5c872d01bdec22147609dab3","slug":"loksabha-elections-2019-what-are-the-election-issues-in-eta-of-uttar-pradesh","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोकसभा का महासंग्राम| उत्तर प्रदेश के एटा संसदीय क्षेत्र में चुनावी मुद्दों पर बेबाक बोले लोग","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
लोकसभा का महासंग्राम| उत्तर प्रदेश के एटा संसदीय क्षेत्र में चुनावी मुद्दों पर बेबाक बोले लोग
चुनाव डेस्क, अमर उजाला
Published by: Nilesh Kumar
Updated Tue, 12 Mar 2019 09:22 AM IST
विज्ञापन

Mahasangram in ETA
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
देश में लोकसभा चुनाव 2019 चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। सात चरणों में मतदान के बाद 23 मई को देश की सरकार तय हो जाएगी। इधर, सियासी दलों के बीच लड़ाई महासंग्राम में तब्दील हो चुकी है। सभी दलों की नजर 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश पर है। यहां नेताओं के दौरे और उम्मीदवारों के एलान का दौर तेज हो गया है। सभी दल लोगों का मिजाज समझने में लगे हुए हैं।

Trending Videos
जनता क्या चाहती है? जनता के मुद्दे क्या हैं, उसके दिल में क्या है? राजनेताओं के वादों और दावों के पीछे का सच क्या है? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब के लिए अमर उजाला डॉट कॉम का राल्को टायर महासंग्राम चुनावी रथ पहुंच रहा है लोगों के बीच।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को हम जब उत्तर प्रदेश के एटा लोकसभा क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचे, तो यहां चुनावी मुद्दों पर सबने बेबाकी से अपनी बात रखी।