इंदौर में बेकाबू ट्रक ने मचाया कहर: कुचलीं मासूम जिंदगियां, मातम में डूबे परिजन; बिलखते हुए पहुंचे अस्पताल
इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम एक बेकाबू ट्रक ने कोहराम मचा दिया। करीब एक किलोमीटर तक लोगों को घसीटते हुए ट्रक ने कई जिंदगियां छीन लीं। हादसे में तीन की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि पांच से सात की मौत की आशंका है। ऐसे में घायलों के परिजन अस्पताल में बिलखते नजर आए। नशे में धुत चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

विस्तार
मध्य-प्रदेश के इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम हुए हादसे ने शहर भर में अफरा-तफरी मचा दी। तेज रफ्तार के साथ सड़क पर बेकाबू हुई ट्रक कई लोगों के लिए काल बन गई। देखते ही देखते इस हादसे के चलते इंदौर भर में मातम पसर गया। जैसे-जैसे शहर भर में बात फैली और इस हादसे की खबर उन लोगों तक पहुंची, जिनके परिजन, दोस्त या फिर संबंधि इस हादसे का शिकार हो गए। उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

घटना की जानकारी जैसे ही घायलों के परिजनों को लेगी, वे रोते बिलखते हुए अस्पताल पहुंचे। कुछ परिजनों को अस्पताल का स्टाफ उपर नहीं जाने दे रहा था, लेकिन जब उन्होंने घायलों के बारे में बताया तो उन्हें भीतर जाने दिया गया। हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पांच से सात लोगों की मौत होने की आशंका है।
लोगों को घसीटता रहा ट्रक
वहां पर उपस्थित लोगों ने बताया कि ट्रक करीब एक किलोमीटर तक लोगों को घसीटता हुआ ले गया। हादसे में कई रिक्शा और अन्य वाहन भी चपेट में आ गए। घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रक (नंबर MP09 ZP 4069) खाली था, लेकिन तेज रफ्तार में होने के कारण ड्राइवर उस पर नियंत्रण नहीं रख सका। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर नशे की हालत में था और हादसे के बाद भी बात करने की हालत में नहीं था। हालांकि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें:- Indore Truck Accident: 'लहराते हुए आया ट्रक... चंद सेकेंड बाद बिखरे थे शव', चश्मदीद ने बताई हादसे की आंखोंदेखी

डॉक्टरों ने बताया घयलों की स्थिति
वहीं डॉक्टरों ने बताया कि पांच घायल अस्पताल लाए गए थे, जिनमें एक दंपती भी शामिल है। पति के पैर की हड्डी टूट गई है, उन्हें अरविंदो अस्पताल रेफर किया गया है। एक बच्ची संस्कृति का हाथ टूट गया है, जबकि दो अन्य घायलों के सिर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। कुछ अन्य घायलों को दूसरे अस्पतालों में भेजा गया है। वर्तमान में छह घायलों को गीताजंली अस्पताल में और दो को वर्मा यूनियन अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के कारण शहर में गहरा मातम और आक्रोश छाया हुआ है।
कलेक्टर और मंत्री ने लिया हालात का जायजा
हादसे के बाद कलेक्टर शिवम वर्मा खुद अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने कहा कि गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया है। वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि वे धार दौरे पर थे, लेकिन हादसे की खबर मिलते ही लौट आए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:- MP News: इंदौर में भीड़ को रौंदते हुए निकला बेकाबू ट्रक, तीन की मौत; एयरपोर्ट रोड पर दर्दनाक हादसा

बच गई जान, कार हुई क्षतिग्रस्त
इस हादसे में बाल-बाल बचे विमल पटेल राऊ में रहते है। वे पालाखेड़ी में बुआ को छोड़ने गए थे। विमल अपने बेटे के साथ थे। उन्होंने बताया कि अचानक ट्रक पीछे से आया। मैने साइड मिरर में ट्रक को देखा और कार एक तरफ की। तब तक ट्रक कार के एक हिस्से को रगड़ता हुआ चला गया। यदि कारण साइड नहीं करता तो वह हमें कुचलता हुआ निकलता।
कालानी नगर में ट्रक को रोकने की कोशिश विफल रही
इंदौर में हुए दिल दहलाने वाले हादसे की हैरान करने वाली वजह यह भी है कि यह तेज रफ्तार ट्रक एरोड्रम थाने के सामने से होता हुआ कालानी नगर से रामचंद्र नगर होकर बड़ा गणपति तक लोगों को रौंदता हुआ चला गया, लेकिन इसे पुलिस कहीं रोक नहीं सकी। जानकारी के अनुसार कालानी नगर पर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की थी, लेकिन ट्रक चालक ने वहां से गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर भगाई और कुछ ही दूरी पर स्थित शिक्षक नगर के यहां से लोगों को कुचलना शुरू कर दिया। इसके बाद रामचंद्र नगर चौराहे पर भी पुलिस तैनात रहती है, लेकिन वह भी ट्रक का पीछा कर उसे रोकने में नाकाम रही। यह रामचंद्र नगर चौराहे पर पुलिस इसे रोक लेती तो कई और लोग इसकी चपेट में आने से बच जाते।