सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Palaniswami hails BJP for supporting AIADMK, slams DMK over law and order in Tamil Nadu

Tamil Nadu: पलानीस्वामी ने AIADMK को समर्थन के लिए BJP को सराहा, कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर DMK सरकार को घेरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई। Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 16 Sep 2025 11:46 AM IST
विज्ञापन
सार

Tamil Nadu: अन्नाद्रमुक महासचिव ई.के. पलानीस्वामी ने पूर्व सीएम जयललिता के निधन के बाद पार्टी को समर्थन देने के लिए भाजपा को सराहा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के लिए आर्थिक मदद भी की है। उन्होंने दावा किया कि द्रमुक सरकार के शासन में राज्य की कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है और पुलिस तक सुरक्षित नहीं है।

Palaniswami hails BJP for supporting AIADMK, slams DMK over law and order in Tamil Nadu
ईके पलानीस्वामी - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अन्नाद्रमुक के महासचिव ई.के. पलानीस्वामी ने पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद पार्टी को समर्थन देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने द्रमुक सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है।
loader
Trending Videos


चेन्नई में पूर्व मुख्यमंत्री सी.एन. अन्नादुरै की जयंत पर एक जनसभा आयोजित की गई थी। इस सभा को संबोधित करते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि जब अन्नाद्रमुक सत्ता में थी, तब भी और अब भी, केंद्र की ओर से कभी कोई धमकी नहीं दी गई। उन्होंने कहा, इसके विपरीत उन्होंने (भाजपा) हमेशा हमारे लिए अच्छा ही किया है। 'अम्मा' (जयललिता) के निधन के बाद कुछ लोगों ने अन्नाद्रमुक पार्टी को हथियाने की कोशिश की थी। सरकार को गिराने का भी प्रयास किया गया था। आप लोग अच्छी तरह जानते हैं कि किसने पार्टी और सरकार की रक्षा की। यह केंद्र सरकार (भाजपा) ही थी जिसने हमें बचाया। कृतज्ञता भूलना सही नहीं है। जैसा तिरुवल्लुवर ने कहा है, हम आभार के साथ खड़े हैं। उन्होंने साफ किया कि भाजपा से उनके कोई मतभेद नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: पूर्व IAS प्रशिक्षु की मां ने पुलिस को डराने के लिए छोड़े कुत्ते, अपराधियों के भगाने में मदद की

पलानीस्वामी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने हाल के वर्षों में तमिलनाडु को महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता दी है। उन्होंने याद दिलाया कि मेट्रो रेल परियोजना के लिए केंद्र ने 63,000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। उन्होंने कहा, नादंतई वाझी कावेरी योजना के लिए केंद्र सरकार ने 11,500 करोड़ रुपये जारी किए। हमने जो भी मांगा, केंद्र ने दिया। 

उन्होंने द्रमुक सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उनके शासन में कानून-व्यवस्था बेहद खराब हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराध के पीड़ितों के ही खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं, पुलिस खुद असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने बताया कि बीते छह महीने में छह पुलिसकर्मियों की हत्या हो चुकी है और गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों पर हमले हो रहे हैं। पलानीस्वामी ने कहा, द्रमुक के शासन में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। पीड़ितों पर ही मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। छह महीने में छह पुलिसकर्मियों की हत्या हो चुकी है। गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमले हो रहे हैं। एक द्रमुक पंचायत अध्यक्ष चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ है, इससे समझिए कि द्रमुक के लोग कैसे हैं। 

ये भी पढ़ें: 'प्राकृतिक विशेषताओं, राजमार्गों को भू-स्थानिक डाटा में अपडेट करना जरूरी', RGI का राज्यों को निर्देश

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तमिलनाडु में गांव से लेकर शहरों तक हर जगह बिना किसी रोकटोक के अवैध नशीली दवाएं बिक रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा और प्रेस के जरिए कई बार नशा कारोबार रोकने की मांग की, लेकिन सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने दावा किया कि नशीले पदार्थ बेचने में द्रमुक के ही लोग मुख्य रूप से शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed