महाराष्ट्र: बारिश के कारण 24 घंटे में तीन की मौत; अकोला में ट्रेन के नीचे फंसा यात्री और महाधिवक्ता का इस्तीफा

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, बारिश से जुड़े हादसों में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि 120 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया। मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ में से पांच जिलों में तेज बारिश हुई, जिसमें बीड ने 143.7 मिमी बारिश दर्ज की। नांदेड़ और जालना में भी भारी वर्षा हुई। नदियां उफान पर हैं और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। बीड और अहिल्यनगर सबसे अधिक प्रभावित रहे। एनडीआरएफ की 12 टीमें राज्यभर में राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं।

अकोला में बड़ा हादसा टला, ट्रेन के नीचे फंसे यात्री को पुलिस ने बचाया
महाराष्ट्र के अकोला जिले के मुरटीजापुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया जब 50 वर्षीय यात्री ट्रेन के नीचे फंस गया। रेलवे पुलिस ने जानकारी दी कि घटना शाम करीब 4.20 बजे घटी, जब पुणे-अमरावती ट्रेन से उतरते समय यात्री मुश्ताक खान मोइन खान का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे जा फंसे। रेलवे पुलिस और स्थानीय बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गैस कटर से ट्रेन का फुटबोर्ड काटा और यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में खान के पैरों में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अधिकारियों का कहना है कि समय पर बचाव कार्य शुरू न होता तो घटना गंभीर हो सकती थी। यह मामला यात्रियों की सुरक्षा और सावधानी की जरूरत को फिर से उजागर करता है।
महाधिवक्ता का इस्तीफा
महाराष्ट्र के एडवोकेट जनरल बीरेन्द्र सराफ ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट बैठक में इसकी जानकारी दी। हालांकि सराफ जनवरी 2026 तक पद पर बने रहेंगे, जब तक सरकार नए एडवोकेट जनरल की नियुक्ति नहीं करती। दिसंबर 2022 में नियुक्त हुए सराफ ने मराठा आरक्षण और बदलापुर स्कूल यौन शोषण जैसे अहम मामलों में सरकार का पक्ष रखा। फरवरी 2020 में वरिष्ठ अधिवक्ता नामित हुए साराफ 25 वर्षों से बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
नासिक में एक निजी स्कूल को बम की धमकी मिली
महाराष्ट्र के नासिक में एक निजी स्कूल को बम की धमकी मिली है। इस मामले में इंस्पेक्टर तृप्ति सोनवणे ने बताया, इंदिरानगर थाने को रात लगभग 2.45 बजे एक धमकी भरा ईमेल मिला, जो एक फ़र्ज़ी ईमेल पते से भेजा गया था। इसमें दावा किया गया था कि वड़ा पथरी रोड पर स्थित नासिक कैम्ब्रिज हाई स्कूल के बाथरूम में बम है। स्कूल प्रशासन द्वारा सूचित किए जाने पर, पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करते हुए पूरी जांच की। कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और स्कूल के सुरक्षित होने की पुष्टि हुई। फ़र्ज़ी ईमेल पते का पता लगाने में साइबर पुलिस स्टेशन से मदद ली जा रही है।
#WATCH | Maharashtra | Private school in Nashik receives bomb threat
— ANI (@ANI) September 16, 2025
Inspector Trupti Sonawane says, "The Indiranagar Police Station received a threat email at around 2.45 AM, sent from a fake email address, claiming there was a bomb in the bathroom of Nasik Cambridge High… pic.twitter.com/9kNJCdfyZu
मुंबई-नासिक हाईवे पर भीषण हादसा, 20 यात्री घायल
महाराष्ट्र के नासिक जिले के घोटी इलाके में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। पुलिस के अनुसार, बस जलगांव जिले के चालीसगांव से नवी मुंबई के पनवेल जा रही थी, तभी चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस दूसरी गाड़ी से टकरा गई। सोमवार शाम हुए इस हादसे में निजी बस के 20 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि बस चालक के नियंत्रण खोने के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र में झुग्गी पुनर्वास मामले पर कांग्रेस-BJP के बीच रार
मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने जुहू क्षेत्र में 38 एकड़ के स्लम पुनर्विकास प्राधिकरण (SRA) प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने भाजपा नेता से जुड़े बताए गए ‘शिव इंफ्रा विज़न प्रॉपर्टीज प्रा. लि.’ को ठेका दिए जाने पर सवाल उठाए। वर्षा ने आरोप लगाया कि परियोजना में 6,500 से अधिक झुग्गीवासियों को अंधेरे में रखकर नया डेवलपर थोप दिया गया। गायकवाड़ ने सीएम फडणवीस, डिप्टी सीएम शिंदे और SRA सीईओ से प्रक्रिया पर स्पष्टीकरण मांगा। वहीं, भाजपा नेता मोहित काम्बोज ने आरोपों को बेबुनियाद बताया और गायकवाड़ को सबूत देने या इस्तीफा देने की चुनौती दी।
जेल की महिला सुरक्षा गार्ड को जान से मारने की धमकी, तीन कैदियों के खिलाफ एफआईआर
नागपुर सेंट्रल जेल की एक महिला सुरक्षा गार्ड को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में जेल के तीन कैदियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी। घटना 13 सितंबर को उस समय हुई जब जेल के मुलाकात कक्ष में कैदी अपने परिवार और वकीलों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान तीन कैदियों दीपक खात्या उर्फ रामकृष्ण घंचक्कर, समीर सदरोल सिद्दीकी और देवांश अजय शर्मा ने वहां हंगामा शुरू कर दिया।
जब महिला गार्ड ने उन्हें वापस बैरक में जाने को कहा, तो उन्होंने बदसलूकी करते हुए उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद महिला गार्ड ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया।
मुंबई विश्वविद्यालय में बनेगा हेरिटेज भाषाओं पर रिसर्च सेंटर
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने सोमवार को मुंबई विश्वविद्यालय के कलीना परिसर में हेरिटेज भाषाओं और सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र की नींव रखी। उन्होंने कहा कि यह केंद्र भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक भाषाओं पर शोध को नई दिशा देगा और देश की शैक्षणिक विरासत को मजबूत करेगा। यह केंद्र प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के तहत अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किया गया है, और इसके लिए विश्वविद्यालय को ₹49.95 करोड़ की राशि दी गई है।
किरन रिजिजू ने कहा कि मुंबई विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में ऐसा केंद्र बनना देश के लिए गर्व की बात है। इस केंद्र के जरिए पाली, प्राकृत और अवस्ता-पहलवी जैसी प्राचीन भाषाओं का अध्ययन, संरक्षण और प्रचार किया जाएगा। यह पहल केवल एक शैक्षणिक प्रयास नहीं है, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद की शपथ ली। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर ने उन्हें शपथ दिलाई। आचार्य ने सीपी राधाकृष्णन का स्थान लिया है। राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले सप्ताह आचार्य को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था।