सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Ex-MLA Bachchu Kadu tells farmers Kill MLAs instead of committing suicide

Maharashtra: 'आत्महत्या क्यों करें? विधायक को मार दो', पूर्व मंत्री ने किसानों को दी सलाह, बयान पर मचा बवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: राहुल कुमार Updated Tue, 21 Oct 2025 08:14 AM IST
विज्ञापन
सार

महाराष्ट्र विधानसभा में पूर्व विधायक रहे बच्चू कडू ने विवादित बयानों से हिंसा भड़काने का प्रयास किया है। उन्होंने किसानों को खुदकुशी की बजाय विधायकों को "काटने या मारने" के साथ-साथ उनके समक्ष अभद्र प्रदर्शन करने की सलाह दी। 

Maharashtra Ex-MLA Bachchu Kadu tells farmers Kill MLAs instead of committing suicide
महाराष्ट्र के पूर्व विधायक बच्चू कडू - फोटो : @RealBacchuKadu
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के पूर्व विधायक बच्चू कडू ने किसानों से आत्महत्या करने के बजाय विधायक को ‘काटने या मारने’ की अपील करने वाली टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया है। महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने इस टिप्पणी की कड़ी आलोचना की तथा उनसे किसानों को उकसाने से बचने को कहा है।

Trending Videos


अमरावती जिले से प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता और पूर्व विधायक बच्चू कडू ने एक सभा को संबोधित करते हुए किसानों से कहा कि अगर वे चाहते हैं कि सरकार उनके मुद्दों का शीघ्र समाधान करे तो उन्हें अपनी जान लेने के बजाय विधायकों को हिंसक तरीके से निशाना बनाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


कडू ने कथित तौर पर कहा, आत्महत्या क्यों करें? विधायक को मार दें, काट दें। किसानों को बिना कपड़ों के विधायक के आवास के सामने जाकर बैठना चाहिए और पेशाब करना चाहिए। अगर ये सब किया गया तो सरकार पटरी पर आ जाएगी। इस बयान का वीडियो प्रसारित होने के बाद शिवसेना नेता एवं मंत्री संजय शिरसाट ने कडू को किसानों को भड़काने के बजाय अपने शब्दों पर अमल करने की चुनौती दी।

ये भी पढ़ें: ‘गैस चैंबर’ बना दिल्ली-एनसीआर: खतरनाक स्थिति में हवा... दिल्ली का औसत AQI 500 के पार; जल रहीं आंखें

उन्होंने कहा, बच्चू कडू को ये सब खुद करना चाहिए। क्या वह (उन्हें भड़काकर) किसानों के खिलाफ और अपराध दर्ज करवाना चाहते हैं? उन्हें अपनी ज़ुबान पर लगाम लगानी चाहिए। (सितंबर में बाढ़ और बारिश के कारण) किसान पहले से ही संकट में हैं। क्या कडू चाहते हैं कि वे हत्याएं करें? उन्होंने कहा, किसान पहले से परेशान हैं और ऐसे भड़काऊ बयानों से अपराध और हिंसा को बढ़ावा मिल सकता है। उन्होंने कादू को जिम्मेदारी से बोलने और किसानों को उकसाने से बचने की चेतावनी भी दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed