सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Manikrao Kokate hits back at Rohit Pawar's allegations says he himself is addicted to it

Maharashtra: 'मैं रमी नहीं जानता, रोहित पवार खुद इसके आदी इसलिए..', मंत्री कोकाटे ने आरोपों पर किया पलटवार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 20 Jul 2025 07:11 PM IST
विज्ञापन
सार

महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के दौरान रमी खेलने के आरोपों पर कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि वह रमी नहीं, सॉलिटेयर देख रहे थे। उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद बताया और तंज कसते हुए कहा कि शायद रोहित पवार खुद रमी खेलने के आदी हैं, इसलिए उन्हें ऐसा लगा।

Maharashtra Manikrao Kokate hits back at Rohit Pawar's allegations says he himself is addicted to it
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे। - फोटो : एक्स/@kokate_manikrao
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार के द्वारा राज्य कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे पर महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के दौरान मोबाइल पर रमी खेलने के आरोप ने राज्यभर की सियासत में गर्महाट ला दी है। इस मामले में पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी अपने चरम पर है। ऐसे में कोकाटे ने रोहित पवार के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन आरोपों पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह रमी नहीं, बल्कि सॉलिटेयर गेम देख रहे थे और यह गलतफहमी रोहित पवार को इसलिए हुई क्योंकि शायद वह खुद रमी खेलने के आदी हैं।

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें:- Maharashtra: 'किसान मर रहे, मंत्री रमी खेल रहे', रोहित पवार ने माणिकराव कोकाटे का वीडियो शेयर कर साधा निशाना
विज्ञापन
विज्ञापन


आरोपों पर कोकाटे ने दी सफाई
कोकाटे ने कहा कि मुझे रमी खेलना आता ही नहीं। यह सॉलिटेयर गेम था जो शायद मेरे पीए या ओएसडी ने फोन में डाला होगा। उन्होंने बताया कि उस वक्त वे यूट्यूब पर यह देखने की कोशिश कर रहे थे कि निचले सदन में क्या चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यूट्यूब पर वीडियो खोलते वक्त दस तरह के विज्ञापन आते हैं, जिन्हें 30 सेकंड तक देखना पड़ता है और स्किप भी नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर वीडियो देखने के दौरान गेम का पॉप-अप आ गया होगा। कोकाटे ने रोहित पवार के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें कैसे पता कि रमी क्या है? मुझे नहीं पता। वे खुद खेलते होंगे, इसलिए उन्होंने मान लिया कि मैं भी वही खेल रहा हूं।

ये भी पढ़ें:- Maharashtra: शरद गुट के NCP विधायक रोहित पवार की मुश्किलें बढ़ी, पुलिसकर्मी से बदसलूकी मामले में दर्ज हुआ केस

विपक्ष पर साधा निशाना

इसके साथ ही मंत्री कोकाटे ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। विधानसभा की कार्यवाही में उनका पूरा ध्यान था और वे सिर्फ यह देखना चाहते थे कि निचले सदन में क्या चल रहा है। गौरतलब है कि ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार ने एक वीडियो साझा कर राज्य के कृषि मंत्री कोकाटे पर आरोप लगाया कि वे विधानसभा सत्र के दौरान रमी गेम खेल रहे है। रोहित पवार ने इसके लिए अपने एक्स प्लेटफॉर्म एक्स पर एक हैसटैग भी लिखा, जिसमें लिखा था कि जंगली रमी पे आओ ना महाराज।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed