{"_id":"690064a58a5ff285ed00748a","slug":"maharashtra-ncpsp-leader-eknath-khadse-house-robbed-days-after-daughter-in-law-raksha-khadse-petrol-pump-loot-2025-10-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: चोरों के निशाने पर यह चर्चित सियासी परिवार, पूर्व मंत्री के घर पर चोरी; बहू भी बनी थीं निशाना","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: चोरों के निशाने पर यह चर्चित सियासी परिवार, पूर्व मंत्री के घर पर चोरी; बहू भी बनी थीं निशाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Tue, 28 Oct 2025 12:07 PM IST
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
महाराष्ट्र में एक सियासी परिवार इस वक्त चोरों के निशाने पर है। मामला है पूर्व मंत्री और राकांपा (शरद पवार गुट) के नेता एकनाथ खडसे और उनके परिवार का। दरअसल, चोरों ने उनके जलगांव जिले में स्थित बंगले में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जलगांव के रामानंद नगर स्थित खडसे के बंगले में काम करने वाले एक कर्मचारी ने मंगलवार सुबह ताला टूटा पाया और घर का सामान बिखरा देखा। उसने तुरंत खडसे और पुलिस को सूचना दी।
रामानंद नगर पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यह मकान बंद था क्योंकि खडसे मुख्य रूप से जलगांव जिले के मुक्ताईनगर क्षेत्र में रहते हैं।
रामानंद नगर पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यह मकान बंद था क्योंकि खडसे मुख्य रूप से जलगांव जिले के मुक्ताईनगर क्षेत्र में रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में एकनाथ खडसे की पुत्रवधू और केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे के मालिकाना हक वाले मुक्ताईनगर के एक पेट्रोल पंप में भी चोरी की घटना हुई थी। पेट्रोल पंप पर सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोल दिया। देर रात हुई इस वारदात में पांच बाइक सवार लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लाखों रुपये की नकदी और अन्य सामान लूट लिया। भागते समय चोरों ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य उपकरणों में भी तोड़फोड़ की। साथ ही कर्मचारियों को भी मारा-पीटा।