सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra News and Updates Vijay Wadettiwar on paper leak scam Mumbai police cheating case

महाराष्ट्र अपडेट्स: पेपर लीक मामले में सरकार पर कांग्रेस नेता ने उठाया सवाल, जांच एजेंसियों को निशाने पर लिया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: श्वेता महतो Updated Tue, 26 Sep 2023 10:41 PM IST
विज्ञापन
सार

पिछले महीने महाराष्ट्र में कुछ तकनीकी खराबी के कारण तलाठी भर्ती परीक्षा को विलंबित कर दिया गया था। वडेट्टीवार ने एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी और अजित पवार गुट वाली राकांपा को निशाने पर लिया। 

Maharashtra News and Updates Vijay Wadettiwar on paper leak scam Mumbai police cheating case
कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार (फाइल फोटो) - फोटो : फेसबुक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us


loader
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने सरकार द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने में शामिल लोगों को पकड़ने में विफल रही केंद्र सरकार की कुशल जांच एजेंसियां प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो पर सवाल उठाया है। उन्होंने इस मामले में एकनाथ शिंदे सरकार पर भी निशाना साधा है। 

वडेट्टीवार ने सवाल उटाते हुए कहा, 'तलाठी भर्ती विफलता के बाद मुंबई पुलिस और राज्य वन विभाग भर्ती में पेपर लीक के मामले सामने आए हैं। सरकार की कुशल जांच एजेंसिया ईडी और सीबीआई इन मामलों में आरोपी को पकड़ने में कैसे विफल हो गई। उन्होंने यह सवाल विधानसभा में अपने बयान में पूछा है।' 
विज्ञापन
विज्ञापन


पिछले महीने महाराष्ट्र में कुछ तकनीकी खराबी के कारण तलाठी भर्ती परीक्षा को विलंबित कर दिया गया था। वडेट्टीवार ने एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी और अजित पवार गुट वाली राकांपा को निशाने पर लेते हुए कहा, 'लगता है इस सरकार के गठन में बहुत पैसा लगा है। ऐसा लग रहा है कि इसकी पूर्ति के लिए पेपर लीग एक नया उपाय है।' 

उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ महीनों में एक भी परीक्षा बिना पेपर लीक की हुए संपन्न नहीं हो पाई है। राज्य सरकार आरोप लगाते हुए वडेट्टीवार ने कहा कि इसपर सरकार कार्रवाई करनी चाहिए। राज्य सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खेल रही है।

लोन देने का वादा कर दो लोगों से 8.6 लाख रुपये की धोखाधड़ी
महाराष्ट्र के नागपुर सिटी में लोग दिलाने का वादा कर दो लोगों से 8.6 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय निखिल मलिक, 33 वर्षीय नागेश पवार और 30 वर्षीय अक्षय भरतकर ने पीड़ित को लोन दिलाने में मदद करने का वादा किया था। 

हालांकि, पीड़ित को एक बैंक से लोन मिला, वहीं आरोपी उसका बैंक अकाउंट, पासवर्ड निकालने में कामयाब रहा। ठीक इसी तरह आरोपी एक महिला से भी 4.40  लाख रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है। आोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

 भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने मुंबई के प्रसिद्ध गणपति पंडालों के किए दर्शन

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को मुंबई में लालबागचा राजा समेत कई अन्य प्रसिद्ध पंडालों का दौरा कर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। उन्होंने लोकमान्य बालगंगाधर तिलक द्वारा स्थापित केशवजी चॉल गणेशोत्सव मंडल, गिरगांव में गणपति के दर्शन के साथ अपनी यात्रा शुरू की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े उनके साथ मौजूद थे। बाद में नड्डा ने फडणवीस के आवास पर मुंबई के भाजपा सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों के साथ बैठक की। इन सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद फडणवीस के साथ अलग कमरे में उनकी आधे घंटे से ज्यादा देर तक बातचीत हुई।

गणपति विसर्जन को देखते हुए मुस्लिम संगठनों ने ईद-ए-मिलाद का जुलूस एक दिन टाला
महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुस्लिम संगठनों ने गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के मद्देनजर ईद ए मिलाद के जुलूस को एक दिन के लिए टालने का फैसला किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गणेश विसर्जन जुलूस 28 सितंबर को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। इस साल ईद-ए-मिलाद उसी दिन (28 सितंबर को) पड़ रही है, जिस दिन अनंत चतुर्दशी है, जो 10 दिवसीय गणेश उत्सव का आखिरी दिन है। यह इस्लामी कैलेंडर में भी एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि यह पैगंबर मोहम्मद के जन्म का प्रतीक है, और दुनिया भर के मुसलमान इस अवसर पर जुलूस निकाल कर इसे उत्साह के साथ मनाते हैं। पालघर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बालासाहेब पाटिल ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को मुस्लिम संगठनों के साथ बैठक की क्योंकि दोनों धर्मों के त्योहार इस साल एक ही दिन पड़ रहे हैं। बैठक में मुस्लिम संगठनों ने गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के मद्देनजर ईद ए मिलाद के जुलूस को एक दिन के लिए टालने का फैसला किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed