सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   maharashtra news updates 13 december, Cm fadnavis, dycm eknath shinde, mumbai crime, thane, beed, Hindi News

Maharashtra: नवी मुंबई में 18 डेवलपर्स को काम रोकने के आदेश; 20 लाख के इनामी तीन नक्सलियों का आत्मसमर्पण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 13 Dec 2025 09:22 PM IST
विज्ञापन
maharashtra news updates 13 december, Cm fadnavis, dycm eknath shinde, mumbai crime, thane, beed, Hindi News
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) ने कथित तौर पर हवा और ध्वनि प्रदूषण रोकथाम स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का उल्लंघन करने के आरोप में 18 डेवलपर्स को काम रोकने के आदेश जारी किए हैं, नगर निकाय ने यह जानकारी दी। एनएमएमसी ने एक बयान में कहा है कि यह कार्रवाई कंस्ट्रक्शन साइट्स पर हवा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और ब्लास्टिंग की शिकायतों और बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद की गई है, जिसमें सख्त प्रदूषण नियंत्रण उपायों को अनिवार्य किया गया था।
Trending Videos


इसमें कहा गया है कि कोर्ट के आदेशों के बाद, SOP को 1 अगस्त को सर्कुलेट किया गया था। 6 नवंबर को एक मीटिंग में डेवलपर्स और आर्किटेक्ट्स को अनिवार्य नियमों के बारे में बताया गया और नियमों का पालन न करने पर जुर्माने और काम रोकने की चेतावनी दी गई। एनएमएमसी टीमों द्वारा बाद में किए गए इंस्पेक्शन में 85 चल रहे प्रोजेक्ट्स में उल्लंघन पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


बयान में कहा गया है कि डेवलपर्स को 26 नवंबर को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन 18 प्रोजेक्ट्स मुख्य SOP आवश्यकताओं का पालन करने में विफल रहे, जिसके कारण काम रोकने के आदेश दिए गए। नगर निगम ने कहा कि प्रदूषण को रोकने और नवी मुंबई के पर्यावरण की रक्षा के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

20 लाख के इनामी तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
गोंदिया जिले में शनिवार को तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनके ऊपर संयुक्त रूप से 20 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इससे पहले 28 नवंबर को 11 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। शनिवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) गोरख भामरे के समक्ष हथियार डालने वाले नक्सलियों की पहचान रोशन उर्फ एम इरिया वेदजा (35), सुभाष उर्फ पोज्जा बंडू राववा (26) के रूप में हुई है। दोनों पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के रहने वाले हैं। तीसरा नक्सली रतन उर्फ मनकू ओमा पोय्याम (25) नारायणपुर जिले का रहने वाला है। अधिकारियों ने बताया कि रोशन के ऊपर 8 लाख रुपये का इनाम था, जबकि अन्य दो पर 6-6 लाख रुपये का इनाम था।

राज ठाकरे ने लापता बच्चों के मामले पर फडणवीस को लिखा पत्र
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शनिवार को बच्चों के लापता होने के मामलों में बढ़ोतरी पर चिंता जताई और मांग की कि राज्य सरकार जरूरी कदम उठाए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे एक पत्र में, उन्होंने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डाटा का हवाला देते हुए बताया कि राज्य में लापता बच्चों की संख्या 2021 से 2024 तक 30 प्रतिशत बढ़ गई है।

ठाकरे ने कहा कि छोटे बच्चों को किडनैप करके उनसे भीख मंगवाई जाती है, लेकिन सरकार इस रैकेट में शामिल अंतर-राज्यीय गिरोहों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।MNS प्रमुख ने कहा कि बच्चों के लापता होने के बाद फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट दर्ज की जाती है, लेकिन हजारों मामले तो पुलिस को रिपोर्ट भी नहीं किए जाते। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार और विपक्ष को राज्य विधानमंडल के चल रहे सत्र के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा करने की जरूरत महसूस नहीं होती?

कंपनी का पैसा हड़पने के लिए नकली लूट, शिकायतकर्ता ही निकला आरोपी
ठाणे जिले में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां कथित लूट का शिकार बताने वाला व्यक्ति ही असली आरोपी निकला। काशीगांव थाने में शिकायतकर्ता सुषांत मोहिते ने 8 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो लोग खाकी यूनिफॉर्म में उसके स्कूटर की जांच के नाम पर 2.23 लाख रुपये ले गए।

जांच के दौरान पुलिस को उसके बयान में कई कमियां दिखीं। क्राइम डिटेक्शन सेल ने छानबीन की तो पता चला कि मोहिते ने अपने साथी ओंकार भडारगे के साथ मिलकर पूरी लूट की कहानी गढ़ी थी। उद्देश्य था कंपनी का पैसा हड़प लेना। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरी रकम भी बरामद कर ली गई है। अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों ने इलेक्शन इंक्वायरी का बहाना बनाकर कहानी रची थी।

महिला की मौत के मामले खुलासा, पति ने सांप से डसा कर की थी हत्या
ठाणे जिले के बदलापुर में तीन साल पुरानी एक संदिग्ध मौत का राज आखिरकार खुल गया। पुलिस ने एक महिला की हत्या के आरोप में उसके पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। जुलाई 2022 में नीरजा रूपेश अंबेकर की मौत को संयोगवश माना गया था, लेकिन गवाहों के बयान में विरोधाभास मिलने पर जांच गहरी हुई।

पुलिस जांच में सामने आया कि पति रूपेश अंबेकर घरेलू विवादों से परेशान था और उसने दोस्तों रिषिकेश चलके व कुनाल चौधरी के साथ मिलकर पत्नी को मारने की साजिश रची। इसके लिए उन्होंने एक सांप रेस्क्यू वॉलंटियर चेतन दुधान से जहरीला सांप हासिल किया। आरोप है कि महिला को सांप से डसवाकर उसकी मौत सुनिश्चित की गई। अब हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
 

ऑटोरिक्शा पलटने से बुजुर्ग की मौत, चालक फरार
बीड़ जिले के परली वैजनाथ में एक दुखद हादसे में 60 वर्षीय बाबन राऊत की मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे वे अपने रिश्तेदारों के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे। रास्ते में नीला चौक के पास ऑटो अचानक असंतुलित होकर पलट गया। ऑटो में कुल 10 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक राऊत सामने की सीट पर बैठे थे और ऑटो पलटने पर हैंडल का जोरदार प्रहार उन्हें लगा, जिसकी वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे के बाद चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक, बाबन राऊत परली में नाई की दुकान चलाते थे। उनके बेटे श्रीनिवास राऊत परली नगर परिषद चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के उम्मीदवार हैं।

मुंबई एयरपोर्ट पर 43 करोड़ की हाइड्रोपोनिक ड्रग्स जब्त, 5 गिरफ्तार
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 43 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक ड्रग्स जब्त की गई है। इसकी कीमत लगभग 43 करोड़ रुपये बताई गई है। कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस संबंध में पांच यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है, जो अलग-अलग विमान से बैंकॉक से पहुंचे थे। एयरपोर्ट कमिश्नरेट ने बुधवार और बृहस्पतिवार की रात इन यात्रियों को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका। उनके पास ड्रग्स मिलने पर गिरफ्तार कर लिया।

महाराष्ट्र के लिए 15 लाख करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई: गडकरी
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के लिए 2026 तक 1.50 लाख करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्यों को मंजूरी दी गई है। मंत्री ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि काम अगले तीन महीनों में शुरू हो जाएगा। 

ठाणे: फ्लैट की छत का प्लास्टर गिरने से व्यक्ति की मौत, पत्नी और बेटा घायल
ठाणे में सात मंजिला इमारत के एक फ्लैट की छत का प्लास्टर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटा घायल हो गए। यह घटना शनिवार की सुबह हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासिन तड़वी ने कहा कि यह 16 साल पुरानी इमारत 'खतरनाक' श्रेणी में नहीं आती। उन्होंने बताया, 'यह घटना करुमदेव सोसाइटी में लगभग सुबह तीन बजे हुई। टेरेस फ्लोर के फ्लैट के हॉल का प्लास्टर अचानक गिर गया, जब लोग सो रहे थे।

चार लोगों में से दो को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घायलों में अर्पिता मोरे (42 वर्षीय) और उनका बेटा अरुष मोरे (16 वर्षीय) थे। वहीं, 45 वर्षीय मनोज मोरे का निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनकी छाती में चोट लगी थी।

मुंबई में 2024 में 1.28 लाख से अधिक लोग आवारा कुत्तों के काटने का शिकार: सरकार
मुंबई में 2024 में 1,28,252 लोग आवारा कुत्तों के काटने की घटनाओं का शिकार हुए। इस पर चिंता जताते हुए अधिकारियों ने आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने के लिए नसबंदी और टीकाकरण जैसे उपाय किए। यह जानकारी महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को विधान परिषद में लिखित जवाब में दी। 

विधान परिषद के सदस्यों ने बीएमसी क्षेत्र और नागपुर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जताई। नागपुर में 2024 में 9,427 लोग कुत्तों के काटने की घटनाओं में घायल हुए हैं। बीएमसी द्वारा ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल के जरिये किए गए सर्वेक्षण में बताया गया कि 2014 में 95,172 आवारा कुत्ते थे, जो 2024 में घटकर 90,757 रह गए।

मुम्बादेवी मंदिर क्षेत्र विकास पर BMC का ई-टेंडर
मुंबई में ऐतिहासिक मुम्बादेवी मंदिर परिसर के विकास का रास्ता अब साफ होता दिख रहा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को विधान परिषद में बताया कि बृहन्मुंबई नगरपालिका (बीएमसी) इस परियोजना के लिए ई-टेंडर जारी करने की प्रक्रिया में है। यह विकास कार्य उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर होगा, ताकि परिसर अधिक सुव्यवस्थित, आकर्षक और यात्रियों के अनुकूल बने।

एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई हेरिटेज कंजर्वेशन कमेटी ने परियोजना को अपनी 'नो ऑब्जेक्शन' दे दी है। अब बचा हुआ काम अंतिम चरण में है और नगर आयुक्त की स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वर्ष 2023 में शिंदे ने, तब मुख्यमंत्री रहते हुए, मुम्बादेवी क्षेत्र के समग्र पुनर्विकास की घोषणा की थी। मुम्बादेवी को मुंबई की कुलदेवी माना जाता है और शहर का नाम भी उन्हीं से जुड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed