Updates: प्रेस क्लब ऑफ इंडिया को मिली महिला अध्यक्ष; बॉन्डी बीच हमले पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी संवेदना
विस्तार
बॉन्डी बीच हमले पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी संवेदना और समर्थन
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर यहूदी समुदाय के हनुक्का उत्सव के दौरान हुए भीषण गोलीकांड ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग से बात की। उन्होंने बॉन्डी बीच में हुए आतंकवादी हमले पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और पूर्ण समर्थन देने की बात कही।
Just spoke to Australian Foreign Minister @SenatorWong.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) December 15, 2025
Conveyed our deepest condolences about the Bondi beach terrorist attack and offered our fullest support.
असम में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत एक महिला समेत दो लोगों को भारत की नागरिकता दी गई है। इसी के साथ, प्रदेश में सीएए के तहत नागरिकता पाने वालों की संख्या चार हो गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र देब ने बताया कि 40 वर्षीय महिला 2007 में बांग्लादेश से भारत आई थी और श्रीभूमि में रह रही थी, जबकि 61 वर्षीय पुरुष 1975 में देश में आया था और कछार में रह रहा था। दोनों को भारत की नागरिकता दी गई।
स्थानीय निकाय चुनावों के परिणामों की घोषणा बाद केरल के कई हिस्सों में शनिवार रात हिंसा भड़क गई। पुलिस ने बताया कि हिंसा का सबसे ज्यादा प्रभाग उत्तरी जिलों में देखा गया। कोझिकोड के एरामाला में कांग्रेस के इंदिरा गांधी भवन पर सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। इस हमले में लगभग पांच लाख रुपये के नुकसान की आशंका है। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति भी क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने बताया कि माराड में भी यूडीएफ के विजय जुलूस पर पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। वायनाड के सुल्तान बथेरी में 40 सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं ने यूडीएफ कार्यकर्ता की कार पर हमला किया। कन्नूर के पानूर में भी सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं ने कई मुस्लिम लीग कार्यकर्ताओं के घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया। कन्नूर के उलिककल व कासरगोड के बेड़ाकोम में भी विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं। वहीं, तिरुवनंतपुरम के नेय्याट्टिनकारा में सीपीआई (एम) और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हालात पर काबू कर लिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं।
एम्स ने मेनोपॉज के बाद महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस (फ्रैक्चर का खतरा/हड्डियां कमजोर) की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रोबायोटिक्स जैसे सुरक्षित इम्यून मॉड्यूलेटर (प्रतिरक्षा प्रणाली नियंत्रक) की खोज की है। इसको लेकर एम्स में मानवीय क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो गया है। इम्यून सेल की खोज को लेकर जर्नल ऑफ सेल्युलर फिजियोलॉजी में रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। एम्स बायोटेक्नोलॉजी विभाग में एडिशनल प्रोफेसर डॉ. रूपेश श्रीवास्तव ने बताया कि आंतों के इम्यून सेल और मेनोपॉज के बाद हड्डियों के कमजोर होने के बीच एक गहरा संबंध देखने को मिला है। मेनोपॉज के बाद महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस की संभावना अधिक होती है। एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर तेजी से गिरता है। जिसके चलते महिलाओं में यह समस्या ज्यादा है। अध्ययन के अनुसार आंतों में मिलने वाले टी सेल से हड्डियों को टूटने से बचाया जा सकता है। महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर घटता है तो इन इम्यून सेल का संतुलन बिगड़ जाता है। जिस कारण शरीर में सूजन बढ़ने और हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। एस्ट्रोजन की कमी की स्थिति में ट्रैग्स (टी सेल) का उपसमूह जो सामान्यत: सुरक्षा प्रदान करता है वह अपना स्वरूप बदलकर टीएच 17 सेल में परिवर्तित हो सकता है। यह टीएच 17 सेल हड्डियों के नुकसान को बढ़ावा देती है।
दिल्ली और उत्तर भारत के एयरपोर्ट पर घने धुंध के कारण उड़ानों में रुकावट
इंडिगो एयरलाइन ने बताया कि घने कोहरे और कम दृश्यता (मिनिमम से कम) के कारण दिल्ली और उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट पर उड़ानों के संचालन पर असर पड़ा है। एयरलाइन ने कहा कि यह स्थिति हमारे नियंत्रण से बाहर है, लेकिन उनकी टीम हवाई अड्डे के साथ लगातार संपर्क में रहकर सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार स्थिति पर नजर रख रही है।