सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   news updates 15 december pm modi bjp rahul gandhi congress assam press club kerala goa karnataka daily news

Updates: प्रेस क्लब ऑफ इंडिया को मिली महिला अध्यक्ष; बॉन्डी बीच हमले पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी संवेदना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु चंदेल Updated Mon, 15 Dec 2025 11:50 AM IST
सार


 

विज्ञापन
news updates 15 december pm modi bjp rahul gandhi congress assam press club kerala goa karnataka daily news
आज की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वरिष्ठ पत्रकार संगीता बरुआ पिशरोटी को 2025-26 कार्यकाल के लिए प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) का अध्यक्ष चुना गया है। यह भारतीय पत्रकारिता के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि क्लब के 67 वर्षों के इतिहास में पहली बार किसी महिला ने इस सर्वोच्च पद पर जिम्मेदारी संभाली है। इसके साथ ही वह पूर्वोत्तर भारत से अध्यक्ष बनने वाली पहली पत्रकार भी हैं। बरुआ के पैनल ने ही सभी 21 सीटें जीत ली। चुनाव में संगीता बरुआ ने निर्णायक जीत दर्ज करते हुए 1,019 वोट हासिल किए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी अतुल मिश्रा को बड़े अंतर से हराया, जिन्हें 129 वोट मिले, जबकि अरुण शर्मा को इससे भी कम वोट प्राप्त हुए। जीत के बाद पिशरोटी ने पत्रकार समुदाय का आभार जताते हुए कहा कि वह समावेशी और विविध आवाजों को पहचान देने वाले प्रेस क्लब के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी। जतिन गांधी को उपाध्यक्ष चुना गया, जबकि अफजल इमाम सचिव जनरल निर्वाचित हुए। पीआर सुनील कुमार संयुक्त सचिव और अदिति राजपूत कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुनी गईं।
Trending Videos

बॉन्डी बीच हमले पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी संवेदना और समर्थन
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर यहूदी समुदाय के हनुक्का उत्सव के दौरान हुए भीषण गोलीकांड ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग से बात की। उन्होंने बॉन्डी बीच में हुए आतंकवादी हमले पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और पूर्ण समर्थन देने की बात कही।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

असम में सीएए के तहत दो और लोगों को मिली भारत की नागरिकता
असम में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत एक महिला समेत दो लोगों को भारत की नागरिकता दी गई है। इसी के साथ, प्रदेश में सीएए के तहत नागरिकता पाने वालों की संख्या चार हो गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र देब ने बताया कि 40 वर्षीय महिला 2007 में बांग्लादेश से भारत आई थी और श्रीभूमि में रह रही थी, जबकि 61 वर्षीय पुरुष 1975 में देश में आया था और कछार में रह रहा था। दोनों को भारत की नागरिकता दी गई।

केरल में स्थानीय निकाय चुनाव परिणामों के बाद कई जगह भड़की हिंसा
स्थानीय निकाय चुनावों के परिणामों की घोषणा बाद केरल के कई हिस्सों में शनिवार रात हिंसा भड़क गई। पुलिस ने बताया कि हिंसा का सबसे ज्यादा प्रभाग उत्तरी जिलों में देखा गया। कोझिकोड के एरामाला में कांग्रेस के इंदिरा गांधी भवन पर सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। इस हमले में लगभग पांच लाख रुपये के नुकसान की आशंका है। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति भी क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने बताया कि माराड में भी यूडीएफ के विजय जुलूस पर पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। वायनाड के सुल्तान बथेरी में 40 सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं ने यूडीएफ कार्यकर्ता की कार पर हमला किया। कन्नूर के पानूर में भी सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं ने कई मुस्लिम लीग कार्यकर्ताओं के घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया। कन्नूर के उलिककल व कासरगोड के बेड़ाकोम में भी विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं। वहीं, तिरुवनंतपुरम के नेय्याट्टिनकारा में सीपीआई (एम) और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हालात पर काबू कर लिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं।

आंतों के इम्यून सेल से हड्डियों की कमजोरी हो सकती है दूर
एम्स ने मेनोपॉज के बाद महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस (फ्रैक्चर का खतरा/हड्डियां कमजोर) की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रोबायोटिक्स जैसे सुरक्षित इम्यून मॉड्यूलेटर (प्रतिरक्षा प्रणाली नियंत्रक) की खोज की है। इसको लेकर एम्स में मानवीय क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो गया है। इम्यून सेल की खोज को लेकर जर्नल ऑफ सेल्युलर फिजियोलॉजी में रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। एम्स बायोटेक्नोलॉजी विभाग में एडिशनल प्रोफेसर डॉ. रूपेश श्रीवास्तव ने बताया कि आंतों के इम्यून सेल और मेनोपॉज के बाद हड्डियों के कमजोर होने के बीच एक गहरा संबंध देखने को मिला है। मेनोपॉज के बाद महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस की संभावना अधिक होती है। एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर तेजी से गिरता है। जिसके चलते महिलाओं में यह समस्या ज्यादा है। अध्ययन के अनुसार आंतों में मिलने वाले टी सेल से हड्डियों को टूटने से बचाया जा सकता है। महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर घटता है तो इन इम्यून सेल का संतुलन बिगड़ जाता है। जिस कारण शरीर में सूजन बढ़ने और हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। एस्ट्रोजन की कमी की स्थिति में ट्रैग्स (टी सेल) का उपसमूह जो सामान्यत: सुरक्षा प्रदान करता है वह अपना स्वरूप बदलकर टीएच 17 सेल में परिवर्तित हो सकता है। यह टीएच 17 सेल हड्डियों के नुकसान को बढ़ावा देती है।

दिल्ली और उत्तर भारत के एयरपोर्ट पर घने धुंध के कारण उड़ानों में रुकावट
इंडिगो एयरलाइन ने बताया कि घने कोहरे और कम दृश्यता (मिनिमम से कम) के कारण दिल्ली और उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट पर उड़ानों के संचालन पर असर पड़ा है। एयरलाइन ने कहा कि यह स्थिति हमारे नियंत्रण से बाहर है, लेकिन उनकी टीम हवाई अड्डे के साथ लगातार संपर्क में रहकर सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार स्थिति पर नजर रख रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed