{"_id":"693fbe0f9683c092c604e640","slug":"if-cong-truly-believed-in-vote-chori-it-should-set-precedent-by-quitting-power-in-telangana-sanjay-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"BJP: 'तेलंगाना में सत्ता छोड़कर मिसाल कायम करें', वोट चोरी के आरोपों को लेकर भाजपा नेता का कांग्रेस पर पलटवार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BJP: 'तेलंगाना में सत्ता छोड़कर मिसाल कायम करें', वोट चोरी के आरोपों को लेकर भाजपा नेता का कांग्रेस पर पलटवार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: निर्मल कांत
Updated Mon, 15 Dec 2025 01:22 PM IST
सार
BJP: भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री बी. संजय कुमार ने कांग्रेस के कथित वोट चोरी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि उसे कर्नाटक और तेलंगाना में सरकार छोड़कर मिसाल कायम करनी चाहिए, क्योंकि वहां की भी सरकारें इसी चुनाव आयोग के तहत बनी हैं।
विज्ञापन
भाजपा नेता बी. संजय कुमार।
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय मंत्री बी. संजय कुमार ने सोमवार को कांग्रेस के कथित 'वोट चोरी' के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तेलंगाना और कर्नाटक में सत्ता छोड़कर मिसाल कायम करनी चाहिए, क्योंकि दोनों दक्षिणी राज्यों की सरकारें उसी चुनाव आयोग के तहत बनी थीं।
संजय कुमार ने एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को हराने के लिए 'सत्य' का आह्वान करते हुए (कांग्रेस नेता) राहुल गांधी ने अपना पूरा 'असत्य' पर आधारित तर्क दिया, जिसने देश को गुमराह किया। भाजपा नेता ने आगे कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने उर्जा को 'शक्ति' के रूप में वर्णित किया, जो सभ्य भाषा में कहा है, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे केवल सत्ता के रूप में देखा।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद मोकिम ने सोनिया गांधी से की थी राहुल-खरगे की शिकायत, अब उलटी पड़ी चाल; पार्टी ने बाहर निकाला
उन्होंने कहा, सभ्यतागत संदर्भ को राजनीतिक विवाद में बदलना दिखाता है कि उनकी भारत की संस्कृति की भाषा और विज्ञान की बुनियादी समझ कितनी कमजोर है। प्रधानमंत्री मोदी के पुराने बयान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग 'शक्ति' पर हमला करने की कोशिश करते हैं, आखिरकार वे खुद को ही नुकसान पहुंचाते हैं। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिंदू धर्म को 'त्वरित ब्रीफिंग' से नहीं सीखा जाता और शक्ति किसी 'गद्दी' (सिंहासन) के समान नहीं है।
ये भी पढ़ें: पीयूष गोयल का दावा: मुंबई की 1000 एकड़ जमीन पर 50 हजार घर बनेंगे, AAI रडार दहिसर से गोराई शिफ्ट करने का फैसला
उन्होंने कहा, अगर कांग्रेस वाकई मानती है कि चतुनाव में धांधली हुई है, तो उसे तेलंगाना और कर्नाटक में सत्ता छोड़कर मिसाल कायम करनी चाहिए। ये दोनों सरकारें उसी चुनाव आयोग, उसी मतदाता सूची और उसी संविधान के तहत बनी हैं। आप जीतने पर लोकतंत्र का जश्न नहीं मना सकते और हारने पर वोट चोरी का रोना नहीं रो सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पहले गलत तरीके से डर फैलाया कि आरक्षण समाप्त हो जाएगा और अब यह एक और झूठ फैला रही है कि मतदाता सत्यापन से आधार, राशन कार्ड, जमीन या संपत्ति चली जाएगी। यह जानबूझकर डराने वाली राजनीति है।
Trending Videos
संजय कुमार ने एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को हराने के लिए 'सत्य' का आह्वान करते हुए (कांग्रेस नेता) राहुल गांधी ने अपना पूरा 'असत्य' पर आधारित तर्क दिया, जिसने देश को गुमराह किया। भाजपा नेता ने आगे कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने उर्जा को 'शक्ति' के रूप में वर्णित किया, जो सभ्य भाषा में कहा है, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे केवल सत्ता के रूप में देखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: मोहम्मद मोकिम ने सोनिया गांधी से की थी राहुल-खरगे की शिकायत, अब उलटी पड़ी चाल; पार्टी ने बाहर निकाला
उन्होंने कहा, सभ्यतागत संदर्भ को राजनीतिक विवाद में बदलना दिखाता है कि उनकी भारत की संस्कृति की भाषा और विज्ञान की बुनियादी समझ कितनी कमजोर है। प्रधानमंत्री मोदी के पुराने बयान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग 'शक्ति' पर हमला करने की कोशिश करते हैं, आखिरकार वे खुद को ही नुकसान पहुंचाते हैं। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिंदू धर्म को 'त्वरित ब्रीफिंग' से नहीं सीखा जाता और शक्ति किसी 'गद्दी' (सिंहासन) के समान नहीं है।
ये भी पढ़ें: पीयूष गोयल का दावा: मुंबई की 1000 एकड़ जमीन पर 50 हजार घर बनेंगे, AAI रडार दहिसर से गोराई शिफ्ट करने का फैसला
उन्होंने कहा, अगर कांग्रेस वाकई मानती है कि चतुनाव में धांधली हुई है, तो उसे तेलंगाना और कर्नाटक में सत्ता छोड़कर मिसाल कायम करनी चाहिए। ये दोनों सरकारें उसी चुनाव आयोग, उसी मतदाता सूची और उसी संविधान के तहत बनी हैं। आप जीतने पर लोकतंत्र का जश्न नहीं मना सकते और हारने पर वोट चोरी का रोना नहीं रो सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पहले गलत तरीके से डर फैलाया कि आरक्षण समाप्त हो जाएगा और अब यह एक और झूठ फैला रही है कि मतदाता सत्यापन से आधार, राशन कार्ड, जमीन या संपत्ति चली जाएगी। यह जानबूझकर डराने वाली राजनीति है।