सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Delhi air pollution grap 4 singapore high commission issue advisory for nationals

दिल्ली-NCR में सांसों पर संकट: सिंगापुर के उच्चायोग ने जारी की एडवाइजरी, अपने नागरिकों से कहा- घर के अंदर रहें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 15 Dec 2025 03:13 PM IST
सार

दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता अत्यंत गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी स्थित सिंगापुर के उच्चायोग ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी की है और उन्हें घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है। 

विज्ञापन
Delhi air pollution grap 4 singapore high commission issue advisory for nationals
दिल्ली में वायु प्रदूषण - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली में सांसों पर संकट बना हुआ है। यहां सोमवार को भी वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी रही। इसके चलते सिंगापुर के उच्चायोग ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रह रहे अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी की। उच्चायोग ने उन्हें घरों के अंदर रहने और बाहर निकलते समय मास्क पहनने की सलाह दी। 
Trending Videos

 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के 'समीर' एप के मुताबिक, दोपहर दो बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 437 दर्ज किया गया। राजधानी के सभी वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों पर एक्यूआई 400 या उससे अधिक दर्ज किया गया।  
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR की हवा जहरीली: गैस चैंबर बनी राजधानी, एनसीआर में भी बिगड़े हालात; कई इलाकों में 500 पहुंचा

सिंगापुर के उच्चायोग ने अपनी एडवाइजरी में क्या कहा?
सिंगापुर के उच्चायोग ने अपने आधिकारिक एक्स खाते पर जारी एडवाइजरी में कहा कि 13 दिसंबर 2025 को भारतीय केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) का सबसे ऊंचा स्तर यानी स्तर-4 लागू किया। ग्रैप स्तर-4 के तहत निर्माण और औद्योगिक गतिविधियों पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाते हैं और स्कूलों व दफ्तरों को हाइब्रिड मोड में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
 

उच्चायोग ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों, खासकर बच्चों और सांस या हृदय संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों को घर के अंदर रहने और बाहर निकलने पर मास्क पहनने की सलाह दी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सिंगापुर उच्चायोग ने दिल्ली-एनसीआर में रह रहे सिंगापुर नागरिकों से इस सलाह का पालन करने का आग्रह किया है।

एडवाइजरी में यह भी कहा गया कि कम दृश्यता के कारण दिल्ली-एनसीआर से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और कई एयरलाइनों ने भी चेतावनी जारी की है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइनों से ताजा जानकारी लेते रहें। उच्चायोग ने यह भी बताया कि अगर दिल्ली-एनसीआर में रह रहे सिंगापुर नागरिकों को किसी प्रकार की कांसुलर मदद की जरूरत हो तो उनके लिए संपर्क नंबर उपलब्ध कराया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण से जुड़ी याचिका पर 17 दिसंबर की सुनवाई करेगी शीर्ष कोर्ट

खराब वायु गुणवत्ता के कारण उड़ानों पर पड़ा असर
लगातार तीसरे दिन 'गंभीर' वायु गुणवत्ता और घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजधानी में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानों पर असर पड़ा। अब तक दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 400 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है। 61 उड़ानें रद्द की गई हैं और पांच उड़ानों का मार्ग बदला गया है। सीपीसीबी के मुताबिक, एक्यूआई 101 से 200 के बीच होने पर हवा 'मध्यम', 201 से 300 के बीच खराब और 201 से 400 के बीच बहुत खराब मानी जाती है। 400 से ऊपर का एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में आता है। 450 या उससे अधिक एक्यूआई को 'अत्यंत गंभीर' श्रेणी माना जाता है। जबकि 500 का स्तर 'बेहद खतरनाक' माना जाता है। 


दिल्ली हवाई अड्डे ने जारी किया अपडेट
दिल्ली हवाई अड्डे ने दोपहर दो बजे उड़ान संचालन को लेकर अपडेट जारी करते हुए कहा कि रनवे पर दृश्यता में सुधार हुआ है और उड़ानें धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। हालांकि, हवाई अड्डे ने यह भी कहा कि कुछ उड़ानों के प्रस्थान और आगमन पर अब भी असर पड़ सकता है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे ताजा जानकारी के लिए अपनी एयरलाइनों के संपर्क में रहें। साथ ही कहा गया कि यात्रियों की असुविधा कम करने के लिए सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।




 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed